दरभंगा: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बुधवार को दरभंगा और मधुबनी क्षेत्र में बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा करने पहुंते थे. इस दौरान में दरभंगा में पत्रकारों से बात करते हुए नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में राक्षस राज चल रहा है. लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह समाप्त हो गया है. बिहार पुलिस का काम 'अपराधी बचाओ अपराधी बढ़ाओ' बन गया है. पीड़ित परिवारों को पीटना और मरवाना ही काम रह गया है. सरकार अपराधियों को संरक्षण देने का काम कर रही है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि राजद नेता जमाल अतहर रूमी की मौत लापरवाही से हुई है. उन्होंने कहा कि जब एक समाजसेवी के साथ ऐसा हो सकता है, तो सहज अनुमान लगाया जा सकता है, तो आम लोगों के साथ क्या होता होगा? उन्होंने इस मामले को पूरी तरह संदिग्ध बताते हुए इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस कांड में किसी प्रभावशाली व्यक्ति का हाथ अवश्य है, जिससे इनकार नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि राजद नेता की मौत के बाद आनन-फानन में उनके बॉडी को दफना दिया गया. पोस्टमार्टम नहीं हुआ और न ही मृतक के परिवार को मृत्यु प्रमाण पत्र सौंपा गया.
बिहार में चल रहा है राक्षस राज: तेजस्वी यादव - नीतीश कुमार
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बुधवार को दरभंगा पहंचे. इस दौरान उन्होंने राजद नेता जमाल अतहर रूमी की मौत मामले पर सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में राक्षस राज चल रहा है.
दरभंगा: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बुधवार को दरभंगा और मधुबनी क्षेत्र में बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा करने पहुंते थे. इस दौरान में दरभंगा में पत्रकारों से बात करते हुए नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में राक्षस राज चल रहा है. लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह समाप्त हो गया है. बिहार पुलिस का काम 'अपराधी बचाओ अपराधी बढ़ाओ' बन गया है. पीड़ित परिवारों को पीटना और मरवाना ही काम रह गया है. सरकार अपराधियों को संरक्षण देने का काम कर रही है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि राजद नेता जमाल अतहर रूमी की मौत लापरवाही से हुई है. उन्होंने कहा कि जब एक समाजसेवी के साथ ऐसा हो सकता है, तो सहज अनुमान लगाया जा सकता है, तो आम लोगों के साथ क्या होता होगा? उन्होंने इस मामले को पूरी तरह संदिग्ध बताते हुए इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस कांड में किसी प्रभावशाली व्यक्ति का हाथ अवश्य है, जिससे इनकार नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि राजद नेता की मौत के बाद आनन-फानन में उनके बॉडी को दफना दिया गया. पोस्टमार्टम नहीं हुआ और न ही मृतक के परिवार को मृत्यु प्रमाण पत्र सौंपा गया.