ETV Bharat / city

दरभंगा: छात्रसंघ चुनाव को लेकर छात्रों ने LNMU में किया प्रदर्शन - lnmu में प्रदर्शन

11 अक्टूबर को नामांकन की तिथि घोषित की गई है. छुट्टियों के दौरान नामांकन के लिए मजिस्ट्रेट से एफिडेविट बनवाने में भी दिक्कत होगी. उस समय समस्तीपुर लोकसभा उपचुनाव होने की वजह से भी परेशानी होगी.

छात्र
author img

By

Published : Sep 26, 2019, 10:57 PM IST

दरभंगा: एलएनएमयू में छात्र संघ चुनाव की तिथि आगे बढ़ाने की मांग को लेकर छात्र संगठनों ने विवि मुख्यालय में प्रदर्शन किया. इसमें आइसा, एआईएसएफ, एआईडीएसओ, एसएफआई, एनएसयूआई, छात्र राजद और एमएसयू के छात्र शामिल हुए. छात्रों का आरोप है कि विवि जल्दबाजी में किसी तरह चुनाव निबटाना चाहता है. इसलिए दुर्गापूजा और दीपावली के दौरान छात्र संघ चुनाव की तिथि निर्धारित की गई है.

दरभंगा
प्रदर्शन करते छात्र

छात्रों की परेशानियां
दरअसल, विवि ने छात्र संघ चुनाव की घोषणा कर चुनाव की तिथि जारी किया है. पहले चरण का चुनाव 18 अक्टूबर और दूसरे चरण का चुनाव 19 नवंबर को होना है. छात्रों की मानें तो त्योहारों के दौरान कैंपस बंद रहेंगे. इस वजह से अधिकतर छात्र चुनाव में शामिल नहीं हो सकेंगे. वहीं, छात्र नेताओं को प्रचार का भी समय नहीं मिल सकेगा. 11 अक्टूबर को नामांकन की भी तिथि घोषित की गई है. छुट्टियों के दौरान नामांकन के लिए मजिस्ट्रेट से एफिडेविट बनवाने में भी दिक्कत होगी. उस समय समस्तीपुर लोकसभा उपचुनाव होने की वजह से भी परेशानी होगी.

छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्रों का प्रदर्शन

कुलपति ने किया मजबूर
विवि में पिछले 2 साल से छात्र संघ चुनाव हो रहे हैं. कैंपस में चुनाव को लेकर विवि की ओर से कोई जागरूकता कार्यक्रम नहीं चलाया जाता है. इसकी वजह से हर साल वोटिंग प्रतिशत घटता जा रहा है. वहीं, इस साल जब दिनांक को लेकर छात्र संगठनों ने कुलपति को एक ज्ञापन सौंप कर वार्ता का अनुरोध किया था, तो कुलपति ने उनकी बात नहीं सुनी. इसी को लेकर छात्र संगठनों ने मिलकर आंदोलन कर दिया. उनका कहना है कि जबतक उनकी मांगें पूरी नहीं होती है, तबतक आंदोलन जारी रहेगा.

दरभंगा: एलएनएमयू में छात्र संघ चुनाव की तिथि आगे बढ़ाने की मांग को लेकर छात्र संगठनों ने विवि मुख्यालय में प्रदर्शन किया. इसमें आइसा, एआईएसएफ, एआईडीएसओ, एसएफआई, एनएसयूआई, छात्र राजद और एमएसयू के छात्र शामिल हुए. छात्रों का आरोप है कि विवि जल्दबाजी में किसी तरह चुनाव निबटाना चाहता है. इसलिए दुर्गापूजा और दीपावली के दौरान छात्र संघ चुनाव की तिथि निर्धारित की गई है.

दरभंगा
प्रदर्शन करते छात्र

छात्रों की परेशानियां
दरअसल, विवि ने छात्र संघ चुनाव की घोषणा कर चुनाव की तिथि जारी किया है. पहले चरण का चुनाव 18 अक्टूबर और दूसरे चरण का चुनाव 19 नवंबर को होना है. छात्रों की मानें तो त्योहारों के दौरान कैंपस बंद रहेंगे. इस वजह से अधिकतर छात्र चुनाव में शामिल नहीं हो सकेंगे. वहीं, छात्र नेताओं को प्रचार का भी समय नहीं मिल सकेगा. 11 अक्टूबर को नामांकन की भी तिथि घोषित की गई है. छुट्टियों के दौरान नामांकन के लिए मजिस्ट्रेट से एफिडेविट बनवाने में भी दिक्कत होगी. उस समय समस्तीपुर लोकसभा उपचुनाव होने की वजह से भी परेशानी होगी.

छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्रों का प्रदर्शन

कुलपति ने किया मजबूर
विवि में पिछले 2 साल से छात्र संघ चुनाव हो रहे हैं. कैंपस में चुनाव को लेकर विवि की ओर से कोई जागरूकता कार्यक्रम नहीं चलाया जाता है. इसकी वजह से हर साल वोटिंग प्रतिशत घटता जा रहा है. वहीं, इस साल जब दिनांक को लेकर छात्र संगठनों ने कुलपति को एक ज्ञापन सौंप कर वार्ता का अनुरोध किया था, तो कुलपति ने उनकी बात नहीं सुनी. इसी को लेकर छात्र संगठनों ने मिलकर आंदोलन कर दिया. उनका कहना है कि जबतक उनकी मांगें पूरी नहीं होती है, तबतक आंदोलन जारी रहेगा.

Intro:दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विवि में 18 अक्टूबर और 19 नवंबर को घोषित छात्र संघ चुनाव की तिथि आगे बढ़ाने की मांग को लेकर छात्र संगठनों ने विवि मुख्यालय में प्रदर्शन किया। इसमें आइसा, एआईएसएफ, एआईडीएसओ, एसएफआई, एनएसयूआई, छात्र राजद और एमएसयू के छात्र शामिल हुए। छात्रों का आरोप है कि विवि जल्दीबाज़ी में किसी तरह चुनाव निबटाना चाहता है। इसलिए दुर्गापूजा और दीपावली के दौरान छात्र संघ चुनाव की तिथि निर्धारित की गई है।


Body:आइसा के राज्य सह सचिव संदीप चौधरी ने कहा कि त्योहारों के दौरान कैंपस बंद रहेंगे। इस वजह से न तो प्रचार का समय मिलेगा और न ही अधिकतर छात्र चुनाव में शामिल हो सकेंगे। 11 अक्टूबर को नामांकन की तिथि घोषित है। छुट्टियों के दौरान नामांकन के लिए मजिस्ट्रेट से एफीडेविट बनवनाने में भी दिक्कत होगी। समस्तीपुर लोकसभा उपचुनाव होने की वजह से भी परेशानी आएगी। उन्होंने कहा कि छात्र संगठनों की ओर से कुलपति को एक ज्ञापन सौंप कर वार्ता का अनुरोध किया गया था, लेकिन कुलपति ने उनकी बात नहीं सुनी। उन्होंने कहा कि जबतक उनकी मांगें नहीं मानी जाती हैं तब तक आंदोलन जारी रहेगा।


Conclusion:बता दें कि विवि में पिछले दो साल से छात्र संघ चुनाव हो रहे हैं। कैंपस में चुनाव को लेकर कोई जागरूकता कार्यक्रम विवि की ओर से नहीं चलाया जाता है जिससे छात्रों की चुनावों के प्रति रुचि बढ़े। इसकी वजह से हर साल वोटिंग प्रतिशत घटता जा रहा है।

बाइट 1- संदीप चौधरी, राज्य सह सचिव, आइसा

विजय कुमार श्रीवास्तव
ई टीवी भारत
दरभंगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.