दरभंगाः युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार विधान परिषद के सदस्य कारी सोहेब (RJD MLC Qari Sohaib) बुधवार को दरभंगा दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और उनकी नीतियों पर हमला बोला (Attacked On Modi Government Policy) और बिहार में महागठबंधन की सरकार की नीतियों का जमकर तारीफ की. कारी सोहेब ने कहा कि राज्य में नई सरकार बनने से बेरोजगारों में सबसे ज्यादा खुशी है. कारी सोहेब ने कहा कि तेजस्वी यादव जब से डिप्टी सीएम बने हैं, नौजवानों और बेरोजगारों में खुशी है. हमारे नेता ने बार-बार कहा है कि थोड़ा धैर्य रखिए, सब लोगों का इंसाफ होगा और उनका अधिकार मिलेगा. युवाओं पर लाठी चली तो तेजस्वी यादव ने तुरंत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मामले में बात की. इसके बाद डीएम जांच कमेटी का गठन किया. जो भी पदाधिकारी लाठी चलाने में दोषी होंगे, उन पर कार्रवाई होगी. युवाओं के दर्द को तेजस्वी यादव से ज्यादा कोई नहीं समझता है और वे युवाओं के आइकन हैं.
पढ़ें-तेलंगाना CM ने की लालू यादव से मुलाकात, राबड़ी आवास में KCR का गर्मजोशी से स्वागत
"बिहार के युवाओं को दो करोड़ सालाना रोजगार का वादा करके सत्ता में आये. सभी के खाते में 15-15 लाख रुपए आने का वादा करके चुनाव जीते. बिहार विधानसभा चुनाव में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 19 लाख लोगों को रोजगार देने का वादा किया था. लेकिन तमाम बातें जुमला साबित हुआ. रोजगार तो लोगों को नहीं मिला लेकिन करोड़ों लोग बेरोजगार हो गए."- कारी सोहेब, प्रदेश अध्यक्ष सह एमएलसी
धैर्य रखिए युवाओं की उम्मीदें पूरी होंगीः युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष कारी सोहेब ने कहा कि बिहार ही नहीं देश के युवा तेजस्वी यादव के तरफ उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे हैं और युवाओं के उम्मीदों को पूरा सिर्फ तेजस्वी यादव ही करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली हमारी सरकार में युवाओं की उम्मीदें पूरी होंगी. बस आप धैर्य रखिए.
धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाना चाहती है भाजपाः केंद्र सरकार पूरे बिहार में सीबीआई और ईडी की दुरुपयोग करके राज्य के विकास में बाधा डाल रही है. चूंकि भारतीय जनता पार्टी देश की एकमात्र पार्टी है जो देश का विकास नहीं चाहती है. वह विनाश चाहती है. तमाम लोगों को आपस में लड़ाना चाहती है. धर्म के नाम पर एक दूसरे से लड़ाई करवाना चाहती है. वे नफरत के पुजारी हैं.
पढ़ें-मेरे खिलाफ राजनीतिक साजिश, हम डरने वाले नहीं हैं, बोले तेजस्वी