दरभंगा: बिहार के लोग उपराष्ट्रपति नहीं राज्य के नेता को प्रधानमंत्री बनते देखना चाहते हैं. चाहे कोई भी हो. सीएम नीतीश कुमार के उप राष्ट्रपति बनने या राज्य सभा जाना (Nitish Kumar As Vice President Candidate), यह कोई मुद्दा नहीं. नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनना चाहिए. बिहार के लोग उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. मेरी राय में आज के समय में भी नीतीश कुमार इतने कमजोर नहीं हुए हैं कि बीजेपी जो चाहेगी वह करेगी, उन्हें जहां चाहेगी वहां भेज देगी. नीतीश कुमार के राज्य सभा जाना या नहीं जाना कोई सवाल ही नहीं है. जो व्यक्ति 16 साल सीएम, 5 बार लोकसभा के सदस्य और केंद्रीय मंत्री रहे हों. उनके लिए राज्यसभा क्या है. ये बातें जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव उर्फ राजेश रंजन (Pappu Yadav Statement On CM Nitish Kumar) ने दरभंगा में शक्रवार को कही.
पढ़ें- CM पद छोड़ नीतीश ने क्यों की राज्यसभा जाने की बात.. क्या BJP के दबाव में बदल रहा है मन?
बहादुरपुर थाना प्रभारी के निलंबन और संपत्ति जांच की मांगः जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने दरभंगा में अपराधियों की लूट का शिकार होकर मारे गए एक निजी कंपनी के कैशियर जटाशंकर चौधरी के परिजनों से मुलाकात की. पप्पू यादव ने परिजनों को ढांढस बंधाया और उन्हें हर संभव सहायता देने की घोषणा की. कैशियर जटाशंकर चौधरी के परिवार से मिलने के बाद जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि मामले में बहादुरपुर थाना प्रभारी की भूमिका संदिग्ध है. पुलिस विभाग को थाना प्रभारी को निलंबित कर दरभंगा से तबादला करना चाहिए. साथ ही बहादुरपुर थाना प्रभारी की संपत्ति की जांच होनी चाहिए.
दरभंगा बारूद के ढेर पर हैः पप्पू यादव ने आगे कहा कि दरभंगा में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. दरभंगा बारूद के ढेर पर बैठा है. यहां के नेताओं की सांठगांठ से अपराधी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि क्या वजह है कि अपराधियों की गोलियों का शिकार होकर जटाशंकर चौधरी डेढ़ घंटे तक सड़क पर तड़पते रहे और दो थानों की पुलिस ने अपने-अपने थाना क्षेत्र नहीं होने की बात कह कर पल्ला झाड़ लिया. पप्पू यादव ने आगे कहा कि इस लूट और हत्या कांड में अमेजन कंपनी की भूमिका की भी जांच होनी चाहिए.
पढ़ें- शराबबंदी संशोधन विधेयक पर पप्पू यादव का तंज, बोले- 'सरकार मान गई कि बिहार में मौजूद है शराब'
पढ़ें- दरभंगा में कैशियर की गोली मारकर हत्या, 12 लाख रुपये से भरा बैग लूटकर हुए फरार
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP