दरभंगा: जाप प्रमुख पप्पू यादव (JAP Chief Pappu Yadav) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सीएम राजा राममोहन राय बनकर बेशक समाज सुधार अभियान पर जाएं, लेकिन इसका कोई फायदा होने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए नीतीश कुमार को बीजेपी का साथ छोड़कर कांग्रेस से हाथ मिला लेना चाहिए, क्योंकि बीजेपी कभी भी बिहार को स्पेशल स्टेटस नहीं देगी.
ये भी पढ़ें: मांझी को मिला पप्पू यादव का साथ, कहा- 'शराब माफिया और नेता नहीं सिर्फ गरीब जाते हैं जेल'
पप्पू यादव ने कहा कि वे चाहते हैं कि विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर नीतीश कुमार बीजेपी का साथ छोड़कर कांग्रेस के साथ आएं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बेशक किसी दूसरे दल का समर्थन लेंना चाहें तो ले सकते हैं, इससे उन्हें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन बीजेपी का साथ छोड़ें क्योंकि बीजेपी के साथ विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल सकता है.
पप्पू ने कहा कि वे 27 दिसंबर से लगातार बिहार में आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि जब तक बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग (Demand to Give Special Status to Bihar) और किसानों के लिए एमएसपी कानून की मांग पूरी नहीं हो जाती है, तब तक वे इन मुद्दों पर आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे.
ये भी पढ़ें: पप्पू यादव के ट्वीट पर JDU का पलटवार, कहा-'उनको हो गया है माउथ डायरिया, कुछ भी चाहिए बोलने के लिए'
जन अधिकार पार्टी (Jan Adhikar Party) के अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के समाज सुधार अभियान का कोई फायदा नहीं होने वाला है, क्योंकि राज्य में गरीबी सबसे बड़ा मुद्दा है, लेकिन यहां के लोग ताश खेलने में लगे रहते हैं. बिहार में जाति की राजनीति होती है. लोग एक-दूसरे को गाली देते हैं तो कोई किसी की जीभ काट लेने की बात करता है. बिहार को इन्हीं सब चीजों से फुर्सत नहीं है.
पप्पू ने सवाल उठाया कि शराब के अवैध धंधे में कोई नेता या बड़ा अधिकारी अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं हुआ. चौकीदार को सस्पेंड करेंगे तो शराब की सूचना कौन देगा.उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ललकारते हुए कहा कि समाज सुधार करिए, लेकिन पहले गरीबी खत्म करिए. सब को रोजगार दीजिए. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अच्छा काम कर रहे हैं, मैं उनके साथ हूं लेकिन प्राथमिकता विशेष राज्य, एमएसपी, रोजगार और क्राइम कंट्रोल को दीजिए.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP