दरभंगा: बिहार में PFI मामले में NIA की टीम दूसरी बार दरभंगा पहुंच गई (NIA reached Darbhanga regarding PFI case) है. यहां वह लहेरियासराय थाना क्षेत्र के राजटोली भिगो तथा सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के शंकरपुर में अपनी करवाई कर रही है. NIA की एक टीम लहेरियासराय थाना क्षेत्र के राजटोली भिगो मुहल्ला स्थित दानिश लॉज में करवाई कर रही है. वहीं दूसरी टीम सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के शंकरपुर में मो. मुस्तकीम के घर पर छापेमारी कर रही है।
पढ़ें-Phulwarisharif Terror Module: बिहार के छह शहरों के 13 ठिकानों पर NIA का छापा
दरभंगा में दो ठिकानों पर NIA की रेड : आज पेशे से वकील नूरुद्दीन जंगी से पुछताक्ष के बाद NIA लहेरियासराय थाना क्षेत्र के राजटोली भिगो मुहल्ला स्थित दानिश लॉज में करवाई कर रही है. सूत्रों की माने तो जंगी इसी लॉज में आकर घंटो लोगो से मिलता था. वहीं सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव में NIA की टीम मो. जाकिर के पुत्र मुस्तकीम के मां, पिता जी एवं भाई से पूछताछ कर रही है. इससे एक माह पूर्व भी NIA की टीम जंगी के परिवार और मुस्तकीम तथा उसी गांव के सनाउल्लाह उर्फ आकिब के परिवार वालों से पुछताक्ष कर चुकी है.
26 लोगों पर नामजद FIR दर्ज: बता दें कि 11 जुलाई को पटना के फुलवारी शरीफ में दो संदिग्ध आतंकवादियों के पकड़े जाने के बाद यह मामला प्रकाश में आया और पटना पुलिस के द्वारा इस मामले में 26 लोगों पर नामजद FIR दर्ज की गई. इसमें दरभंगा जिले से 3 संदिग्धों के नाम शामिल हैं. जिसमें एक दरभंगा के उर्दू बाजार के शेर मोहम्मद गली का रहने वाला पेशे से वकील नूरुद्दीन जंगी है. जिन्हें पटना पुलिस के इनपुट पर उत्तर प्रदेश एटीएस ने लखनऊ से पकड़ लिया है. वहीं सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी मो. जाकिर के पुत्र मुस्तकीम और उसी गांव के सनाउल्लाह उर्फ आकिब अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
आज इनके ठिकानों पर चल रही एनआईए की छापेमारीः
1. इम्तियाज दाऊद, मिल्लत कॉलोनी फुलवारीशरीफ पटना
2. महबूब आलम, नूर मस्जिद शरीफ कॉलोनी पटना
3.खलीकुल जमा, गोनपूरा फुलवारीशरीफ
4. मोहम्मद अमीन आलम, गोनपुरा, फुलवारीशरीफ
5. मजहर उल इस्लाम उर्फ मजहर इमाम, मुजफ्फरपुर
6. परवेज आलम उर्फ अरशद अली, छपरा
7.एहसान परवेज उर्फ़ अहसान, अररिया
ये भी पढ़ें- NIA के IG पहुंचे पटना, PFI और गजवा-ए-हिन्द केस की जांच तेज