ETV Bharat / city

खुशखबरीः दरभंगा एयरपोर्ट पर बन रहा है 1400 यात्री क्षमता वाला टर्मिनल, फ्लाईओवर का निर्माण भी शुरू

दरभंगा एयरपोर्ट पर नया टर्मिनल बनाया जा रहा है. यह 1400 यात्रियों की क्षमता वाला टर्मिनल होगा. सड़क से सीधे वहां तक पहुंचने के लिए एक फ्लाई ओवर का भी निर्माण किया जा रहा है. पढ़ें रिपोर्ट...

दरभंगा एयरपोर्ट
दरभंगा एयरपोर्ट
author img

By

Published : Jan 8, 2022, 5:21 PM IST

दरभंगाः उत्तर बिहार से हवाई सफर करनेवाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. नए साल में दरभंगा एयरपोर्ट का बहुप्रतीक्षित विकास शुरू हो गया है. दरभंगा एयरपोर्ट पर नया टर्मिनल (New Terminal Construction in Darbhanga Airport) बन रहा है. यह 1400 यात्रियों की क्षमता वाला टर्मिनल भवन होगा. साथ ही यात्रियों को सड़क से सीधे टर्मिनल तक आने-जाने के लिए एक फ्लाई ओवर भी बन रहा है. इसके बनने के बाद संवेदनशील माने जानेवाले एयरफोर्स के गेट से यात्रियों की एंट्री का झंझट भी खत्म हो जाएगा.

यह भी पढ़ें- खुशखबरी: अगले साल तक बन जाएगा नया टर्मिनल भवन, ओवरब्रिज के रास्ते सीधे दरभंगा एयरपोर्ट पहुंच सकेंगे यात्री

जानकारी दें कि एनएच 527 बी से एक नया प्रवेश द्वार बनाया जा रहा है. इसके अलावा पार्किंग स्थल भी बन रहा है, जिससे वाहनों की पार्किंग की असुविधा भी खत्म हो जाएगी. दरभंगा एयरपोर्ट के निदेशक मनीष कुमार ने बताया कि, 'एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ने वायुसेना से 2.4 एकड़ जमीन मांगी है. इसी जमीन पर 1400 यात्रियों की क्षमता वाला नया अस्थायी टर्मिनल बन रहा है. साथ ही यात्रियों की एंट्री के लिए एनएच 527बी पर एक नए गेट का निर्माण हो रहा है. इस गेट से टर्मिनल को जोड़ने के लिए एयरपोर्ट पर एक फ्लाई ओवर बनाया जा रहा है, जिससे यात्री सीधे टर्मिनल पर पहुंच सकेंगे. इसके बन जाने के बाद एयरफोर्स के संवेदनशील गेट से यात्रियों की एंट्री बंद हो जाएगी.'

दरभंगा एयरपोर्ट पर बन रहा 1400 यात्री क्षमता वाला टर्मिनल

उन्होंने कहा कि इस एयरपोर्ट पर पार्किंग की सबसे बड़ी समस्या है. इस समस्या के समाधान के लिए एयरफोर्स से मिली 2.4 एकड़ जमीन पर ही एक पार्किंग स्थल भी बनाया जाएगा. नए साल में दरभंगा एयरपोर्ट का तेज विकास होगा. गौरतलब है कि दरभंगा एयरपोर्ट से हवाई सेवा 8 नवंबर 2020 से शुरू हुई थी. शुरू में यहां से स्पाइसजेट ने दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू के लिए सीधी उड़ान शुरू की थी. बाद में यहां से इंडिगो ने भी दो उड़ानें शुरू की. फिलहाल यहां से एक दिन में 16 विमान उड़ान भरते हैं. यहां से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, इलाहाबाद और कोलकाता के लिए फ्लाइट संचालित होती हैं. अब यहां से एयर इंडिया और गो एयर की फ्लाइट भी शुरू होने की प्रक्रिया चल रही है.

इस एयरपोर्ट ने एक साल के भीतर ही रिकॉर्ड सवा पांच लाख से ज्यादा यात्रियों को सेवा दी है. उड़ान योजना के तहत संचालित देश के 63 एयरपोर्ट में इसने पहला स्थान बना लिया. इतना ही नहीं इसने देश के कई बड़े कॉमर्शियल एयरपोर्ट जैसे रायपुर, जबलपुर, रांची और भुवनेश्वर को यात्रियों की संख्या के मामले में पीछे छोड़ दिया. वर्ष 2021 के आखिर में इस एयरपोर्ट को एनएच 57 से सटे 78 एकड़ जमीन दी गई, जिस पर स्थायी टर्मिनल भवन बनेगा और रनवे का विस्तार होगा ताकि भविष्य में इसे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रूप में विकसित किया जा सके.

यह भी पढ़ें- दरभंगा एयरपोर्ट पर अब कोहरे की वजह से फ्लाइट नहीं होगी रद्द, अंतिम चरण में एरोड्रम ग्राउंड लाइटिंग का काम

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

दरभंगाः उत्तर बिहार से हवाई सफर करनेवाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. नए साल में दरभंगा एयरपोर्ट का बहुप्रतीक्षित विकास शुरू हो गया है. दरभंगा एयरपोर्ट पर नया टर्मिनल (New Terminal Construction in Darbhanga Airport) बन रहा है. यह 1400 यात्रियों की क्षमता वाला टर्मिनल भवन होगा. साथ ही यात्रियों को सड़क से सीधे टर्मिनल तक आने-जाने के लिए एक फ्लाई ओवर भी बन रहा है. इसके बनने के बाद संवेदनशील माने जानेवाले एयरफोर्स के गेट से यात्रियों की एंट्री का झंझट भी खत्म हो जाएगा.

यह भी पढ़ें- खुशखबरी: अगले साल तक बन जाएगा नया टर्मिनल भवन, ओवरब्रिज के रास्ते सीधे दरभंगा एयरपोर्ट पहुंच सकेंगे यात्री

जानकारी दें कि एनएच 527 बी से एक नया प्रवेश द्वार बनाया जा रहा है. इसके अलावा पार्किंग स्थल भी बन रहा है, जिससे वाहनों की पार्किंग की असुविधा भी खत्म हो जाएगी. दरभंगा एयरपोर्ट के निदेशक मनीष कुमार ने बताया कि, 'एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ने वायुसेना से 2.4 एकड़ जमीन मांगी है. इसी जमीन पर 1400 यात्रियों की क्षमता वाला नया अस्थायी टर्मिनल बन रहा है. साथ ही यात्रियों की एंट्री के लिए एनएच 527बी पर एक नए गेट का निर्माण हो रहा है. इस गेट से टर्मिनल को जोड़ने के लिए एयरपोर्ट पर एक फ्लाई ओवर बनाया जा रहा है, जिससे यात्री सीधे टर्मिनल पर पहुंच सकेंगे. इसके बन जाने के बाद एयरफोर्स के संवेदनशील गेट से यात्रियों की एंट्री बंद हो जाएगी.'

दरभंगा एयरपोर्ट पर बन रहा 1400 यात्री क्षमता वाला टर्मिनल

उन्होंने कहा कि इस एयरपोर्ट पर पार्किंग की सबसे बड़ी समस्या है. इस समस्या के समाधान के लिए एयरफोर्स से मिली 2.4 एकड़ जमीन पर ही एक पार्किंग स्थल भी बनाया जाएगा. नए साल में दरभंगा एयरपोर्ट का तेज विकास होगा. गौरतलब है कि दरभंगा एयरपोर्ट से हवाई सेवा 8 नवंबर 2020 से शुरू हुई थी. शुरू में यहां से स्पाइसजेट ने दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू के लिए सीधी उड़ान शुरू की थी. बाद में यहां से इंडिगो ने भी दो उड़ानें शुरू की. फिलहाल यहां से एक दिन में 16 विमान उड़ान भरते हैं. यहां से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, इलाहाबाद और कोलकाता के लिए फ्लाइट संचालित होती हैं. अब यहां से एयर इंडिया और गो एयर की फ्लाइट भी शुरू होने की प्रक्रिया चल रही है.

इस एयरपोर्ट ने एक साल के भीतर ही रिकॉर्ड सवा पांच लाख से ज्यादा यात्रियों को सेवा दी है. उड़ान योजना के तहत संचालित देश के 63 एयरपोर्ट में इसने पहला स्थान बना लिया. इतना ही नहीं इसने देश के कई बड़े कॉमर्शियल एयरपोर्ट जैसे रायपुर, जबलपुर, रांची और भुवनेश्वर को यात्रियों की संख्या के मामले में पीछे छोड़ दिया. वर्ष 2021 के आखिर में इस एयरपोर्ट को एनएच 57 से सटे 78 एकड़ जमीन दी गई, जिस पर स्थायी टर्मिनल भवन बनेगा और रनवे का विस्तार होगा ताकि भविष्य में इसे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रूप में विकसित किया जा सके.

यह भी पढ़ें- दरभंगा एयरपोर्ट पर अब कोहरे की वजह से फ्लाइट नहीं होगी रद्द, अंतिम चरण में एरोड्रम ग्राउंड लाइटिंग का काम

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.