ETV Bharat / city

MP गोपालजी ठाकुर ने स्पाइस जेट के CMD से की मुलाकात, किया दरभंगा से अन्य प्रमुख राज्यों के लिए हवाई सेवा शुरू करने का आग्रह - air service from Darbhanga Airport

आगामी अक्टूबर महीने से दरभंगा के विद्यापति एयरपोर्ट से विमान सेवाएं शुरू होने जा रही हैं. जल्द ही इसका लाभ 8 करोड़ मिथिलावासियों को मिलेगा.

darbhanga
darbhanga
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 8:07 PM IST

दरभंगा: सांसद गोपाल जी ठाकुर ने स्पाइसजेट के सीएमडी अजय सिंह से दिल्ली में मुलाकात की. उन्होंने दरभंगा से उड़ान भरने वाली पहली कंपनी स्पाइसजेट के सीएमडी को धन्यवाद दिया. मौके पर गोपालजी ठाकुर ने कहा कि इस मुलाकात के दौरान दरभंगा से अन्य प्रमुख राज्य गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, झारखंड के लिए भी हवाई सेवा शुरू करने पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में कवि कोकिल विद्यापति एयरपोर्ट दरभंगा का और अधिक विस्तार होगा. सभी प्रमुख राज्यों के लिए हवाई सेवा उपलब्ध रहेगी.

वहीं सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा कि जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया के पूर्ण होने और अधिग्रहण के उपरांत होने वाले अन्य निर्माण कार्यों बाद विद्यापति एयरपोर्ट एक नए स्वरूप में लोगों के सामने होगा. जिसमें एक बड़ा टर्मिनल भवन भी रहेगा. उन्होंने कहा कि अभी दरभंगा से दिल्ली, मुंबई और बैंगलुरु के लिए हवाई सेवा दी जा रही हैं. एक-एक विमान का परिचालन होना सुनिश्चित है. इसके अतिरिक्त इन सभी मार्गों पर एक-एक और विमान परिचालन पर सहमति बनी है. जल्द ही इसका भी लाभ 8 करोड़ मिथिलावासियो को मिलेगा.

नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हो रहा संपूर्ण देश का विकास
गोपालजी ठाकुर ने कहा कि हवाई सेवा शुरू होने में किसी प्रकार की कठिनाई ना हो इसके लिए एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के डीजीएम से दूरभाष पर बात कर स्थानीय प्रशासन मदद लेते हुए चाहरदीवारी और बाउंड्री वाल पूर्ण करने, नील गाय और बड़े-पुराने पेड़ को हटाने आदि एयरपोर्ट संबंधित समस्याओं को ससमय निष्पादन करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि सुरक्षा हेतु प्रतिनियुक्त होने वाले बीएमपी-13 के 74 पुलिसकर्मी, जिन्हें इंडक्शन कोर्स संबंधी प्रशिक्षण दिया जा चुका है. उन्हें सीआईएसएफ के अनुरूप कर्तव्यों के निर्वहन के लिए एविएशन बेसिक सिक्योरिटी कोर्स का प्रशिक्षण भी ससमय मिला जाएगा. ताकि सुरक्षा संबंधी कार्यों में कोई कमी न हो, इसके लिए जय प्रकाश नारायण अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट के क्षेत्रीय निदेशक से दूरभाष पर बात की.

किसानों की आय को दोगुनी करने के लिए संकल्पित है सरकार
सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नेतृत्व वाली सरकार समस्त मिथिला सहित सम्पूर्ण देश के सर्वांगीण विकास की ओर अग्रसर है. उन्होंने कहा विकास के विपरीत विपक्ष नकारात्मक राजनीति कर रही है. संसद में पारित हुए कृषि सुधार विधेयकों पर भ्रामक दुष्प्रचार कर किसानों को गुमराह कर रही है. उन्होंने कहा कि किसानों की आय को दोगुनी करने हेतु संकल्पित प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कृषि सुधार विधेयकों के पारित होने से किसानों को नई आजादी मिली है. वे बिचौलियों के चंगुल से मुक्त हुए हैं. वहीं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सलाना 6 हजार रुपये की सहयोग राशि दो-दो हजार रुपये की तीन किश्तों में दी जा रही है, जिससे 8 करोड़ से अधिक किसान लाभन्वित हो रहे है.

दरभंगा: सांसद गोपाल जी ठाकुर ने स्पाइसजेट के सीएमडी अजय सिंह से दिल्ली में मुलाकात की. उन्होंने दरभंगा से उड़ान भरने वाली पहली कंपनी स्पाइसजेट के सीएमडी को धन्यवाद दिया. मौके पर गोपालजी ठाकुर ने कहा कि इस मुलाकात के दौरान दरभंगा से अन्य प्रमुख राज्य गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, झारखंड के लिए भी हवाई सेवा शुरू करने पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में कवि कोकिल विद्यापति एयरपोर्ट दरभंगा का और अधिक विस्तार होगा. सभी प्रमुख राज्यों के लिए हवाई सेवा उपलब्ध रहेगी.

वहीं सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा कि जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया के पूर्ण होने और अधिग्रहण के उपरांत होने वाले अन्य निर्माण कार्यों बाद विद्यापति एयरपोर्ट एक नए स्वरूप में लोगों के सामने होगा. जिसमें एक बड़ा टर्मिनल भवन भी रहेगा. उन्होंने कहा कि अभी दरभंगा से दिल्ली, मुंबई और बैंगलुरु के लिए हवाई सेवा दी जा रही हैं. एक-एक विमान का परिचालन होना सुनिश्चित है. इसके अतिरिक्त इन सभी मार्गों पर एक-एक और विमान परिचालन पर सहमति बनी है. जल्द ही इसका भी लाभ 8 करोड़ मिथिलावासियो को मिलेगा.

नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हो रहा संपूर्ण देश का विकास
गोपालजी ठाकुर ने कहा कि हवाई सेवा शुरू होने में किसी प्रकार की कठिनाई ना हो इसके लिए एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के डीजीएम से दूरभाष पर बात कर स्थानीय प्रशासन मदद लेते हुए चाहरदीवारी और बाउंड्री वाल पूर्ण करने, नील गाय और बड़े-पुराने पेड़ को हटाने आदि एयरपोर्ट संबंधित समस्याओं को ससमय निष्पादन करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि सुरक्षा हेतु प्रतिनियुक्त होने वाले बीएमपी-13 के 74 पुलिसकर्मी, जिन्हें इंडक्शन कोर्स संबंधी प्रशिक्षण दिया जा चुका है. उन्हें सीआईएसएफ के अनुरूप कर्तव्यों के निर्वहन के लिए एविएशन बेसिक सिक्योरिटी कोर्स का प्रशिक्षण भी ससमय मिला जाएगा. ताकि सुरक्षा संबंधी कार्यों में कोई कमी न हो, इसके लिए जय प्रकाश नारायण अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट के क्षेत्रीय निदेशक से दूरभाष पर बात की.

किसानों की आय को दोगुनी करने के लिए संकल्पित है सरकार
सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नेतृत्व वाली सरकार समस्त मिथिला सहित सम्पूर्ण देश के सर्वांगीण विकास की ओर अग्रसर है. उन्होंने कहा विकास के विपरीत विपक्ष नकारात्मक राजनीति कर रही है. संसद में पारित हुए कृषि सुधार विधेयकों पर भ्रामक दुष्प्रचार कर किसानों को गुमराह कर रही है. उन्होंने कहा कि किसानों की आय को दोगुनी करने हेतु संकल्पित प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कृषि सुधार विधेयकों के पारित होने से किसानों को नई आजादी मिली है. वे बिचौलियों के चंगुल से मुक्त हुए हैं. वहीं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सलाना 6 हजार रुपये की सहयोग राशि दो-दो हजार रुपये की तीन किश्तों में दी जा रही है, जिससे 8 करोड़ से अधिक किसान लाभन्वित हो रहे है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.