ETV Bharat / city

दरभंगा में JDU नेता की गोली मारकर हत्या, ड्राइवर ने ही दिया घटना को अंजाम - नाकेबंदी

एपीएम थाना क्षेत्र के होरलपट्टी चौक के पास अपराधियों ने ठेकेदार मोहम्मद सैफ की गोली मारकर हत्या कर दी. जिसके बाद वे ठेकेदार का शव उसकी गाड़ी में रखकर ले भागे.

darbhanga
हत्या
author img

By

Published : Dec 3, 2019, 11:27 PM IST

दरभंगाः जिले में एक अजीब घटना देखने को मिली. एपीएम थाना क्षेत्र के होरलपट्टी चौक के पास अपराधियों ने एक ठेकेदार सह जदयू नेता की गोली मारकर हत्या कर दी. जिसके बाद अपराधी ठेकेदार के शव को साथ लेकर फरार हो गए.

क्या है पूरी घटना
रसलपुर के ओलियाबाद निवासी मोहम्मद सैफ अपने चालक के साथ स्कॉर्पियो से किसी काम से जा रहे थे. तभी अशोक पेपर मिल के पास पहुंचते ही पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसके ड्राइवर को नीचे उतारकर उसे गोली मार दी. जिसके बाद अपराधी ठेकेदार के ही स्कॉर्पियो में उसका शव रख कर गाड़ी सहित भाग निकले.

पेश है रिपोर्ट

नाकेबंदी कर तलाशी
ठेकेदार के चालक ने इसकी सूचना पुलिस को दी. ड्राइवर के बयान के आधार पर पुलिस ने चारों तरफ नाकेबंदी कर तलाशी शुरू कर दी. घटना से आक्रोशित लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दिया था. पुलिस ने उन्हें समझाकर शांत करवाया. ठेकेदार के परिवार का हत्या की आशंका से रो-रोकर बुरा हाल है.

ड्राइवर ने की हत्या

शाम होते-होते एपीएम थाना क्षेत्र में स्कॉर्पियो से जा रहे युवा जदयू के जिला महासचिव सह ठीकेदार मो. सैफ उर्फ मुन्ना का अपहरण कर हत्या के मामले में नया मोड़ आया. जदयू नेता का ड्राइवर रिज़वान खान ही हत्यारा निकला. ड्राइवर ने अपना अपराध कबूल कर पुलिस को सारी जानकारी दी. ड्राइवर की निशानदेही पर पुलिस ने स्कार्पियो सहित डेड बॉडी को रघेपुरा के अब्दुल्ला चौक के पास से बरामद किया. हत्या में शामिल मृतक के गांव के ही दो अन्य अभियुक्तों अमीरुल तथा शमीम की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. स्कार्पियो गाड़ी से पुलिस ने डेढ़ लाख रुपये की बरामदगी की है. एसएसपी ने इसकी पुष्टि की.

दरभंगाः जिले में एक अजीब घटना देखने को मिली. एपीएम थाना क्षेत्र के होरलपट्टी चौक के पास अपराधियों ने एक ठेकेदार सह जदयू नेता की गोली मारकर हत्या कर दी. जिसके बाद अपराधी ठेकेदार के शव को साथ लेकर फरार हो गए.

क्या है पूरी घटना
रसलपुर के ओलियाबाद निवासी मोहम्मद सैफ अपने चालक के साथ स्कॉर्पियो से किसी काम से जा रहे थे. तभी अशोक पेपर मिल के पास पहुंचते ही पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसके ड्राइवर को नीचे उतारकर उसे गोली मार दी. जिसके बाद अपराधी ठेकेदार के ही स्कॉर्पियो में उसका शव रख कर गाड़ी सहित भाग निकले.

पेश है रिपोर्ट

नाकेबंदी कर तलाशी
ठेकेदार के चालक ने इसकी सूचना पुलिस को दी. ड्राइवर के बयान के आधार पर पुलिस ने चारों तरफ नाकेबंदी कर तलाशी शुरू कर दी. घटना से आक्रोशित लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दिया था. पुलिस ने उन्हें समझाकर शांत करवाया. ठेकेदार के परिवार का हत्या की आशंका से रो-रोकर बुरा हाल है.

ड्राइवर ने की हत्या

शाम होते-होते एपीएम थाना क्षेत्र में स्कॉर्पियो से जा रहे युवा जदयू के जिला महासचिव सह ठीकेदार मो. सैफ उर्फ मुन्ना का अपहरण कर हत्या के मामले में नया मोड़ आया. जदयू नेता का ड्राइवर रिज़वान खान ही हत्यारा निकला. ड्राइवर ने अपना अपराध कबूल कर पुलिस को सारी जानकारी दी. ड्राइवर की निशानदेही पर पुलिस ने स्कार्पियो सहित डेड बॉडी को रघेपुरा के अब्दुल्ला चौक के पास से बरामद किया. हत्या में शामिल मृतक के गांव के ही दो अन्य अभियुक्तों अमीरुल तथा शमीम की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. स्कार्पियो गाड़ी से पुलिस ने डेढ़ लाख रुपये की बरामदगी की है. एसएसपी ने इसकी पुष्टि की.

Intro:दरभंगा ज़िले में अपने तरह का एक अजीब तरह के आपराधिक घटना सामने आने से हर कोइ सकते में है दरअसल दरभंगा जिले के एपीएम थाना क्षेत्र के होरलपट्टी चौक के पास एक ठेकेदार की गोली मार कर हत्या कर ठेकेदार के ही स्कॉर्पियो में शव रख अपराधी भाग निकला जबकि ठेकेदार के चालक को अपराधी वही छोड़ दिया| चालक ने जब यह सूचना लोगो को दी तो खबर से इलाके में सनसनी फैल गया. हर कोइ अपराधी की ऐसी करतूत सुन हैरान व् परेशान हो रहा था तो पुलिस भी नहीं समझ पा रही है की आखिर कोइ अपराधी हत्या कर शव को क्यू अपने साथ ले जाएगा ?  लेकिन पुरे मामले में पुलिस कुछ भी कैमरे पर बोलने को तैयार नहीं | मौके पर खुद दरभंगा के एसएसपी बाबू राम भी कई घंटे खुद कैम्प किये और लोगो से पूछ ताछ की लेकिन मीडिया के कैमरे पर कुछ भी बोलने से साफ़ इंकार किया |   

 Body:हायाघाट थाना क्षेत्र के रसलपुर के ओलिया बाद निवासी मोहम्मद सैफ उर्फ़  मुन्ना अपने चालक के साथ स्कॉर्पियो किसी काम से जा रहे थे  जैसे ही गाडी अशोक पेपर मिल थाना इलाके के होरापट्टी के नजदीक पहुंची वैसे ही पहले से घात लगाए अपराधी ने  पहले गाडी रोका फिर ड्राइवर को नीचे उतारकर जदयू नेता सह ठेकेदार मोहम्मद सैफ उर्फ़ मुन्ना को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और ठेकेदार की ही स्कॉर्पियो में शव को रख कर गाड़ी सहित भाग निकला। गाडी से जबरन उतारे गए ड्राइवर इस वारदात को अपनी आंख से देखने की बात पुलिस के सामने कही और यही बाते ठेकेदार के परिवार सहित पुरे इलाके में फ़ैल गयी | .

 Conclusion:जिसके बाद चालक द्वारा इस वारदात को सूचना  थाना को दिया गया पुलिस ने ड्राइवर के बयान के आधार पर चारों तरफ नाकेबंदी कर तलाशी शुरू कर दी है मौके पर घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी बाबूराम ने भी मोर्चा संभाल लिया है एपीएम थाना अंतर्गत सभी सड़क पर नाकेबंदी कर दी गई है खबर लिखे जाने तक स्कॉर्पियो नहीं मिल पाया है और ना ही मोहम्मद सैफ का शव ही मिला | लेकिन  स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है आक्रोशित लोग कुछ देर के लिए सड़क जाम भी किया लेकिन पुलिस के पहल पर जाम खुलवा लिया गया | 

वही अभी पुलिस पुरे मामले पर कुछ भी कहने से बच रही है। आखिर मो सैफ उर्फ़ मुन्ना के साथ क्या हुआ ये बस अभी या पहेली बना हुआ है। वही हत्या की आशंका से परिवार वालो का रो रो कर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस ठेकेदार के चालक से पूछ ताछ कर रही है

Byte ---------------------- मोहम्मद  समीर ,भाई 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.