ETV Bharat / city

DMCH के ब्वॉयज हॉस्टल से 99 कार्टन शराब बरामद, 5 लोग गिरफ्तार - 99 कार्टन वाइन

बिहार में शराबबंदी को सफल बनाने के लिए सरकार के द्वारा सख्त कानून बनाया गया है. ताकि शराब कारोबारी (Liquor Merchant in Bihar) पर लगाम लग सके, लेकिन इसका खौफ शराब कारोबारियों में नहीं दिख रहा है. पढ़िए पूरी खबर..

बॉयज हॉस्टल से शराब बरामद
बॉयज हॉस्टल से शराब बरामद
author img

By

Published : Dec 19, 2021, 4:55 PM IST

Updated : Dec 19, 2021, 5:22 PM IST

दरभंगा: बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Complete Liquor Ban in Bihar) है. इसके बावजूद बिहार में शराब का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है. ताजा घटना दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Liquor Recover in DMCH) का है, जहां से भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ है.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी की बेरोजगारी यात्रा पर मंत्री नितिन नवीन का तंज, कहा- 'खुद बेरोजगार हो गए हैं, इसलिए कर रहे बेरोजगारी यात्रा'

दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ब्वॉयज हॉस्टल में शराब की खेप पहुंची है. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और ब्वॉयज हॉस्टल में छापेमारी कर 99 कार्टन शराब बरामद किया. मौके से पुलिस ने शराब कारोबारी पिकअप चालक सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- संविदा के आधार पर 89 मेडिकल ऑफिसरों की नियुक्ति- मंगल पांडेय

पिकअप चालक की पहचान जिले के भालपट्टी ओपी के सीमा गांव निवासी मो. फैसल के रूप में हुई है. मामले की पुष्टि करते हुए दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर डीएमसीएच के ब्वॉयज हॉस्टल के मेस के अंदर एक पिकअप से शराब का कार्टन उतारकर रखते हुए पकड़ा गया. मेस के अंदर से और पिकअप से कुल 99 कार्टन शराब बरामद किया गया.

DMCH से शराब बरामद

'मौके पर पिकअप को जब्त करते हुए चालक मो. फैसल, एक कारोबारी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पिकअप चालक शराब के अवैध कारोबार के मामले में फरार चल रहा था. सभी आरोपी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.' - बाबूराम, वरीय पुलिस अधीक्षक

ये भी पढ़ें- बिहार में बंद पड़ी चीनी मिल चालू होगी, बोले मंत्री- एथेनॉल उत्पादन से जुड़े निवेशक के आने से होगा लाभ

ये भी पढ़ें- 'औकात' विवाद में कूदी अक्षरा सिंह, कहा- आओ एक-एक करके.. सबसे फरिया लेंगे

बिहार में मद्य निषेध अर्थात् शराब से जुड़ी कोई भी शिकायत टोल फ्री नंबर 15545 पर की जा सकेगी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

दरभंगा: बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Complete Liquor Ban in Bihar) है. इसके बावजूद बिहार में शराब का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है. ताजा घटना दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Liquor Recover in DMCH) का है, जहां से भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ है.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी की बेरोजगारी यात्रा पर मंत्री नितिन नवीन का तंज, कहा- 'खुद बेरोजगार हो गए हैं, इसलिए कर रहे बेरोजगारी यात्रा'

दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ब्वॉयज हॉस्टल में शराब की खेप पहुंची है. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और ब्वॉयज हॉस्टल में छापेमारी कर 99 कार्टन शराब बरामद किया. मौके से पुलिस ने शराब कारोबारी पिकअप चालक सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- संविदा के आधार पर 89 मेडिकल ऑफिसरों की नियुक्ति- मंगल पांडेय

पिकअप चालक की पहचान जिले के भालपट्टी ओपी के सीमा गांव निवासी मो. फैसल के रूप में हुई है. मामले की पुष्टि करते हुए दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर डीएमसीएच के ब्वॉयज हॉस्टल के मेस के अंदर एक पिकअप से शराब का कार्टन उतारकर रखते हुए पकड़ा गया. मेस के अंदर से और पिकअप से कुल 99 कार्टन शराब बरामद किया गया.

DMCH से शराब बरामद

'मौके पर पिकअप को जब्त करते हुए चालक मो. फैसल, एक कारोबारी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पिकअप चालक शराब के अवैध कारोबार के मामले में फरार चल रहा था. सभी आरोपी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.' - बाबूराम, वरीय पुलिस अधीक्षक

ये भी पढ़ें- बिहार में बंद पड़ी चीनी मिल चालू होगी, बोले मंत्री- एथेनॉल उत्पादन से जुड़े निवेशक के आने से होगा लाभ

ये भी पढ़ें- 'औकात' विवाद में कूदी अक्षरा सिंह, कहा- आओ एक-एक करके.. सबसे फरिया लेंगे

बिहार में मद्य निषेध अर्थात् शराब से जुड़ी कोई भी शिकायत टोल फ्री नंबर 15545 पर की जा सकेगी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 19, 2021, 5:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.