दरभंगा: बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Complete Liquor Ban in Bihar) है इसके बावजूद सूबे में अवैध शराब का कारोबार (Illegal Liquor Business in Bihar) तेजी से फल-फूल रहा है. ना शराब पीने वालों की कमी है और ना बेचने वालों की कमी है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लाख सख्ती के बावजूद राज्य में शराबबंदी सफल होती नहीं दिख रही है. दरभंगा में पुलिस ने शराब पार्टी कर रहे 12 लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- जिम ट्रेनर गोलीकांड: कोर्ट ने 27 नवंबर तक मांगी जांच रिपोर्ट, खुशबू पर कॉन्ट्रैक्ट किलर से गोली मरवाने का आरोप
दरअसल, शनिवार की देर रात केवटी थाना क्षेत्र के करहटिया गांव में पुलिस ने शराब पार्टी कर रहे 12 लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने यहां से शराब की दो खाली बोतलें, कुछ प्लास्टिक के ग्लास, 16 मोबाइल फोन, एक कार और दो बाइक जब्त की.
ये भी पढ़ें- Bihar News: 'ड्राई स्टेट' में गला 'तर' कर रहे थे 2 डॉक्टर और 6 इंजीनियर, पटना पुलिस ने 110 को दबोचा
प्रभारी सदर एसडीपीओ बिरजू पासवान ने बताया कि पुलिस को गुप्त रूप से सूचना मिली थी कि करहटिया गांव में शराब पार्टी चल रही है. इसके बाद सदर, विश्वविद्यालय, मब्बी और केवटी थानों की पुलिस का एक संयुक्त ऑपरेशन दल बनाया गया. चारों थानों की पुलिस ने गांव में पहुंचकर उस मकान को घेर लिया जिसमें शराब पार्टी चल रही थी.
उन्होंने बताया कि शराब पीते हुए कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया. प्रभारी एसडीपीओ ने कहा कि- 'इन सभी की मेडिकल जांच कराई जाएगी और उसके बाद इन्हें जेल भेजा जाएगा.'
बता दें कि शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के निर्देश के बाद जिला पुलिस अलर्ट मोड में है. हर थाना क्षेत्र में लगातार छापेमारी की जा रही है और हर दिन बड़े पैमाने पर देसी और विदेशी शराब जब्त की जा रही है.
ये भी पढ़ें- वैशाली में सड़क किनारे 9 जिंदा बम बरामद, इलाके में मची अफरा-तफरी
ये भी पढ़ें- शर्मा की रिपोर्ट पर पीएम मोदी ने कृषि कानूनों को वापस लेने का लिया निर्णय !
बिहार में मद्य निषेध अर्थात् शराब से जुड़ी कोई भी शिकायत टाल फ्री नंबर 15545 पर की जा सकेगी.