दरभंगा: जिले में ऑक्सीजन की आपूर्ति निर्बाध रूप से हो रही है. इसकी वजह से यहां के कोविड मरीजों को राहत मिल रही है. हालांकि, जिस तरह कोविड मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. उसकी वजह से उत्पादन और आपूर्तिकर्ताओं पर काफी बोझ बढ़ गया है. आशंका जताई जा रही है कि मरीजों की संख्या पर लगाम नहीं लग पाया तो यहां भी ऑक्सीजन की कमी हो सकती है.
क्या कहते है ऑक्सीजन आपूर्तिकर्ता
ऑक्सीजन गैस के आपूर्तिकर्ता मेघा ट्रेडर्स के मालिक शंकर महतो ने कहा कि वे लोग 24 घंटे काम कर रहे हैं जिसकी वजह से कोविड मरीजों को निर्बाध रूप से ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति हो रही है. उन्होंने कहा कि फिलहाल किसी भी कोविड अस्पताल को ऑक्सीजन गैस की कमी नहीं होने दी जा रही है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि कोविड मरीजों की बेतहाशा बढ़ती संख्या पर नियंत्रण नहीं हुआ तो कमी हो सकती है.
यह भी पढ़ें: पटना में कोरोना का कहर बरकरार, एक्टिव मरीजों की संख्या 15,540
शंकर महतो ने कहा कि आम दिनों में जिन अस्पतालों को 4-5 ऑक्सीजन सिलेंडरों की जरूरत पड़ती थी. वहां अब अचानक से 50-100 की संख्या में ऑक्सीजन गैस सिलेंडर की जरूरत पड़ने लगी है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ऑक्सीजन गैस सिलेंडर की आपूर्ति पर कड़ाई से नजर रख रहा है. इसकी वजह से फिलहाल सभी कोविड मरीजों को ऑक्सीजन गैस की आपूर्ति हो पा रही है.