दरभंगा: बिहार में कोरोना के संदिग्ध मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अतिरिक्त उपाय किए जा रहे हैं. इसी के तहत दरभंगा स्थित ललित नारायण मिथिला विवि में 156 बेड का आइसोलेशन सेंटर बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. दरभंगा डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम ने विवि के कुलपति से कम से कम 100 बेड का आइसोलेशन सेंटर बनाने के लिए जगह उपलब्ध कराने का आग्रह किया था. जिसके बाद कुलपति ने विवि के अधिकारियों के साथ बैठक कर ये निर्णय लिया है.
छात्रावास में बनेगा आइसोलेशन सेंटर
कुलपति प्रो. राजेश सिंह ने बताया कि आइसोलेशन सेंटर के लिए विवि के कोसी, बागमती और गंडक छात्रावासों को चिह्नित किया गया है. इन तीनों छात्रावासों की क्षमता 156 बेड की है. हर कमरे में दो-दो चौकियां लगाई गई हैं. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग इसे अपनी जरूरत के अनुसार तैयार कर सकते हैं.
अन्य जिले के कॉलेजों में भी बने आइसोलेशन सेंटर
कुलपति ने दरभंगा के अलावा विवि के क्षेत्राधिकार में आने वाले मधुबनी, समस्तीपुर और बेगूसराय जिलों के डीएम से भी आग्रह किया है कि वे चाहें तो अपने-अपने जिलों के बड़े कॉलेजों को आइसोलेशन सेंटर के रूप में तैयार कर सकते हैं. विवि ने इसके लिए सभी कॉलेजों के प्रधानाचार्यों को निर्देशित कर दिया है.