ETV Bharat / city

जाप कार्यकर्ताओं की सरकार को चेतावनी, पप्पू यादव की रिहाई नहीं हुई तो करेंगे आत्मदाह - Pappu Yadav

दरभंगा में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव की रिहाई (JAP Chief Bail) सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर जाप जिला इकाई की ओर से 48 घंटे का भूख-हड़ताल किया जा रहा है. जाप कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पप्पू यादव की रिहाई की मांग की.

पप्पू यादव की रिहाई के लिए जाप कार्यकर्ताओं की भूख हड़ताल
पप्पू यादव की रिहाई के लिए जाप कार्यकर्ताओं की भूख हड़ताल
author img

By

Published : Jul 20, 2021, 1:04 PM IST

दरभंगा: जन अधिकार पार्टी (JAP) सुप्रीमो पप्पू यादव (Pappu Yadav) को अविलंब रिहा करने सहित पांच सूत्री मांग को लेकर जाप जिला इकाई की ओर से 48 घंटे का भूख-हड़ताल किया जा रहा है. इस दैरान जाप कार्यकर्ता (JAP Workers) सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए, जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को अविलंब रिहा करने की मांग की.

ये भी पढ़ें- पप्पू यादव की रिहाई के लिए भूख हड़ताल, जाप नेताओं ने उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

जाप कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए, बढ़ती मंहगाई पर रोक लगाने, बाढ प्रभावित के बीच पर्याप्त राहत कार्य चलाने, नीट में ओबीसी का आरक्षण जारी रखने, सरकारी संस्थानों के निजीकरण पर रोक लगाने, जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को अविलंब रिहा करने की मांग कर रहे थे.

देखें वीडियो

'देश के अन्य नेता राजनीति की आड़ में सेवा करते हैं लेकिन पप्पू यादव सेवा के लिए राजनीत करते हैं. ऐसे नेता को सरकार दो महीने से जेल में बंद कर रखी है. जिसे बिहार की जनता देख रही है.' : भारती सिंह, जिलाध्यक्ष. जाप महिला प्रकोष्ठ

ये भी पढ़ें- DMCH से पप्पू यादव को किया जा सकता है रेफर, कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे JAP सुप्रीमो

'जनता दरबार लगाने से किसी चीज का हल नहीं होगा. आप जनता के बीच में आकर देखिए कि क्या हो रहा है. एक तो लोग वैसे ही कोरोना से परेशान हैं, सभी लोगों का रोजगार धंधा-चौपट हो गया है. ऐसे में घर में मरने से बेहतर होगा कि हमलोग भूख हड़ताल कर के ही मरें.' : भारती सिंह, जिलाध्यक्ष. जाप महिला प्रकोष्ठ

भारती सिंह ने कहा कि एक ना एक दिन पप्पू यादव जेल से बाहर आएंगे और सूबे में फिर से रामराज्य लौटेगा. हमलोगों का जो कर्तव्य है हमलोग करते रहेंगे. हमलोगों की सरकार से यही मांग है कि जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी राष्ट्रीय अध्यक्ष को रिहा किया जाए. क्योंकि बाढ़ के समय यहां की जनता उन्हें खोज रही है.

ये भी पढ़ें- पप्पू यादव की रिहाई के लिए 4500 JAP कार्यकर्ताओं ने दी गिरफ्तारी

जाप महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष भारती सिंह ने कहा कि जब कोरोना काल में सरकार के विकास की पोल खुलने लगी तो उन्होंने गलत केस में पप्पू यादव को जेल भेजने का काम किया. ताकि उनकी नाकामयाबी जनता के सामने ना आ सके. मैं भगवान के साथ-साथ सरकार से विनती करती हूं कि पप्पू यादव को जल्द से जल्द रिहा किया जाए. ताकि वह जनता के बीच में जाकर फिर से लोगों की सेवा कर सके. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि अगर सरकार इस अनशन के माध्यम से हमलोगों की बात नहीं मानती है तो हम लोग आत्मदाह करेंगे.

आपको बता दें कि पप्पू यादव 32 साल पहले के अपहरण के एक मामले में जेल में बंद हैं. उन्हें 11 मई को पटना से गिरफ्तार किया गया था. 1989 में पप्पू यादव, रामकुमार यादव और उमाकांत यादव एक साथ रहते थे. गुट के ही एक युवक ने एक लड़की से शादी कर ली थी. इस कारण पप्पू यादव का रामकुमार यादव और उमाकांत यादव से मतभेद हो गया था.

29 जनवरी 1989 को रामकुमार यादव के चचेरे भाई शैलेन्द्र यादव ने मुरलीगंज थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि पप्पू यादव ने दिनदहाड़े रामकुमार यादव और उमाकांत यादव को जान से मारने की नीयत से अपहरण कर लिया.

ये भी पढ़ें- JAP प्रमुख पप्पू यादव की रिहाई की मांग को लेकर गंगा में युवाओं का जल सत्याग्रह

दरभंगा: जन अधिकार पार्टी (JAP) सुप्रीमो पप्पू यादव (Pappu Yadav) को अविलंब रिहा करने सहित पांच सूत्री मांग को लेकर जाप जिला इकाई की ओर से 48 घंटे का भूख-हड़ताल किया जा रहा है. इस दैरान जाप कार्यकर्ता (JAP Workers) सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए, जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को अविलंब रिहा करने की मांग की.

ये भी पढ़ें- पप्पू यादव की रिहाई के लिए भूख हड़ताल, जाप नेताओं ने उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

जाप कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए, बढ़ती मंहगाई पर रोक लगाने, बाढ प्रभावित के बीच पर्याप्त राहत कार्य चलाने, नीट में ओबीसी का आरक्षण जारी रखने, सरकारी संस्थानों के निजीकरण पर रोक लगाने, जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को अविलंब रिहा करने की मांग कर रहे थे.

देखें वीडियो

'देश के अन्य नेता राजनीति की आड़ में सेवा करते हैं लेकिन पप्पू यादव सेवा के लिए राजनीत करते हैं. ऐसे नेता को सरकार दो महीने से जेल में बंद कर रखी है. जिसे बिहार की जनता देख रही है.' : भारती सिंह, जिलाध्यक्ष. जाप महिला प्रकोष्ठ

ये भी पढ़ें- DMCH से पप्पू यादव को किया जा सकता है रेफर, कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे JAP सुप्रीमो

'जनता दरबार लगाने से किसी चीज का हल नहीं होगा. आप जनता के बीच में आकर देखिए कि क्या हो रहा है. एक तो लोग वैसे ही कोरोना से परेशान हैं, सभी लोगों का रोजगार धंधा-चौपट हो गया है. ऐसे में घर में मरने से बेहतर होगा कि हमलोग भूख हड़ताल कर के ही मरें.' : भारती सिंह, जिलाध्यक्ष. जाप महिला प्रकोष्ठ

भारती सिंह ने कहा कि एक ना एक दिन पप्पू यादव जेल से बाहर आएंगे और सूबे में फिर से रामराज्य लौटेगा. हमलोगों का जो कर्तव्य है हमलोग करते रहेंगे. हमलोगों की सरकार से यही मांग है कि जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी राष्ट्रीय अध्यक्ष को रिहा किया जाए. क्योंकि बाढ़ के समय यहां की जनता उन्हें खोज रही है.

ये भी पढ़ें- पप्पू यादव की रिहाई के लिए 4500 JAP कार्यकर्ताओं ने दी गिरफ्तारी

जाप महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष भारती सिंह ने कहा कि जब कोरोना काल में सरकार के विकास की पोल खुलने लगी तो उन्होंने गलत केस में पप्पू यादव को जेल भेजने का काम किया. ताकि उनकी नाकामयाबी जनता के सामने ना आ सके. मैं भगवान के साथ-साथ सरकार से विनती करती हूं कि पप्पू यादव को जल्द से जल्द रिहा किया जाए. ताकि वह जनता के बीच में जाकर फिर से लोगों की सेवा कर सके. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि अगर सरकार इस अनशन के माध्यम से हमलोगों की बात नहीं मानती है तो हम लोग आत्मदाह करेंगे.

आपको बता दें कि पप्पू यादव 32 साल पहले के अपहरण के एक मामले में जेल में बंद हैं. उन्हें 11 मई को पटना से गिरफ्तार किया गया था. 1989 में पप्पू यादव, रामकुमार यादव और उमाकांत यादव एक साथ रहते थे. गुट के ही एक युवक ने एक लड़की से शादी कर ली थी. इस कारण पप्पू यादव का रामकुमार यादव और उमाकांत यादव से मतभेद हो गया था.

29 जनवरी 1989 को रामकुमार यादव के चचेरे भाई शैलेन्द्र यादव ने मुरलीगंज थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि पप्पू यादव ने दिनदहाड़े रामकुमार यादव और उमाकांत यादव को जान से मारने की नीयत से अपहरण कर लिया.

ये भी पढ़ें- JAP प्रमुख पप्पू यादव की रिहाई की मांग को लेकर गंगा में युवाओं का जल सत्याग्रह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.