ETV Bharat / city

कुशेश्वरस्थान में होने वाले मतदान से पहले बोले DM- रहें सावधान, नहीं तो होगी कार्रवाई - etv live

30 अक्टूबर को कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव है. शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए पूरी तैयारी व्यापक रूप से की गयी है. दरभंगा जिला अधिकारी ने कहा कि उप चुनाव में 44 ऐसा मतदान केन्द्र बनाया गया है जहां मतदान केन्द्र के सभी पोलिंग पार्टी महिलाएं ही होंगी. इस मतदान केन्द्र पर पोलिंग पार्टी के साथ-साथ महिला सुरक्षा बल की भी तैनानी रहेगी.

कुशेश्वरसन विधानसभा उपचुनाव
कुशेश्वरसन विधानसभा उपचुनाव
author img

By

Published : Oct 27, 2021, 10:33 PM IST

दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले में कुशेश्वरस्थान उपचुनाव (Kusheshwarsthan By-elections) में बोगस वोट (Bogus Vote) गिराने वाले सावधान हो जाएं अन्यथा पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई होगी. दरभंगा के जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन (Darbhanga DM) एवं वरीय पुलिस कप्तान (Darbhanga SSP) बाबूराम ने संयुक्त रूप से कुशेश्वरसन उप चुनाव के प्रचार-प्रसार समाप्त होने के बाद बताया कि 30 अक्टूबर को कुशेश्वरसन विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव (By-elections) है. इस चुनाव में शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए पूरी तैयारी व्यापक रूप से की गयी है. बोगस वोट गिरान वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- चुनावी शोर तो थम गया लेकिन जानिए तारापुर का पूरा सियासी समीकरण, किसकी चमकती रही है किस्मत

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने कहा कि- 'प्रचार समाप्ति की अवधि 72 घंटे विशेष नजर रखी जाएगी. किसी को प्रलोभन देना या अवैध राशि के आवागमन पर भी नजर रखी जा रही है. बोगस मतदान करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्हें सीधे जेल भेजा जाएगा. सभी मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बल रहेंगे. जिन भवनों में 3 या 3 से अधिक मतदान केंद्र अवस्थित हैं. वहां केंद्रीय अर्धसैनिक बल के अतिरिक्त बीएमपी के जवान भी रहेंगे. सभी क्रिटिकल मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग कराई जाएगी. अनेक मतदान केंद्रों पर वीडियोग्राफर भी रहेंगे.'

देखें वीडियो.

ये भी पढ़ें- बंगाल विधानसभा चुनाव में दिया था TMC का साथ, निकाय चुनाव में किस्मत आजमाने की तैयारी में RJD

दरभंगा जिला अधिकारी ने कहा कि उप चुनाव में 44 ऐसा मतदान केन्द्र बनाया गया है जहां मतदान केन्द्र के सभी पोलिग पार्टी महिलाएं ही होंगी. इस मतदान केन्द्र पर पोलिंग पार्टी के साथ साथ महिला सुरक्षा बल की भी तैनानी रहेगी. उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक पार्टी से कहा गया है कि सभी पार्टी इस बूथ पर महिला पोलिंग एजेंट बनावें. विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2,54,999 है जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 1,34,072 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 1,20,926 व अन्य मतदाताओं की संख्या 1 है. चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए 310 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी ने NDA का बुखार छुड़ा दिया है, बाकी विसर्जन हम कर देंगे- लालू

बता दें कि तारापुर और कुशेश्वरस्थान उपचुनाव (Tarapur and Kusheshwarsthan By-elections) के लिए चुनावी शोर थम चुका है. बुधवार की शाम 4 बजे ही प्रचार समाप्त हो गया है. इन दोनों सीटों पर 30 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. अंतिम दिन भी सभी दलों ने जोर लगाया और अपने-अपने उम्मीदवारों के पक्ष में कई रैलियां और जनसभाएं की. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बिहार की दो विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान से 72 घंटे पहले ही प्रचार समाप्त हो गया है. हालांकि पहले मतदान की समाप्ति के समय से 48 घंटे पूर्व चुनाव प्रचार समाप्त होता रहा है, लेकिन हाल ही में आयोग ने कोविड-19 के मद्देनजर समय सीमा को बढ़ाकर 48 घंटे की जगह 72 घंटे कर दिया है.

इसी नए निर्देश के मुताबिक तारापुर और कुशेश्वरस्थान में भी बुधवार शाम 4 बजे प्रचार थम गया है. अब प्रत्याशी को कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए घर-घर जाकर अपने लिए वोट मांग सकते हैं, लेकिन किसी भी तरह की सभा या रैली नहीं कर सकेंगे. आपको बताएं कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान ही चुनाव प्रचार की समय सीमा में परिवर्तन कर दिया गया था. प्रचार की समय सीमा को बढ़ाकर 48 घंटे की जगह 72 घंटे कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- सबसे बड़ी पार्टी बनकर भी सत्ता से दूर रही RJD, 2 सीटों के उपचुनाव में कर रहे सरकार गिराने की बात

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: भोजपुरी कलाकारों ने प्रत्याशी के लिए मांगा जनता से वोट, गाने से बांध दिया समां

दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले में कुशेश्वरस्थान उपचुनाव (Kusheshwarsthan By-elections) में बोगस वोट (Bogus Vote) गिराने वाले सावधान हो जाएं अन्यथा पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई होगी. दरभंगा के जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन (Darbhanga DM) एवं वरीय पुलिस कप्तान (Darbhanga SSP) बाबूराम ने संयुक्त रूप से कुशेश्वरसन उप चुनाव के प्रचार-प्रसार समाप्त होने के बाद बताया कि 30 अक्टूबर को कुशेश्वरसन विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव (By-elections) है. इस चुनाव में शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए पूरी तैयारी व्यापक रूप से की गयी है. बोगस वोट गिरान वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- चुनावी शोर तो थम गया लेकिन जानिए तारापुर का पूरा सियासी समीकरण, किसकी चमकती रही है किस्मत

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने कहा कि- 'प्रचार समाप्ति की अवधि 72 घंटे विशेष नजर रखी जाएगी. किसी को प्रलोभन देना या अवैध राशि के आवागमन पर भी नजर रखी जा रही है. बोगस मतदान करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्हें सीधे जेल भेजा जाएगा. सभी मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बल रहेंगे. जिन भवनों में 3 या 3 से अधिक मतदान केंद्र अवस्थित हैं. वहां केंद्रीय अर्धसैनिक बल के अतिरिक्त बीएमपी के जवान भी रहेंगे. सभी क्रिटिकल मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग कराई जाएगी. अनेक मतदान केंद्रों पर वीडियोग्राफर भी रहेंगे.'

देखें वीडियो.

ये भी पढ़ें- बंगाल विधानसभा चुनाव में दिया था TMC का साथ, निकाय चुनाव में किस्मत आजमाने की तैयारी में RJD

दरभंगा जिला अधिकारी ने कहा कि उप चुनाव में 44 ऐसा मतदान केन्द्र बनाया गया है जहां मतदान केन्द्र के सभी पोलिग पार्टी महिलाएं ही होंगी. इस मतदान केन्द्र पर पोलिंग पार्टी के साथ साथ महिला सुरक्षा बल की भी तैनानी रहेगी. उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक पार्टी से कहा गया है कि सभी पार्टी इस बूथ पर महिला पोलिंग एजेंट बनावें. विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2,54,999 है जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 1,34,072 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 1,20,926 व अन्य मतदाताओं की संख्या 1 है. चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए 310 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी ने NDA का बुखार छुड़ा दिया है, बाकी विसर्जन हम कर देंगे- लालू

बता दें कि तारापुर और कुशेश्वरस्थान उपचुनाव (Tarapur and Kusheshwarsthan By-elections) के लिए चुनावी शोर थम चुका है. बुधवार की शाम 4 बजे ही प्रचार समाप्त हो गया है. इन दोनों सीटों पर 30 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. अंतिम दिन भी सभी दलों ने जोर लगाया और अपने-अपने उम्मीदवारों के पक्ष में कई रैलियां और जनसभाएं की. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बिहार की दो विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान से 72 घंटे पहले ही प्रचार समाप्त हो गया है. हालांकि पहले मतदान की समाप्ति के समय से 48 घंटे पूर्व चुनाव प्रचार समाप्त होता रहा है, लेकिन हाल ही में आयोग ने कोविड-19 के मद्देनजर समय सीमा को बढ़ाकर 48 घंटे की जगह 72 घंटे कर दिया है.

इसी नए निर्देश के मुताबिक तारापुर और कुशेश्वरस्थान में भी बुधवार शाम 4 बजे प्रचार थम गया है. अब प्रत्याशी को कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए घर-घर जाकर अपने लिए वोट मांग सकते हैं, लेकिन किसी भी तरह की सभा या रैली नहीं कर सकेंगे. आपको बताएं कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान ही चुनाव प्रचार की समय सीमा में परिवर्तन कर दिया गया था. प्रचार की समय सीमा को बढ़ाकर 48 घंटे की जगह 72 घंटे कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- सबसे बड़ी पार्टी बनकर भी सत्ता से दूर रही RJD, 2 सीटों के उपचुनाव में कर रहे सरकार गिराने की बात

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: भोजपुरी कलाकारों ने प्रत्याशी के लिए मांगा जनता से वोट, गाने से बांध दिया समां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.