ETV Bharat / city

दरभंगा: बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट ट्रेन में लगी भीषण आग, दो घंटो की मशक्कत के बाद पाया गया काबू - darbhanga news

स्टेशन डायरेक्टर बलराम ने बताया कि घटना की जांच के लिए रेलवे ने निर्देश दे दिए हैं. जोनल मुख्यालय हाजीपुर से रेलवे सुरक्षा विभाग की टीम घटनास्थल पर आएगी. उनके साथ समस्तीपुर डीआरएम भी आएंगे और मामले की जांच की जाएगी.

ट्रेन में लगी आग
author img

By

Published : Sep 5, 2019, 2:33 AM IST

Updated : Sep 5, 2019, 4:11 AM IST

दरभंगा: नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस में अचानक भीषण आग लग गई. इस आग में ट्रेन की एस-6 बोगी पूरी तरह जलकर राख हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही आरपीएफ और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. हालांकि दो घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

पूरी बोगी जलकर राख
इस बारे में प्रत्यक्षदर्शी राहुल कुमार ने बताया कि देर शाम करीब आठ बजे ट्रेन में अचानक आग लग गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी. हादसे की सूचना मिलते ही आरपीएफ और रेलवे के अधिकारी दमकल की गाड़ियों के साथ वहां पहुंचे. हालांकि तब तक आग पूरी बोगी तक फैल चुकी थी. पांच दमकल की गाड़ियों की मदद से दो घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

darbhanga
पूरी बोगी हुई जनकर खाक

जान-माल का नहीं हुआ नुकसान
फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. वहीं, इस हादसे में जान-माल के नुकसान की अब तक कोई खबर नहीं है. जहां यह हादसा हुआ वहां रैक प्वाइंट है. वहां कई ट्रके लगी रहती हैं. आसपास रिहायशी इलाका भी है. गनीमत यह रही कि आग ट्रेन की दूसरी बोगियों में नहीं फैली और रिहायशी इलाकों तक नहीं पहुंची. वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था.

दिल्ली से आया था रैक
दरभंगा रेलवे स्टेशन के डायरेक्टर बलराम ने बताया कि बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस का रैक दिल्ली से आया था. देर शाम करीब आठ बजे के आसपास ट्रेन की एक बोगी में आग लगने की सूचना मिली. आनन-फानन में अधिकारी वहां पहुंचे और दमकल को सूचना दी गयी. उनके पास दमकल की बड़ी गाड़ियां नहीं थी, इसलिए आग पर काबू पाने में देरी हुई.

ट्रेन में लगी आग

जांच के आदेश
स्टेशन डायरेक्टर बलराम ने बताया कि घटना की जांच के लिए रेलवे ने निर्देश दे दिए हैं. जोनल मुख्यालय हाजीपुर से रेलवे सुरक्षा विभाग की टीम घटनास्थल पर आएगी. उनके साथ समस्तीपुर डीआरएम भी आएंगे. मामले की जांच की जाएगी. प्रत्यक्षदर्शियों के बयान लिए जाएंगे. साथ ही जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई भी की जाएगी.

दरभंगा: नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस में अचानक भीषण आग लग गई. इस आग में ट्रेन की एस-6 बोगी पूरी तरह जलकर राख हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही आरपीएफ और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. हालांकि दो घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

पूरी बोगी जलकर राख
इस बारे में प्रत्यक्षदर्शी राहुल कुमार ने बताया कि देर शाम करीब आठ बजे ट्रेन में अचानक आग लग गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी. हादसे की सूचना मिलते ही आरपीएफ और रेलवे के अधिकारी दमकल की गाड़ियों के साथ वहां पहुंचे. हालांकि तब तक आग पूरी बोगी तक फैल चुकी थी. पांच दमकल की गाड़ियों की मदद से दो घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

darbhanga
पूरी बोगी हुई जनकर खाक

जान-माल का नहीं हुआ नुकसान
फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. वहीं, इस हादसे में जान-माल के नुकसान की अब तक कोई खबर नहीं है. जहां यह हादसा हुआ वहां रैक प्वाइंट है. वहां कई ट्रके लगी रहती हैं. आसपास रिहायशी इलाका भी है. गनीमत यह रही कि आग ट्रेन की दूसरी बोगियों में नहीं फैली और रिहायशी इलाकों तक नहीं पहुंची. वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था.

दिल्ली से आया था रैक
दरभंगा रेलवे स्टेशन के डायरेक्टर बलराम ने बताया कि बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस का रैक दिल्ली से आया था. देर शाम करीब आठ बजे के आसपास ट्रेन की एक बोगी में आग लगने की सूचना मिली. आनन-फानन में अधिकारी वहां पहुंचे और दमकल को सूचना दी गयी. उनके पास दमकल की बड़ी गाड़ियां नहीं थी, इसलिए आग पर काबू पाने में देरी हुई.

ट्रेन में लगी आग

जांच के आदेश
स्टेशन डायरेक्टर बलराम ने बताया कि घटना की जांच के लिए रेलवे ने निर्देश दे दिए हैं. जोनल मुख्यालय हाजीपुर से रेलवे सुरक्षा विभाग की टीम घटनास्थल पर आएगी. उनके साथ समस्तीपुर डीआरएम भी आएंगे. मामले की जांच की जाएगी. प्रत्यक्षदर्शियों के बयान लिए जाएंगे. साथ ही जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई भी की जाएगी.

Intro:दरभंगा। नयी दिल्ली से दरभंगा आयी बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में बुधवार की देर शाम करीब आठ बजे भीषण आग लग गयी। इस आग में ट्रेन की एस-6 बोगी पूरी तरह जलकर राख हो गयी। घटना की सूचना के बाद मौके पर आरपीएफ और रेलवे के अधिकारी पहुंचे। दमकल को सूचना दी गयी। पांच दमकल की गाड़ियों से दो घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका आग लगने के कारणों का पताी नहीं चल सका है। इस हादसे में जान-माल के नुकसान की अब तक कोई खबर नहीं है। जहां यह हादसा हुआ वहां रैक प्वाइंट है। वहां कई ट्रक लगे रहते हैं। आसपास रिहायशी इलाका भी है। गनीमत यह रही कि आग ट्रेन की दूसरी बोगियों में नहीं फैली और रिहायशी इलाकों तक नहीं पहुंची, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। रेलवे ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। पूर्व मध्य रेल हाजीपुर और समस्तीपुर मंडल के अधिकारी गुरुवार को घटना की जांच करने पहुंचेंगे। Body:प्रत्यक्षदर्शी राहुल कुमार ने बताया कि देर शाम करीब आठ बजे वे रैक प्वाइंट के पास अपने मोहल्ले में पहुंचे तो उन्हें ट्रेन में आग लगी दिखाई पड़ी। तब केवल बोगी के दरवाजे तक आग पहुंची थी। बाद में दमकल की एक छोटी गाड़ी पहुंची। अगर समय रहते दमकल की बड़ी गाड़ी को लाया जाता तो आग पर जल्दी काबू पाया जा सकता था। उन्होंने कहा कि रैक प्वाइंट पर हमेशा ट्रक लगे रहते हैं। इसके दोनों तरह रिहायशी इलाके हैं। अगर आग फैलती तो लोगों के घरों तक पहुंच सकती थी। इससे एक बड़ा हादसा हो सकता था। Conclusion:उधर, दरभंगा रेलवे स्टेशन के स्टेशन डायरेक्टर बलराम ने बताया कि बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस का रैक दिल्ली से आया था। देर शाम करीब आठ बजकर 20 मिनट पर उन्हें इस ट्रेन की एक बोगी में आग की सूचना मिली। उसके बाद आनन-फानन में अधिकारी पहुंचे और दमकल को सूचना दी गयी। उनके पास बड़ी गाड़ी नहीं थी इसलिए आग पर काबू पाने में देर हुई। उन्होंने कहा कि घटना की जांच के लिए रेलवे ने निर्देश दे दिए हैं। गुरुवार को जोनल मुख्यालय हाजीपुर से रेलवे सुरक्षा विभाग की टीम घटनास्थल पर आएगी। उनके साथ समस्तीपुर डीआरएम भी आएंगे। मामले की जांच की जाएगी। प्रत्यक्षदर्शियों के बयान लिए जाएंगे। जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि दरभंगा स्टेशन के आसपास इस तरह की कई घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। कुछ महीनों पहले कोलकाता-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन में भी वाशिंग पिट पर आग लग गयी थी।

बाइट 1- राहुल कुमार, स्थानीय
बाइट 2- बलराम, स्टेशन डायरेक्टर, दरभंगा स्टेशन

विजय कुमार श्रीवास्तव
ई टीवी भारत
दरभंगा
Last Updated : Sep 5, 2019, 4:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.