दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले ( Darbhanga ) के बहादुरपुर थाना इलाके के बरहेत्ता के समीप बागमती नदी ( Bagmati River ) में बुधवार को एक युवक का शव ( Dead Body ) मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मछुआरे की मदद से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया.
ये भी पढ़ें- Flood in Muzaffarpur: बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी, बाढ़ के त्रासदी से पलायन शुरू
पुलिस के अनुसार, शव की पहचान ऋषि राज गौरव के रूप में की गई है, जो विशनपुर थाना क्षेत्र के विशनपुर का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि वह पिछले कुछ दिनों से बहादुरपुर थाना क्षेत्र के सैदनगर में रहकर पढ़ाई कर रहा था. वहीं मृतक का भाई अर्जुन ने बताया कि उसके भाई का किसी से कोई विवाद नहीं था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से परेशान जरूर था.
ये भी पढ़ें- बिहार में नदियों का जलस्तर घटा दहशत नहीं, कटाव से अपना आशियाना तोड़ रहे ग्रामीण
प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष राम कृष्णा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर नजर रखकर जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला साफ हो पाएगा कि उसकी मौत कैसे हुई है. फिलहाल जांच जारी है.