दरभंगाः बिहार के दरभंगा में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Former Chief Minister Jitan Ram Manjhi) के हाउस गार्ड की पत्नी की संदिग्ध स्थिति में (body found in Darbhanga) लाश मिली है. हाउस गार्ड की पत्नी दरभंगा के सदर थाना क्षेत्र के पसनपुर मोहल्ला में किराये के मकान में रहती थी. शव मिलने से लोगों के बीच चर्चा का माहाैल बना हुआ है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ेंः दरभंगा: हनुमाननगर में पेड़ से लटका मिला अधेड़ का शव, जांच में जुटी पुलिस
पांच माह पहले किराए पर लिया था मकानः हाउस गार्ड की नौकरी के कारण मृतक के पति विकास हमेशा परिवार से दूर रहते थे. उसका परिवार गांव में रहता था. अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए उसने पांच माह पूर्व सदर थाना क्षेत्र के पासवान चौक स्थित पसनपुर मोहल्ला में किराए का मकान लेकर अपने परिवार को रख दिया और समय-समय पर विकास अपने परिवार से मिलने आता था.
क्या है मामला: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि राखी के दोपहर तीन बजे मृतका नेहा के दो भाई राखी बंधवाने उनके आवास पर पहुंचे और राखी बंधवा कर लौट गए. दोनों भाई के लौटने के बाद नेहा अपने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर ली. जब काफी देर तक नेहा कमरे से बाहर नहीं निकली तो, दूसरे कमरे में सो रही नेहा की सास और ननद को शक हुआ. इसके बाद परिवार के सदस्य ने दरवाजा खटखटाया. अंदर से कोई जवाब नहीं मिलने पर खिड़की से अंदर से झांका तो देखा कि नेहा का पंखे से लटक रही है.
ससुर ने हत्या से किया इंकारः मौके पर पहुंचे मृतका के ससुर दिनेश चौधरी ने कहा कि यह हत्या का मामला नहीं है. नेहा ने ऐसा क्यों किया, हमलोगों की समझ में कुछ नहीं आ रहा है. नेहा का किसी से कोई विवाद नहीं था. उसे यहां पर किसी प्रकार की असुविधा नहीं थी. उसका पति पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पटना स्थित आवास पर हाउस गॉर्ड की नौकरी करता है. छुट्टी के अनुसार यहां आता था और जरूरत की सभी समान की पूर्ति कर ड्यूटी पर लौट जाता था. नेहा यहां रहकर अपने दोनों बच्चों को पढ़ाती थी. उन्होंने कहा कि हमलोग तो गांव में रहते हैं. बच्चों ने फोन पर जानकारी दी.
ये भी पढ़ेंः दरभंगा में सड़क किनारे मिला अज्ञात युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस