दरभंगा: जिले में एक छोटे तालाब से एक महिला का अर्द्धनग्न शव बरामद किया गया है. महिला की गर्दन पर जख्म के निशान हैं. महिला वहां घास काटने गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी. परिजनों ने जब काफी खोजबीन की, तो तालाब के पास कुछ कपड़े और चप्पल पाए गए. इसके बाद तालाब से ढूंढ कर शव निकाला गया. परिजनों ने दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की आशंका जताई है.
मामले की जांच शुरु
दरभंगा के सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर डॉग स्क्वायड के साथ जांच की. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. एफएसएल की टीम को जांच के लिए बुलाया गया है. परिजन जैसा रिपोर्ट लिख कर देंगे, वैसी प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.