ETV Bharat / city

दरभंगा: डीएम ने लापरवाही बरतने पर 4 डॉक्टरों से मांगा स्पष्टीकरण, 6 स्वास्थ्यकर्मी निलंबित - Covid Care Center in Darbhanga

डीएम त्यागराजन ने पीएचसी और कोविड केयर सेन्टर जांच के लिए प्रखण्डों में भेजे गये जांच पदाधिकारियों के जांच प्रतिवेदन की समीक्षा बैठक बुलाई. इस बैठक में पदाधिकारियों ने पीएचसी और कोविड केयर सेंटर की स्थिति से जिलाधिकारी को अवगत कराया.

दरभंगा
दरभंगा
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 3:43 PM IST

दरभंगा: जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन की अध्यक्षता में 27 अप्रैल को पीएचसी और कोविड केयर सेन्टर जांच के लिए प्रखण्डों में भेजे गये जांच पदाधिकारियों के जांच प्रतिवेदन की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जांच पदाधिकारियों ने अपने-अपने प्रखण्ड के पीएचसी और कोविड केयर सेन्टर की स्थिति से अवगत कराया. पदाधिकारियों ने डीएम को बताया कि कुछ कोविड केयर सेन्टर में प्रतिनियुक्त किये गए चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टाफ और ए.एन.एम.ने कोई योगदान नहीं किया है. जिस पर डीएम त्यागराजन ने कार्रवाई के निर्देश दिए.

तीनों पारा मेडिकल एवं तीनों ए.एन.एम. को निलंबित करने का दिया निर्देश
बेनीपुर से 5 आयुष चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति की गयी है, इसको लेकर जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन से नाराजगी जताते हुए विवेकपूर्ण ढंग से डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ती के निर्देश दिए. वहीं, बैठक में बताया गया कि बेनीपुर में 4 चिकित्सक, 3 ए.एन.एम. और 3 पारा मेडिकल स्टाफ ने कोई योगदान नहीं दिया है. जिस पर डीएम ने चारों चिकित्सकों का वेतन स्थगित करते हुए स्पष्टीकरण मांगा. साथ ही तीनों पारा मेडिकल स्टाफ और तीनों एएनएम को निलंबति करने के निर्देश दिए.

दरभंगा
बैठक में डीएम और अधिकारी.
जांच पदाधिकारियों ने विटामिन और एजीथ्रोमाइसिंन उपलब्ध नहीं होने की शिकायतकई जांच पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में विटामिन और एजीथ्रोमाइसिंन उपलब्ध नहीं है. डी.पी.एम. ने बताया कि यदि किसी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोई दवा उपलब्ध नहीं है, तो जिला भंडार गृह से दवा मंगवा लें. अगर जिला भंडार गृह में भी उपलब्ध नहीं है, तो स्थानीय बाजार से क्रय कर लें. इसके लिए सभी पीएचसी में राशि उपलब्ध है. डॉ. त्यागराजन ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को आर.एस.भी. की गाड़ी को भी एम्बुलेंस के रूप में प्रयोग करने के निर्देश दिया. साथ ही कहा कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कम से कम 4 एम्बुलेंस उपलब्ध रहनी चाहिए.

हर हाल में सभी कोविड केयर सेन्टर का चालू रखने का दिया आदेश
वहीं, जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को कहा कि हर हाल में सभी कोविड केयर सेन्टर का चालू रखना है, वहां की साफ-सफाई और भोजन की व्यवस्था दुरूस्त होनी चाहिए. प्रोटीन युक्त भोजन, जिसमें अंडा, दाल, सोयाबीन दैनिक आहार में शामिल होना चाहिए. उन्होंने ने कहा कि साफ-सफाई और भोजन की गुणवत्ता से किसी कीमत पर समझौता नहीं किया जाएगा. डीएम ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिए कि कोविड केयर सेन्टर में मरीज को भर्ती लेना पड़ेगा.

होम आइसोलेशन वाले के यहां प्रतिदिन विजिट करने का दिया निर्देश
डॉ त्यागराजन ने कहा कि जिन पंचायतों में लोग बाहर से आये हैं, वहाँ आर.टी.पी.सी.आर. टेस्टिंग और कंटेनमेन्ट जोन और कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए एन्टीजन टेस्ट किया जाए. साथ ही तथा प्रतिदिन पीएचसी में 1 या 2 घंटा समय ऑन डिमांड टेस्टिंग के लिए निर्धारित किया जाए. अगर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में ऑन डिमांड टेस्टिंग शून्य है, तो समझा जाएगा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कार्य नहीं हो रहा है. वहीं, उन्होने होम आइसोलेशन वाले मरीजों के घर प्रतिदिन विजिट करने का भी निर्देश जारी किए.

दरभंगा: जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन की अध्यक्षता में 27 अप्रैल को पीएचसी और कोविड केयर सेन्टर जांच के लिए प्रखण्डों में भेजे गये जांच पदाधिकारियों के जांच प्रतिवेदन की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जांच पदाधिकारियों ने अपने-अपने प्रखण्ड के पीएचसी और कोविड केयर सेन्टर की स्थिति से अवगत कराया. पदाधिकारियों ने डीएम को बताया कि कुछ कोविड केयर सेन्टर में प्रतिनियुक्त किये गए चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टाफ और ए.एन.एम.ने कोई योगदान नहीं किया है. जिस पर डीएम त्यागराजन ने कार्रवाई के निर्देश दिए.

तीनों पारा मेडिकल एवं तीनों ए.एन.एम. को निलंबित करने का दिया निर्देश
बेनीपुर से 5 आयुष चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति की गयी है, इसको लेकर जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन से नाराजगी जताते हुए विवेकपूर्ण ढंग से डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ती के निर्देश दिए. वहीं, बैठक में बताया गया कि बेनीपुर में 4 चिकित्सक, 3 ए.एन.एम. और 3 पारा मेडिकल स्टाफ ने कोई योगदान नहीं दिया है. जिस पर डीएम ने चारों चिकित्सकों का वेतन स्थगित करते हुए स्पष्टीकरण मांगा. साथ ही तीनों पारा मेडिकल स्टाफ और तीनों एएनएम को निलंबति करने के निर्देश दिए.

दरभंगा
बैठक में डीएम और अधिकारी.
जांच पदाधिकारियों ने विटामिन और एजीथ्रोमाइसिंन उपलब्ध नहीं होने की शिकायतकई जांच पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में विटामिन और एजीथ्रोमाइसिंन उपलब्ध नहीं है. डी.पी.एम. ने बताया कि यदि किसी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोई दवा उपलब्ध नहीं है, तो जिला भंडार गृह से दवा मंगवा लें. अगर जिला भंडार गृह में भी उपलब्ध नहीं है, तो स्थानीय बाजार से क्रय कर लें. इसके लिए सभी पीएचसी में राशि उपलब्ध है. डॉ. त्यागराजन ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को आर.एस.भी. की गाड़ी को भी एम्बुलेंस के रूप में प्रयोग करने के निर्देश दिया. साथ ही कहा कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कम से कम 4 एम्बुलेंस उपलब्ध रहनी चाहिए.

हर हाल में सभी कोविड केयर सेन्टर का चालू रखने का दिया आदेश
वहीं, जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को कहा कि हर हाल में सभी कोविड केयर सेन्टर का चालू रखना है, वहां की साफ-सफाई और भोजन की व्यवस्था दुरूस्त होनी चाहिए. प्रोटीन युक्त भोजन, जिसमें अंडा, दाल, सोयाबीन दैनिक आहार में शामिल होना चाहिए. उन्होंने ने कहा कि साफ-सफाई और भोजन की गुणवत्ता से किसी कीमत पर समझौता नहीं किया जाएगा. डीएम ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिए कि कोविड केयर सेन्टर में मरीज को भर्ती लेना पड़ेगा.

होम आइसोलेशन वाले के यहां प्रतिदिन विजिट करने का दिया निर्देश
डॉ त्यागराजन ने कहा कि जिन पंचायतों में लोग बाहर से आये हैं, वहाँ आर.टी.पी.सी.आर. टेस्टिंग और कंटेनमेन्ट जोन और कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए एन्टीजन टेस्ट किया जाए. साथ ही तथा प्रतिदिन पीएचसी में 1 या 2 घंटा समय ऑन डिमांड टेस्टिंग के लिए निर्धारित किया जाए. अगर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में ऑन डिमांड टेस्टिंग शून्य है, तो समझा जाएगा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कार्य नहीं हो रहा है. वहीं, उन्होने होम आइसोलेशन वाले मरीजों के घर प्रतिदिन विजिट करने का भी निर्देश जारी किए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.