दरभंगा: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के रोकथाम के लिए 5 मई से 15 मई तक प्रदेश भर में लॉकडाउन लगाया गया है. जिसका सख्ती से पालन करने को लेकर जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन और वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने पदाधिकारियों संग बैठक की. बैठक में डीएम और एसएसपी ने गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: बिहार में 15 मई तक पूर्ण लॉकडाउन, नीतीश कुमार ने ट्वीट कर दी जानकारी
आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सरकार के सभी कार्यालय रहेंगे बंद
जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना के चैन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन कराना जरूरी है. इससे लोगों को स्वास्थ्य सेवा भी बेहतर मिलेगी और कोरोना का चैन भी तोड़ा जा सकेगा. उन्होंने कहा कि आदेश को लागू कराने के लिए कल से सभी पदाधिकारी सड़क पर रहेंगे. डीएम ने कहा कि आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सरकार के सभी कार्यालय बंद रहेंगे. उसी प्रकार आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेंगी.
सुबह 7 बजे से 11 बजे तक ही खुलेंगी दुकान
किराना, सब्जी, फल, दूध, पी.डी.एस. सुबह 07 बजे से पूर्वाह्न 11 बजे तक ही खुली रहेंगी. वैसे निर्माण कार्य, जहां मजदूर कार्य स्थल पर ही रहते हैं वह जारी रहेगा. साथ ही अन्य राज्यों से आनेवाली गाड़ी को नहीं रोका जाएगा, न ही अनावश्यक रूप से किसी को परेशान किया जाएगा. डॉ त्यागराजन कहा कि दूरस्थ प्रखण्डों के बड़े बाजार, जहां भीड़-भाड़ रहती है, उसे तुरंत बड़े मैदानों में शिफ्ट कराने का निर्देश संबंधित अंचलाधिकारियों को दिया. साथ ही उन बाजारों में टेस्टिंग कराने के भी निर्देश दिये.
सभी प्रकार के आयोजन पर रहेगा प्रतिबंध
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के किसी भी कर्मी के आवागमन में बाधा नहीं पहुंचायी जाएगी. जैसे- एएनएम, पारा मेडिकल स्टाफ, चिकित्सक, टीकाकरण कर्मी या टीकाकरण केन्द्र पर टीका लेने जाने वालों को भी बाधा नहीं पहुंचाई जाएगी. इनमें ऑक्सीजन प्लांट पर काम करने वाले भी शामिल रहेंगे. उन्होंने कहा कि चुकी धार्मिक स्थलों को पूर्णतया बंद रखा गया है साथ ही 13 व 14 मई को ईद का पर्व संभावित है. इसलिए संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी और अंचलाधिकारी संबंधित समिति से वार्ता कर लें. ताकि इस बार ईद का पर्व घर पर ही मनाया जाए.
सरकारी एवं आवश्यक सेवा वाहनों को रहेगी छूट
सरकारी वाहनों एवं आवश्यक सेवा के लिए जा रहे वाहनों पर छूट रहेगा. आकस्मिकता के लिए अंतरजिला ई-पास संबंधित अनुमण्डल पदाधिकारी जारी करेंगे. उन्होंने कहा कि चुकी आवश्यक सेवाओं के वाहन चलेंगे, अन्य राज्यों से आवश्यक सेवाओं के आने वाले वाहन भी चलेंगे. इसलिए ढाबा खुला रहेगा, लेकिन वहां बैठ कर कोई खाना नहीं खाएगा, खाना पैक करवाकर ले जा सकता है.
शादी के 3 दिन पहले थाना को देना होगा सूचना
वहीं, वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आने वाले अगले 11 दिन में पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता लॉकडाउन को सख्ती से लागू कराना रहेगा. जहां भी लॉकडाउन का उल्लंघन पाया जाएगा, उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कार्रवाई की जाएगी. विवाह में बारात नहीं निकलेगी, न ही डीजे बजेगा. साथ ही शादी के 3 दिन पहले संबंधित थाना को सूचना देना आवश्यक होगा.