दरभंगा (केवटी): जिले में भाकपा माले कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई. यह बैठक कर्जापट्टी में शत्रुघ्न पासवान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पार्टी संगठन को मजबूत करने, शाखा और लोकल सम्मेलन करने और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जनसम्पर्क अभियान तेज करने का निर्णय लिया गया.
बैठक को सम्बोधित करते हुए भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य धर्मेश यादव ने कहा कि इस बार के चुनाव में रोजगार बड़ा मुद्दा होगा. बिहार सरकार प्रवासी मजदूर सहित सभी मजदूरों को रोजगार देने में विफल है. आज तक भूमिहीनों को जमीन नहीं मिला. लेकिन जमीन पर बरसों से बसे हुए परिवार को उजाड़ दिया गया. नीतीश कुमार जनता में अपना विश्वास खो दिया है.
'जनता को ठग रही सरकार'
धर्मेश यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार नौजवानों को रोजगार देने का वादा भूल गए. उनको किसान, गरीब मजदूर, कमजोर वर्ग के लोगों से कोई मतलब नहीं है. वे सिर्फ देश के बड़े पूंजीपतियों के लिए काम कर रहे हैं. मोदी शासन में नए-नए कानून बनाये जा रहे हैं. जिससे गरीब, कमजोर लोगों के बच्चे पढ़ने के अधिकार से वंचित हो जाएंगे. मोदी सरकार देश की सभी सरकारी सम्पति को बेच कर देश को खोखला कर रही है.
‘हक मांगने पर बरसाई जा रही लाठियां’
सीपीआईएम नेताओं ने कहा कि जब देश के नौजवान, किसान, मजदूर जब सरकार के खिलाफ सड़क पर आंदोलन करते है तो उनका वाजिब हक देने की बजाय लाठी और गोली बरसाई जाती है. सरकार लोगों के गुस्से और आक्रोश से बचने के लिए पूरे देश में साम्प्रदायिक दंगा भड़काकर देश को दंगे की आग में झोंक रही है. आने वाला बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा जदयू के खिलाफ मजबूत मोर्चा बनेगा, जिसमें भाकपा माले भी शामिल होगी. साथ ही भाजपा-जदयू जैसी पार्टी को बिहार से खदेड़कर भगाएगी. इस दौरान बैठक को लालबाबू साह, बिरजू बैठा, बैजू राम, सुशील साह, गज्जू पासवान, रामशोभित मुखिया आदि ने संबोधित किया.