ETV Bharat / city

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के महाधिवेशन में प्रतिनिधि बोले-'यूनियन निजीकरण के खिलाफ जारी रखेगा आंदोलन'

author img

By

Published : Apr 9, 2022, 6:14 PM IST

दरभंगा में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक ऑफिसर फेडरेशन का पांचवा त्रिवार्षिक महाधिवेशन (Convention of Uttar Bihar Gramin Bank Officers Federation) का आयोजन किया गया. जिसमें 18 जिलों के ग्रामीण बैंक के प्रतिनिधि शामिल हुए. उन्होंने कहा कि बैंकों और सरकारी कंपनियों का निजीकरण कॉर्पोरेट को फायदा पहुंचाने के लिए है. पढ़ें पूरी खबर..

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक ऑफिसर फेडरेशन
उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक ऑफिसर फेडरेशन

दरभंगा: उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक ऑफिसर फेडरेशन (Uttar Bihar Gramin Bank Officers Federation) का पांचवां त्रिवार्षिक महाधिवेशन शनिवार को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के जुबली हॉल में आयोजित किया गया. इसमें बिहार के 18 जिलों के ग्रामीण बैंक के प्रतिनिधियों ने शिरकत की. साथ ही विभिन्न बैंक यूनियनों से जुड़े देश के कई जाने-माने बैंक यूनियन नेताओं ने भी सम्मेलन में प्रतिनिधियों को संबोधित किया. इस सम्मेलन में सरकार की निजीकरण की नीति (Privatization Policy of Government) के खिलाफ आंदोलन जारी रखने और आम लोगों के हित में सरकार के फैसले को चुनौती देने का निर्णय लिया गया.

ये भी पढ़ें- बैंकों के निजीकरण के खिलाफ सड़क पर उतरे बैंककर्मी

''उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक ऑफिसर फेडरेशन का पांचवा त्रिवार्षिक सम्मेलन दरभंगा में आयोजित किया जा रहा है. सम्मेलन सरकार की गलत नीतियों से बैंकों को बचाने और निजीकरण की नीति के खिलाफ आगे के आंदोलन की रणनीति तैयार करने के लिए बुलाया गया है.''- प्रदीप कुमार मिश्र, महासचिव, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक ऑफिसर फेडरेशन

वहीं, सम्मेलन का उद्घाटन करने पहुंचे ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव संजय कुमार खां ने कहा कि सरकार की नीतियों से देश में कॉर्पोरेट घरानों को फायदा पहुंच रहा है. इससे अमीर लोग और अमीर हो रहे हैं और गरीब केवल रोजी रोटी के लिए जिंदगी भर संघर्ष करता नजर आ रहा है. इस सम्मेलन के माध्यम से आम लोगों और बैंक कर्मियों को सरकार की नीतियों के खिलाफ एकजुट होने के लिए आह्वान कर रहे हैं.

''सरकार की गलत नीतियों का विरोध (Protest against wrong Policies of Government) जब तक आम लोग एकजुट होकर नहीं करेंगे, तब तक केवल बैंक यूनियनों की हड़ताल (Bank Unions Strike) से इसका कोई फायदा नहीं होगा. इसलिए समाज के सभी वर्गों को सरकार की निजीकरण की गलत नीतियों के खिलाफ आंदोलन में आगे आना होगा.''- संजय कुमार खां, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

दरभंगा: उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक ऑफिसर फेडरेशन (Uttar Bihar Gramin Bank Officers Federation) का पांचवां त्रिवार्षिक महाधिवेशन शनिवार को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के जुबली हॉल में आयोजित किया गया. इसमें बिहार के 18 जिलों के ग्रामीण बैंक के प्रतिनिधियों ने शिरकत की. साथ ही विभिन्न बैंक यूनियनों से जुड़े देश के कई जाने-माने बैंक यूनियन नेताओं ने भी सम्मेलन में प्रतिनिधियों को संबोधित किया. इस सम्मेलन में सरकार की निजीकरण की नीति (Privatization Policy of Government) के खिलाफ आंदोलन जारी रखने और आम लोगों के हित में सरकार के फैसले को चुनौती देने का निर्णय लिया गया.

ये भी पढ़ें- बैंकों के निजीकरण के खिलाफ सड़क पर उतरे बैंककर्मी

''उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक ऑफिसर फेडरेशन का पांचवा त्रिवार्षिक सम्मेलन दरभंगा में आयोजित किया जा रहा है. सम्मेलन सरकार की गलत नीतियों से बैंकों को बचाने और निजीकरण की नीति के खिलाफ आगे के आंदोलन की रणनीति तैयार करने के लिए बुलाया गया है.''- प्रदीप कुमार मिश्र, महासचिव, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक ऑफिसर फेडरेशन

वहीं, सम्मेलन का उद्घाटन करने पहुंचे ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव संजय कुमार खां ने कहा कि सरकार की नीतियों से देश में कॉर्पोरेट घरानों को फायदा पहुंच रहा है. इससे अमीर लोग और अमीर हो रहे हैं और गरीब केवल रोजी रोटी के लिए जिंदगी भर संघर्ष करता नजर आ रहा है. इस सम्मेलन के माध्यम से आम लोगों और बैंक कर्मियों को सरकार की नीतियों के खिलाफ एकजुट होने के लिए आह्वान कर रहे हैं.

''सरकार की गलत नीतियों का विरोध (Protest against wrong Policies of Government) जब तक आम लोग एकजुट होकर नहीं करेंगे, तब तक केवल बैंक यूनियनों की हड़ताल (Bank Unions Strike) से इसका कोई फायदा नहीं होगा. इसलिए समाज के सभी वर्गों को सरकार की निजीकरण की गलत नीतियों के खिलाफ आंदोलन में आगे आना होगा.''- संजय कुमार खां, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.