ETV Bharat / city

दरभंगा में नागरिक प्रतिवाद मार्च निकाला गया, PFI नेता नुरुद्दीन जंगी की बिना शर्त रिहाई की मांग - दरभंगा में विरोध प्रदर्शन

फुलवारी शरीफ मामले में पटना पुलिस, एनआईए, आईबी और ईडी जांच तक कर रही है. वहीं बिहार ATS की तरफ से ताहिर मामले में अब तक हुए अनुसंधान और जांच के दौरान मिले साक्ष्य को भी केंद्रीय जांच एजेंसी खंगाल रही है. दूसरी तरफ दरभंगा जिले में फुलवारी शरीफ मामले गिरफ्तार लोगों (Arresting In Bihar Terror Module) को सबूत मिलने तक रिहा करने की मांग को लेकर नागरिक प्रतिवाद मार्च निकाला गया. पढ़ें पूरी खबर..

नागरिक प्रतिवाद मार्च
नागरिक प्रतिवाद मार्च
author img

By

Published : Jul 23, 2022, 5:28 PM IST

दरभंगाः पीएफआई कनेक्शन में लखनऊ से गिरफ्तार नुरुद्दीन जंगी (Nuruddin Jangi Arrested From Lucknow) सहित फुलवारी शरीफ कांड में गिरफ्तार लोगों की रिहा करने की मांग को दरभंगा में प्रतिवाद मार्च निकाला (Civil protest march in Darbhanga ) गया. नागरिक प्रतिवाद मार्च में भाकपा माले, इंसाफ मंच और एआईपीएफ के प्रतिनिधियों में हिस्सा लिया. मार्च पोलो मैदान से निकलकर शहर के विभिन्न चौक-चौराहा होते हुए लहेरियासराय टावर पहुंचा. प्रदर्शनकारी मुस्लिम समुदाय को टारगेट करना बंद करो, दरभंगा के वकील नूरउद्दीन जंगी को बिना शर्त रिहा करो, आदि नारे लगाकर अपनी आवाज को बुलंद कर रहे थे.

पढ़ें-Bihar Terror Module: मरगूब ने खोले कई राज- देश के खिलाफ कर रहा था बड़ी साजि

फुलवारी शरीफ मामले में गिरफ्तार आरोपियों की रिहाई की मांग

''आज पूरे बिहार में आतंकी के झूठे आरोप में लोगों को फसाया जा रहा है. पटना के फुलवारीशरीफ में निर्दोष लोगों को आतंकवाद के नाम पर गिरफ्तार किया गया है. दरभंगा निवासी पेशे से वकील नूरउद्दीन जंगी को यूपी से आतंकी के नाम पर गिरफ्तार किया गया है, जो कही से भी उचित नही है."-देवेंद्र कुमार, भाकपा माले नेता

2024 के मिशन को तय करना चाहती है भाजपाः नागरिक प्रतिवाद मार्च में शामिल भाकपा माले नेता देवेंद्र कुमार ने कहा कि अधिवक्ता का काम है न्याय के लिए केस लड़ना और लोगों को न्याय दिलाना. लेकिन इस देश के अंदर भाजपाई साजिश जो सांप्रदायिक ध्रुवीकरण कर देश को बदनाम कर के 2024 के मिशन को तय करना चाहती है. देवेंद्र कुमार ने कहा कि भाजपा की मंशा तथा सरकार के खिलाफ आज हमलोग धर्मनिरपेक्ष, लोकतंत्र और न्याय को बचाने के लिए, निर्दोष लोगों की रिहाई के लिए प्रतिवाद मार्च पर निकाले हैं. जब तक सरकार गिरफ्तार लोगों के खिलाफ सबूत पेश नहीं करती है, तब तक गिरफ्तार लोगों को रिहा करे. अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो, देश के अंदर भाजपाई संप्रदायिक ध्रुवीकरण के खिलाफ ताकतों को मजबूत करते हुए भाजपाई साजिश को नाकाम करने का काम किया जाएगा.
पढ़ें-Bihar Terror Module: PFI से तार जुड़ने के बाद ढाका पहुंची NIA, मदरसा टीचर गिरफ्तार

दरभंगाः पीएफआई कनेक्शन में लखनऊ से गिरफ्तार नुरुद्दीन जंगी (Nuruddin Jangi Arrested From Lucknow) सहित फुलवारी शरीफ कांड में गिरफ्तार लोगों की रिहा करने की मांग को दरभंगा में प्रतिवाद मार्च निकाला (Civil protest march in Darbhanga ) गया. नागरिक प्रतिवाद मार्च में भाकपा माले, इंसाफ मंच और एआईपीएफ के प्रतिनिधियों में हिस्सा लिया. मार्च पोलो मैदान से निकलकर शहर के विभिन्न चौक-चौराहा होते हुए लहेरियासराय टावर पहुंचा. प्रदर्शनकारी मुस्लिम समुदाय को टारगेट करना बंद करो, दरभंगा के वकील नूरउद्दीन जंगी को बिना शर्त रिहा करो, आदि नारे लगाकर अपनी आवाज को बुलंद कर रहे थे.

पढ़ें-Bihar Terror Module: मरगूब ने खोले कई राज- देश के खिलाफ कर रहा था बड़ी साजि

फुलवारी शरीफ मामले में गिरफ्तार आरोपियों की रिहाई की मांग

''आज पूरे बिहार में आतंकी के झूठे आरोप में लोगों को फसाया जा रहा है. पटना के फुलवारीशरीफ में निर्दोष लोगों को आतंकवाद के नाम पर गिरफ्तार किया गया है. दरभंगा निवासी पेशे से वकील नूरउद्दीन जंगी को यूपी से आतंकी के नाम पर गिरफ्तार किया गया है, जो कही से भी उचित नही है."-देवेंद्र कुमार, भाकपा माले नेता

2024 के मिशन को तय करना चाहती है भाजपाः नागरिक प्रतिवाद मार्च में शामिल भाकपा माले नेता देवेंद्र कुमार ने कहा कि अधिवक्ता का काम है न्याय के लिए केस लड़ना और लोगों को न्याय दिलाना. लेकिन इस देश के अंदर भाजपाई साजिश जो सांप्रदायिक ध्रुवीकरण कर देश को बदनाम कर के 2024 के मिशन को तय करना चाहती है. देवेंद्र कुमार ने कहा कि भाजपा की मंशा तथा सरकार के खिलाफ आज हमलोग धर्मनिरपेक्ष, लोकतंत्र और न्याय को बचाने के लिए, निर्दोष लोगों की रिहाई के लिए प्रतिवाद मार्च पर निकाले हैं. जब तक सरकार गिरफ्तार लोगों के खिलाफ सबूत पेश नहीं करती है, तब तक गिरफ्तार लोगों को रिहा करे. अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो, देश के अंदर भाजपाई संप्रदायिक ध्रुवीकरण के खिलाफ ताकतों को मजबूत करते हुए भाजपाई साजिश को नाकाम करने का काम किया जाएगा.
पढ़ें-Bihar Terror Module: PFI से तार जुड़ने के बाद ढाका पहुंची NIA, मदरसा टीचर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.