ETV Bharat / city

Panchayat Election 2021: दरभंगा में सातवें चरण के लिए मतगणना जारी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - seventh phase Counting in Darbhanga

बिहार में सातवें चरण के पंचायत चुनाव को लेकर दरभंगा जिले में दो प्रखंडों में मतगणना जारी है. निर्वाचन आयोग ने मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए हैं. पढ़ें पूरी खबर..

darbhanga
darbhanga
author img

By

Published : Nov 17, 2021, 11:28 AM IST

दरभंगा: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के सातवें चरण की मतगणना (7th Phase Counting) 37 जिलों में हो रही है. इसी के तहत दरभंगा जिले के जाले और केवटी प्रखंडों में भी वोटो की गिनती जारी है. इन प्रखंडों में 15 नवंबर को मतदान हुआ था. राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) और जिला प्रशासन की तरफ से मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं.

इन्हें भी पढ़ें- खगड़िया नाव हादसे में चौथा शव बरामद, अन्य की तलाश जारी, 40 लोग थे सवार

बाजार समिति में मतगणना केंद्र पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना जारी है. जाले की कुल 21 पंचायतों में 662 पद और केवटी की कुल 26 पंचायतों में 802 पद पर प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला हो रहा है. जाले प्रखंड में जिला परिषद सदस्य के चार पदों के लिए 56 उम्मीदवार हैं.

मुखिया के 21 पदों के लिए कुल 202 उम्मीदवार हैं. पंचायत समिति सदस्य के 30 पद के लिए 192 उम्मीदवार, वार्ड सदस्य के 293 पद के लिए 1243 उम्मीदवार और सरपंच के 21 पद के 150 उम्मीदवार मैदान में हैं इसी तरह 293 ग्राम कचहरी के पंच के पद पर कुल 575 प्रत्याशी हैं.

देखें वीडियो

जाले और केवटी प्रखंड की मतगणना के लिए 6-6 टेबल बनाए गए हैं. दोनों प्रखंडों की मतगणना शांतिपूर्ण जारी है. मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. 3 लेयर की की सुरक्षा जांच की जा रही है. बिना प्रवेश पत्र के किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई है.
-आलोक राज, जिला पंचायती राज पदाधिकारी

वहीं, केवटी प्रखंड में जिला पार्षद के चार पदों पर कुल 29 उम्मीदवार, मुखिया के 26 पदों के लिए कुल 224 उम्मीदवार, सरपंच के 26 पदों के लिए कुल 155 उम्मीदवार हैं. पंचायत समिति के 36 पदों के विरुद्ध 233 उम्मीदवार, वार्ड सदस्य के 355 पद तथा पंच के 355 पद के लिए क्रमश: 1496 एवं 620 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

इन्हें भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर जेल से छूटने पर नाइजीरियन ने कहा- 'धन्यवाद! लगा ही नहीं कि विदेश में हैं'

नोट: प्रदेश के किसी भी व्यक्ति को अभ्यर्थियों के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करनी हो तो sec.bihar.gov.in और शिकायत या सुझाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नंबर 18003 457 243 पर संपर्क किया जा सकता है

दरभंगा: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के सातवें चरण की मतगणना (7th Phase Counting) 37 जिलों में हो रही है. इसी के तहत दरभंगा जिले के जाले और केवटी प्रखंडों में भी वोटो की गिनती जारी है. इन प्रखंडों में 15 नवंबर को मतदान हुआ था. राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) और जिला प्रशासन की तरफ से मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं.

इन्हें भी पढ़ें- खगड़िया नाव हादसे में चौथा शव बरामद, अन्य की तलाश जारी, 40 लोग थे सवार

बाजार समिति में मतगणना केंद्र पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना जारी है. जाले की कुल 21 पंचायतों में 662 पद और केवटी की कुल 26 पंचायतों में 802 पद पर प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला हो रहा है. जाले प्रखंड में जिला परिषद सदस्य के चार पदों के लिए 56 उम्मीदवार हैं.

मुखिया के 21 पदों के लिए कुल 202 उम्मीदवार हैं. पंचायत समिति सदस्य के 30 पद के लिए 192 उम्मीदवार, वार्ड सदस्य के 293 पद के लिए 1243 उम्मीदवार और सरपंच के 21 पद के 150 उम्मीदवार मैदान में हैं इसी तरह 293 ग्राम कचहरी के पंच के पद पर कुल 575 प्रत्याशी हैं.

देखें वीडियो

जाले और केवटी प्रखंड की मतगणना के लिए 6-6 टेबल बनाए गए हैं. दोनों प्रखंडों की मतगणना शांतिपूर्ण जारी है. मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. 3 लेयर की की सुरक्षा जांच की जा रही है. बिना प्रवेश पत्र के किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई है.
-आलोक राज, जिला पंचायती राज पदाधिकारी

वहीं, केवटी प्रखंड में जिला पार्षद के चार पदों पर कुल 29 उम्मीदवार, मुखिया के 26 पदों के लिए कुल 224 उम्मीदवार, सरपंच के 26 पदों के लिए कुल 155 उम्मीदवार हैं. पंचायत समिति के 36 पदों के विरुद्ध 233 उम्मीदवार, वार्ड सदस्य के 355 पद तथा पंच के 355 पद के लिए क्रमश: 1496 एवं 620 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

इन्हें भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर जेल से छूटने पर नाइजीरियन ने कहा- 'धन्यवाद! लगा ही नहीं कि विदेश में हैं'

नोट: प्रदेश के किसी भी व्यक्ति को अभ्यर्थियों के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करनी हो तो sec.bihar.gov.in और शिकायत या सुझाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नंबर 18003 457 243 पर संपर्क किया जा सकता है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.