दरभंगा: अपने बयानों से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले मधुबनी (Madhubani) जिले के बिस्फी से भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचोल (BJP MLA Haribhushan Thakur Bachol) ने एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM President Asaduddin Owaisi) को तालिबानी सोच (Talibani thoughts) का व्यक्ति करार दिया. बचोल ने पत्रकारों से बात करते हुए ओवैसी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ओवैसी बरसाती मेंढक की तरह टर्र-टर्र कर रहे हैं. वे दूसरा जिन्ना बनना चाहते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के रहते वे ऐसा नहीं कर पाएंगे.
ये भी पढ़ें: ओवैसी कोई फैक्टर नहीं, यूपी में फिर बनेगी मोदी-योगी की सरकार -गिरिराज सिंह
बचोल ने कहा कि वे लोग सांप्रदायिक सोच, गजवा-ए-हिंद और जेहाद की मानसिकता वाले लोग हैं. इसी मानसिकता के तहत काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत और बिहार में भी तो तालिबानी सोच के लोग हैं. किस तरह से इस्लाम के लोग ही इस्लामिक लोगों को मार रहे हैं, काट रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत में अब ऐसी सोच के लोगों के दिन लद गए हैं. बचोल ने कहा कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान में मस्जिद में गोलियां चलती हैं, भारत में नहीं चलेंगी.
ये भी पढ़ें: बोले नित्यानंद- 'मोदी सरकार ने किसानों के लिए इतना काम किया, जितना कभी नहीं हुआ'
उन्होंने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं, कहां हैं लिबरल गैंग के लोग, कहां हैं वामपंथी बुद्धिजीवी. किस तरह से अफगानिस्तान में अत्याचार हो रहे हैं और वे लोग मौन हैं. बचोल ने भारत के एक समुदाय विशेष के उन नेताओं पर भी हमला बोला जिन्होंने तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जे को आजादी की लड़ाई बताया था. उनकी तुलना महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू से की थी.
ये भी पढ़ें: BJP नेता ने असदुद्दीन ओवैसी को बताया 'वायरस', कहा- मोदी राज में ऐसों के लिए वैक्सीन तैयार
बचोल ने कहा कि क्या महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) और जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) ने किसी का हाथ काटा, किसी गर्भवती महिला को पीटा था. क्या उनके अधिकारों का हनन किया. बचोल ने कहा कि ये लोग दुनिया का इस्लामीकरण करना चाहते हैं, आतंकवाद के पोषक हैं. उन्होंने कहा कि उनका जो भी समर्थन करते हैं, उनको भारत में रहने का कोई हक नहीं है. वे अफगानिस्तान चले जाएं, वहां पेट्रोल-डीजल सस्ता है, मकान भी सस्ता है. वहां जाकर देखें तब भारत के बारे में बात करें.
ये भी पढ़ें: 'मिथिला मखाना अब अमेरिका-इंग्लैंड तक होगा निर्यात, जल्द मिलेगा जीआई टैग'