दरभंगा: केंद्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) ने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के उस बयान की निंदा की है, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को बड़ा भाई बताया था.
ये भी पढ़ें- सिद्धू की पॉलिटिकल कमेंट्री : इमरान 'बड़े भाई' जैसे, व्यापार के लिए खोल देनी चाहिए भारत-पाक सीमाएं
करतारपुर साहिब कॉरिडोर (Kartarpur Sahib Corridor) के फिर से खुलने पर पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने एक के बाद एक कई बयान दिए हैं, जिससे राजनीति गर्मा गई है. सिद्धू ने जहां पाकिस्तानी पीएम को बड़ा भाई बताया, वहीं भारत-पाक के बीच व्यापार बढ़ाने के लिए सीमाएं खोलने तक वकालत कर डाली.
गौरतलब है कि हाल ही में पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू करतारपुर कॉरिडोर गए थे. जहां वे गुरुनानक की जयंती पर आयोजित प्रकाश पर्व में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अपना बड़ा भाई बता दिया था. इस बयान की पूरे देश में आलोचना हो रही है. खास तौर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इसे आपत्तिजनक बताया है और कई राज्यों में सिद्धू के खिलाफ प्रदर्शन भी हुए हैं.
ये भी पढ़ें- जीतनराम मांझी बोले- 'इमरान खान मेरे भी भाई.. अगर ये काम कर दें..'
बता दें कि भूपेंद्र यादव मधुबनी में एक निजी समारोह में शामिल होने जा रहे थे, इसी क्रम में दरभंगा हवाई अड्डे पर उतरे थे. हवाई अड्डे पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भूपेंद्र यादव का स्वागत किया. भूपेंद्र यादव ने कहा कि उन्हें जितना भी मौका मिलता है, वे मिथिला के विकास के लिए काम करने के बारे में सोचते हैं. मिथिला का विकास उनकी प्राथमिकता में हमेशा शामिल होता है.
नोट: ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप