दरभंगा: आईआरसीटीसी ने 18 फरवरी से बिहार के तीर्थ यात्रियों के लिए नई ट्रेन भारत दर्शन एक्सप्रेस चलाने की घोषणा की है. ये ट्रेन 11 दिन और 12 रात में भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों की यात्रा करवाएगी. इसके लिए बुकिंग शुरू हो गई है. आईआरसीटीसी के अधिकारियों ने दरभंगा जंक्शन पर इसके शेड्यूल की जानकारी दी.
कई प्रमुख तीर्थ स्थलों के दर्शन कराएगी ट्रेन
आईआरसीटीसी पटना के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि ये ट्रेन 18 फरवरी को रक्सौल से खुलेगी. इसके बाद सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर और पाटलिपुत्र जंक्शन पर रुकेगी. इन स्टेशनों से लोग अपनी यात्रा शुरू कर सकते हैं. कुल 11 दिन और 12 रात के इस सफर में ट्रेन प्रयागराज, उज्जैन के महाकालेश्वर, त्रयंबकेश्वर और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग के अलावा शिरडी साईं समेत कई प्रमुख तीर्थ स्थलों के दर्शन कराएगी. इसका किराया प्रति यात्री 11340 रुपये होगा.
दरभंगा स्टेशन पर खोला जाएगा विशेष बुकिंग काउंटर
राजेश कुमार ने बताया कि ट्रेन में भोजन, नाश्ता, हाउस कीपिंग और चिकित्सक की सुविधा मिलेगी. ट्रेन के भीतर एक मंदिर भी होगा, जिसमें यात्री पूजा-पाठ और भजन-कीर्तन कर सकेंगे. इसके अलावा ट्रेन से उतरकर मंदिरों के दर्शन और रात्रि विश्राम की सुविधा भी मिलेगी. ये सभी सुविधाएं इसी किराये में शामिल हैं. इस ट्रेन में सीट का आरक्षण आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ऑनलाइन कराया जा सकता है. इसके अलावा दरभंगा स्टेशन पर बुकिंग के लिए विशेष काउंटर खोला गया है. इस मौके पर आईआरसीटीसी के एरिया मैनेजर कैटरिंग प्रमोद कुमार, एरिया ऑफिसर टूरिज्म संजीव कुमार और सुपरिंटेंडेंट ऑफ कैटरिंग एंड हॉस्पिटैलिटी, केसी यादव भी मौजूद थे.