ETV Bharat / city

दरभंगा: नवाह्न यज्ञ के टेंडर में अनियमितता का आरोप, छात्रो ने किया प्रदर्शन - राज दरभंगा परिसर

एमएसयू के विवि अध्यक्ष अमन सक्सेना ने बताया कि हर बार मेले के लिए अखबार में टेंडर प्रकाशित होता था. उसके बाद इच्छुक लोग आवेदन करते थे. अधिकतम बोली लगाने वाले को टेंडर दिया जाता था. आरोप है कि विवि के भू-संपदा पदाधिकारी ने अखबार में प्रकाशित कराए बिना ही टेंडर निकाल दिया

टेंडर में अनियमितता का आरोप
author img

By

Published : Oct 13, 2019, 3:12 PM IST

दरभंगा: जिले में नवाह्न यज्ञ के अवसर पर लगने वाले मेले के लिए पास किए टेंडर में मिथिला स्टूडेंट्स यूनियन के छात्रों ने अनियमितता का आरोप लगाया है. छात्रों ने विवि प्रशासन के खिलाफ ढपली बजाकर जमकर नारेबाजी की. छात्रों का कहना है कि विवि जब तक टेंडर रद्द कर, ओपेन टेंडर नहीं निकालता. तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

darbhanga
श्यामा मंदिर

अखबार में प्रकाशित किए बिना निकाल दिया टेंडर
एमएसयू के विवि अध्यक्ष अमन सक्सेना ने बताया कि हर बार मेले के लिए अखबार में टेंडर प्रकाशित होता था. उसके बाद इच्छुक लोग आवेदन करते थे. अधिकतम बोली लगाने वाले को टेंडर दिया जाता था. आरोप है कि विवि के भू-संपदा पदाधिकारी ने अखबार में प्रकाशित कराए बिना ही टेंडर निकाल दिया और एक ही व्यक्ति के आवेदन पर टेंडर उसे दे दिया गया. अमन ने बताया कि विवि ने गुपचुप तरीके से फाइल में ही टेंडर निकाला है.

नवाह्न यज्ञ के टेंडर में अनियमितता का आरोप, छात्रो ने किया प्रदर्शन

जारी रहेगा आंदोलन
उन्होंने कहा कि टेंडर का नियम है कि अगर एक ही व्यक्ति टेंडर के लिए आवेदन करे. तो उसे रद्द कर दोबारा टेंडर किया जाता है. लेकिन विवि ऐसा नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि विवि जब तक टेंडर रद्द कर ओपेन टेंडर नहीं निकालता. तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. बता दें कि राज दरभंगा परिसर में स्थित श्यामा मंदिर में हर साल नौ दिनों का नवाह्न यज्ञ होता है. इस अवसर पर लगने वाला मेला विवि की जमीन पर ही लगता है. हर साल विवि इस मेले का टेंडर करता है. लेकिन इस बार टेंडर प्रकाशित नहीं हुआ और एक व्यक्ति को अलॉट भी कर दिया गया. इसकी वजह से विवि प्रशासन सवालों के घेरे में है.

darbhanga
प्रदर्शन करते छात्र

दरभंगा: जिले में नवाह्न यज्ञ के अवसर पर लगने वाले मेले के लिए पास किए टेंडर में मिथिला स्टूडेंट्स यूनियन के छात्रों ने अनियमितता का आरोप लगाया है. छात्रों ने विवि प्रशासन के खिलाफ ढपली बजाकर जमकर नारेबाजी की. छात्रों का कहना है कि विवि जब तक टेंडर रद्द कर, ओपेन टेंडर नहीं निकालता. तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

darbhanga
श्यामा मंदिर

अखबार में प्रकाशित किए बिना निकाल दिया टेंडर
एमएसयू के विवि अध्यक्ष अमन सक्सेना ने बताया कि हर बार मेले के लिए अखबार में टेंडर प्रकाशित होता था. उसके बाद इच्छुक लोग आवेदन करते थे. अधिकतम बोली लगाने वाले को टेंडर दिया जाता था. आरोप है कि विवि के भू-संपदा पदाधिकारी ने अखबार में प्रकाशित कराए बिना ही टेंडर निकाल दिया और एक ही व्यक्ति के आवेदन पर टेंडर उसे दे दिया गया. अमन ने बताया कि विवि ने गुपचुप तरीके से फाइल में ही टेंडर निकाला है.

नवाह्न यज्ञ के टेंडर में अनियमितता का आरोप, छात्रो ने किया प्रदर्शन

जारी रहेगा आंदोलन
उन्होंने कहा कि टेंडर का नियम है कि अगर एक ही व्यक्ति टेंडर के लिए आवेदन करे. तो उसे रद्द कर दोबारा टेंडर किया जाता है. लेकिन विवि ऐसा नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि विवि जब तक टेंडर रद्द कर ओपेन टेंडर नहीं निकालता. तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. बता दें कि राज दरभंगा परिसर में स्थित श्यामा मंदिर में हर साल नौ दिनों का नवाह्न यज्ञ होता है. इस अवसर पर लगने वाला मेला विवि की जमीन पर ही लगता है. हर साल विवि इस मेले का टेंडर करता है. लेकिन इस बार टेंडर प्रकाशित नहीं हुआ और एक व्यक्ति को अलॉट भी कर दिया गया. इसकी वजह से विवि प्रशासन सवालों के घेरे में है.

darbhanga
प्रदर्शन करते छात्र
Intro:दरभंगा। श्यामा मंदिर में होने वाले वार्षिक नवाह्न यज्ञ में ललित नारायण मिथिला विवि की ज़मीन पर लगने वाले मेले के लिए टेंडर में अनियमितता का आरोप लगाते हुए मिथिला स्टूडेंट्स यूनियन के छात्रों ने विवि में प्रदर्शन किया। उन्होंने विवि प्रशासन के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाजी की। छात्रों का आरोप है कि विवि के भू-संपदा पदाधिकारी ने बिना अखबार में प्रकाशित कराए टेंडर निकाल दिया और एक ही व्यक्ति के आवेदन पर टेंडर उसे दे दिया गया।


Body:एमएसयू के विवि अध्यक्ष अमन सक्सेना ने कहा कि हर बार मेले के लिए अखबार में टेंडर प्रकाशित होता था। उसके बाद इच्छुक लोग आवेदन करते थे। अधिकतम बोली लगाने वाले को टेंडर दिया जाता था। इस बार टेंडर होने की जानकारी किसी को लगी ही नहीं। विवि ने गुपचुप तरीके से फ़ाइल में ही टेंडर निकाल दिया। एक ही व्यक्ति ने आवेदन दिया जिसे टेंडर दे दिया गया। उन्होंने कहा कि नियम यह है कि अगर एक ही व्यक्ति टेंडर के लिए आवेदन करे तो उसे रद्द कर दोबारा टेंडर किया जाता है। लेकिन विवि ऐसा नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि विवि जब तक टेंडर रद्द नहीं करता और ओपेन टेंडर नहीं निकालता है तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।


Conclusion:बता दें कि श्यामा मंदिर राज दरभंगा के परिसर में स्थित है जिसमें हर साल नौ दिनों का नवाह्न यज्ञ होता है। इस अवसर पर लगने वाला मेला विवि की ज़मीन में ही लगता है। हर साल विवि इस मेले का टेंडर करता है। लेकिन इस बार टेंडर प्रकाशित नहीं हुआ और एक व्यक्ति को अलॉट भी कर दिया गया, इसकी वजह से विवि प्रशासन सवालों के घेरे में है।

बाइट 1- अमन सक्सेना, विवि अध्यक्ष, एमएसयू

विजय कुमार श्रीवास्तव
ई टीवी भारत
दरभंगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.