ETV Bharat / city

फूल तोड़ने के दौरान करंट लगने से मौत, मुआवजे के लिए लोगों ने किया जाम - बिहार न्यूज

हाल के दिनों में करंट लगने की कई घटनाएं हो रही हैं. कहीं बिजली विभाग की गलती के कारण तो कहीं मानवीय भूल के कारण हादसे हो रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

dharbhanga
Road block in dharbhanga
author img

By

Published : Oct 11, 2021, 6:41 PM IST

दरभंगाः बिहार के दरभंगा (Darbhanga) शहर के वार्ड 42 बेलवागंज में सोमवार को करंट लगने से युवक की मौत हो गई. बिजली का तार एक बंद पड़े मकान के पास पोल से सटा था. पूजा के लिए फूल तोड़ने के दौरान युवक बिजली पोल से संपर्क में आ गया. इसी दौरान 22 वर्षीय युवक विजय साह की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद लोगों ने सड़क जाम कर दिया.

इन्हें भी पढ़ें-पटना हाइकोर्ट को मिले 3 नए जज, अब न्यायाधीशों की संख्या हो जाएगी 24

मृतक की मां सीता देवी ने बताया कि बेटा दुर्गापूजा के लिए फूल तोड़ने गया था. 2 साल से बंद पड़े एक घर के पास बिजली का पोल था. पोल में करंट का प्रवाह हो रहा था. फूल तोड़ने के दौरान पोल में सटने से बेटे की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि बेटे की शादी हो चुकी है. उसका एक बच्चा भी है. मां सीता देवी रो-रोकर सवाल कर रहीं थीं कि विजय की पत्नी और बच्चे की परवरिश कौन करेगा. इसकी चिंता सता रही है.

देखें वीडियो..

इन्हें भी पढ़ें- जेपी जयंती पर बोले रविशंकर प्रसाद- भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार जारी रहेगा संघर्ष

स्थानीय लोगों ने बताया कि विजय साह करंट लगने से बुरी तरह झुलस गया था और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना से आक्रोशित लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़क को बांस-बल्ले से बंद कर जाम कर दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे लहेरियासराय थानाध्यक्ष एचएन सिंह ने कहा कि युवक को करंट कैसे लगा इसकी जांच की जा रही है.

थानाध्यक्ष ने आगे कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है. बहादुरपुर सीओ मौके पर आ रहे हैं. उनसे बातचीत के बाद मुआवजे को लेकर वार्ता की जाएगी. उन्होंने कहा कि लोगों को समझा-बुझा कर सड़क जाम हटाया जा रहा है.

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में अपराध की कोई घटना होती है, तो आप इसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रुम के टॉल फ्री नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

दरभंगाः बिहार के दरभंगा (Darbhanga) शहर के वार्ड 42 बेलवागंज में सोमवार को करंट लगने से युवक की मौत हो गई. बिजली का तार एक बंद पड़े मकान के पास पोल से सटा था. पूजा के लिए फूल तोड़ने के दौरान युवक बिजली पोल से संपर्क में आ गया. इसी दौरान 22 वर्षीय युवक विजय साह की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद लोगों ने सड़क जाम कर दिया.

इन्हें भी पढ़ें-पटना हाइकोर्ट को मिले 3 नए जज, अब न्यायाधीशों की संख्या हो जाएगी 24

मृतक की मां सीता देवी ने बताया कि बेटा दुर्गापूजा के लिए फूल तोड़ने गया था. 2 साल से बंद पड़े एक घर के पास बिजली का पोल था. पोल में करंट का प्रवाह हो रहा था. फूल तोड़ने के दौरान पोल में सटने से बेटे की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि बेटे की शादी हो चुकी है. उसका एक बच्चा भी है. मां सीता देवी रो-रोकर सवाल कर रहीं थीं कि विजय की पत्नी और बच्चे की परवरिश कौन करेगा. इसकी चिंता सता रही है.

देखें वीडियो..

इन्हें भी पढ़ें- जेपी जयंती पर बोले रविशंकर प्रसाद- भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार जारी रहेगा संघर्ष

स्थानीय लोगों ने बताया कि विजय साह करंट लगने से बुरी तरह झुलस गया था और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना से आक्रोशित लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़क को बांस-बल्ले से बंद कर जाम कर दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे लहेरियासराय थानाध्यक्ष एचएन सिंह ने कहा कि युवक को करंट कैसे लगा इसकी जांच की जा रही है.

थानाध्यक्ष ने आगे कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है. बहादुरपुर सीओ मौके पर आ रहे हैं. उनसे बातचीत के बाद मुआवजे को लेकर वार्ता की जाएगी. उन्होंने कहा कि लोगों को समझा-बुझा कर सड़क जाम हटाया जा रहा है.

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में अपराध की कोई घटना होती है, तो आप इसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रुम के टॉल फ्री नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.