सारण: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी (BJP MP Rajeev Pratap Rudy) की मां की याद में छपरा में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. पर्यटक स्थल केंद्र पुरवारी पोखरा के परिसर में रूडी की मां प्रभा देवी की श्रद्धांजलि सभा में राज्य के कई राजनीतिक दिग्गज सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. वहीं, देश के अलग-अलग हिस्सों से बीजेपी के संगठन से जुड़े पदाधिकारी भी शरीक हुए.
ये भी पढ़ें: राजीव प्रताप रूडी की अध्यक्षता में मंडल संसदीय समिति की बैठक, रेल विकास और यात्री सुविधा पर चर्चा
देश और राज्य के कई दिग्गज नेता हुए शामिल: इस श्रद्धांजलि सभा मे देश और राज्य के कई दिग्गज नेता सांसद विधायक संगठन के पदाधिकारी सांसद रूडी से जुड़े इनके इष्ट मित्र शामिल (Many leaders of country attended Tribute meeting) हुए. सर्व प्रथम आये अतिथियों में बिहार विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी, लोजपा (राम विलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान, पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह, पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और अन्य सांसद और विधायकों ने प्रभा देवी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी.
मां के कृतित्व व्यक्तित्व और योगदान की चर्चा की: सांसद रूडी ने अपने परिवार के साथ आए हुए अतिथियों से परिचय कराया. इसके पश्चात सांसद के बड़े भाई भूत पूर्व एन एस जी के डीजीपी सुधीर कुमार सिंह के द्वारा दिल्ली में श्रधंजलि सभा के संबोधन का टेलीकास्ट दिखाया गया. इस सम्बोधन में इन्हने अपने मां के कृतित्व व्यक्तित्व और परिवार के योगदान की चर्चा किया. इन्होंने मां की ममता कर्तब्य और परिवार में किये योगदान का बखान किया.
"मेरी मां पढ़ी-लिखी नहीं थी लेकिन शिक्षा के महत्व को बखूबी समझती थी. उनके स्नेह और परिश्रम की बदौलत हम सभी भाई बहन इस मुकाम तक पहुंच पाए. उन्होंने कहा कि मां मेरी पीठाधीश्वर अवधेशानंद गिरी की शिष्या थीं. उनकी इच्छा थी कि उनकी श्रद्धांजलि सभा पैतृक गांव में हो"- राजीव प्रताप रूडी, बीजेपी सांसद, सारण
ये भी पढ़ें: सारण के अमनौर में 75 करोड़ की लागत से बनेगा बाईपास- राजीव प्रताप रूडी