ETV Bharat / city

कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर SP और DM का सोनपुर दौरा, घाटों का किया निरीक्षण

author img

By

Published : Nov 17, 2021, 10:58 PM IST

सारण एसपी और डीएम ने सोनपुर बाबा हरिहर नाथ मंदिर का दौरा कर घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी आवश्यक प्रबंध कर लिए गए हैं. इस बार भी सोनपुर मेला नहीं लगने से स्थानीय लोगों में मायूसी है.

एसपी और डीएम का सोनपुर दौरा
सारण

सारण: बिहार के सारण (Saran) जिले में जिलाधिकारी राजेश मीणा और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने संयुक्त रूप से कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर विधि व्यवस्था सहित सभी प्रकार की तैयारियों की समीक्षा के दौरान सोनपुर के स्नान घाटों और हरिहरनाथ मंदिर का स्थलीय निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें- सारण में चुनावी रंजिश में पूर्व सरपंच से मारपीट, गाड़ी को किया क्षतिग्रस्त

इस दौरान संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए. सारण की कमिश्नर पूनम, जिलाधिकारी राजेश मीणा और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने भी बाबा हरिहर नाथ मंदिर के दर्शन किए और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

पूर्णिमा के अवसर पर गंगा गंडक के संगम पर स्नान और बाबा हरिहर नाथ के दर्शन की जो परंपरा है, उस परंपरा में पूरे बिहार से हजारों लोग हरिहर क्षेत्र में बाबा के दर्शन के लिए आते हैं और पूजा पाठ करते हैं. पूर्णिमा के दिन से शुरू होने वाले सोनपुर मेला भी हर साल यहां शुरू हो जाता था, लेकिन पिछले 2 साल से कोविड संक्रमण के कारण एशिया प्रसिद्ध सोनपुर मेला नहीं लगाया गया है, जिससे स्थानीय लोगों में काफी मायूसी है. लेकिन, भक्तों की भारी भीड़ यहां जरूर होगी. इसके लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है.

ये भी पढ़ें- बोले नीतीश के मंत्री शाहनवाज हुसैन- 'शराब का नाम भी बिहार में सबको भूलना होगा'

गंगा गंडक के संगम पर अवस्थित घाटों पर दोनों प्रशासनिक पदाधिकारियों ने दौरा किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि सुरक्षा से जुड़ी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है. सभी घाटों पर सुरक्षा बलों के साथ गोताखोरों की भी तैनाती की गई है. वहीं, बाबा हरिहर नाथ मंदिर पर उमड़ने वाली भीड़ को भी नियंत्रित करने के लिए अधिकारियों ने मंत्रणा की.

सारण: बिहार के सारण (Saran) जिले में जिलाधिकारी राजेश मीणा और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने संयुक्त रूप से कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर विधि व्यवस्था सहित सभी प्रकार की तैयारियों की समीक्षा के दौरान सोनपुर के स्नान घाटों और हरिहरनाथ मंदिर का स्थलीय निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें- सारण में चुनावी रंजिश में पूर्व सरपंच से मारपीट, गाड़ी को किया क्षतिग्रस्त

इस दौरान संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए. सारण की कमिश्नर पूनम, जिलाधिकारी राजेश मीणा और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने भी बाबा हरिहर नाथ मंदिर के दर्शन किए और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

पूर्णिमा के अवसर पर गंगा गंडक के संगम पर स्नान और बाबा हरिहर नाथ के दर्शन की जो परंपरा है, उस परंपरा में पूरे बिहार से हजारों लोग हरिहर क्षेत्र में बाबा के दर्शन के लिए आते हैं और पूजा पाठ करते हैं. पूर्णिमा के दिन से शुरू होने वाले सोनपुर मेला भी हर साल यहां शुरू हो जाता था, लेकिन पिछले 2 साल से कोविड संक्रमण के कारण एशिया प्रसिद्ध सोनपुर मेला नहीं लगाया गया है, जिससे स्थानीय लोगों में काफी मायूसी है. लेकिन, भक्तों की भारी भीड़ यहां जरूर होगी. इसके लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है.

ये भी पढ़ें- बोले नीतीश के मंत्री शाहनवाज हुसैन- 'शराब का नाम भी बिहार में सबको भूलना होगा'

गंगा गंडक के संगम पर अवस्थित घाटों पर दोनों प्रशासनिक पदाधिकारियों ने दौरा किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि सुरक्षा से जुड़ी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है. सभी घाटों पर सुरक्षा बलों के साथ गोताखोरों की भी तैनाती की गई है. वहीं, बाबा हरिहर नाथ मंदिर पर उमड़ने वाली भीड़ को भी नियंत्रित करने के लिए अधिकारियों ने मंत्रणा की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.