छपरा: बिहार के छपरा में जमीन के विवाद में दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान दोनों तरफ से जमकर फायरिंग हुई और एकदूसरे पर चाकू से भी हमला किया गया. जिसमें एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत (Man Shot Dead In Land Dispute Fight) हो गई. वहीं करीब आधा दर्जन लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं. मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के प्रभुनाथ नगर टाढ़ी का है. फिलहाल घायलों को इलाज अस्पताल में चल रहा है.
यह भी पढ़ें: Crime in Saharsa: जमीन विवाद में ट्रिपल मर्डर, गांव में पसरा मातम
कई घायलों की हालत गंभीर: बताया जा रहा है कि घायलों में कुछ की हालत गंभीर हैं. ऐसे में बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. वहीं मारपीट के दौरान एक शख्स की मौत से इलाके में दशहत का माहौल है. बताया जा रहा कि इससे पहले भी दोनों गुटों के बीच जमीन के विवाद को लेकर मारपीट हो चुकी है. आए दिए इस तरह की घटना होने के बावजूद अभी तक पुलिस खामोश बैठी है.
यह भी पढ़ें- किशनगंज: जमीन विवाद में सगे भाइयों में जमकर मारपीट, दो की मौत, सात घायल
इशुआपुर में भी मारपीट: इधर, सारण के इशुआपुर में भी जमीन के विवाद में दो लोगों के बीच मारपीट हो गई. इस घटना में दोनों ने एकदूसरे को चाकू से हमलाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. बता दें कि छपरा में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. आए दिन मारपीट, लूट और हत्या के मामले सामने आ रहे हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP