सारण: बिहार के सारण (Saran) जिला अंतर्गत मशरक थाने की पुलिस ने जदयू के नेता के आवास से चोरी हुई स्कॉर्पियो को गुप्त सूचना के आधार पर कर्नाटक (Karnataka) के विजयनगर थाना क्षेत्र के राजाजी नगर में एक एजेन्सी से लावारिस हालत में बरामद किया. उस स्कॉर्पियो को जब्त कर छपरा लाया गया है.
ये भी पढ़ें: NGT के आदेश पर जिला प्रशासन ने तोड़ी 2 दर्जन से अधिक दुकानें, दुकानदारों को सता रहा बेरोजगारी का डर
बता दें कि बीते 22 अगस्त को मशरक थाना क्षेत्र के गोपालवाड़ी गांव निवासी कामेश्वर सिंह के पुत्र संजय सिंह की स्कॉर्पियो चोरी हो गयी थी. चोरी की इस घटना को लेकर मशरक थाने में आवेदन दिया गया था. इस चोरी के मामले के अनुसंधानकर्ता जमादार अरूण प्रकाश ने जांच-पड़ताल के क्रम में पता चला कि उक्त स्कॉर्पियो कर्नाटक में है. वरीय पदाधिकारियों की सहमति से वे वहां गये और स्कॉर्पियो को बरामद कर लिया.
कामेश्वर सिंह ने चोरी की घटना के लिए सारण जिले के भाजपा के एक नेता के पुत्र को चोरी के लिए जिम्मेदार बताया है. पुलिस मामले में जांच-पड़ताल कर रही है. इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. यह मामला सारण के राजनीतिक दलों के बड़े नेताओं से जुड़ा हुआ है. इसलिए पुलिस भी फूंक-फूंक कर कदम कर रख रही है. अभी तक इस मामले में स्थानीय पुलिस, जदयू के नेता और भाजपा नेता की प्रतिक्रिया प्राप्त नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ें: घायलों को छोड़ लोग लूटने लगे शराब, पुलिस ने कहा- सबको भेजेंगे जेल