ETV Bharat / city

BJP सांसद सिग्रीवाल को बेटे के साथ जेल भेजकर ही दम लूंगा: कामेश्वर सिंह - Janardan Singh Sigriwal

सारण के महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के खिलाफ स्कॉर्पियो प्रकरण और पेट्रोल पंप पर छापे को लेकर जदयू नेता कामेश्वर सिंह ने मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने हजारों समर्थकों के साथ सांसद का पुतला दहन किया. जानें क्या है पूरा मामला...

कामेश्वर सिंह
कामेश्वर सिंह
author img

By

Published : Sep 18, 2021, 9:45 PM IST

सारण: जदयू नेता कामेश्वर सिंह (Kameshwar Singh) और महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल (Janardan Singh Sigriwal) के बीच स्कार्पियो विवाद खत्म नहीं हो रहा है. बीजेपी सांसद पर स्कॉर्पियो कब्जाने और फिर बेंगलुरू स्थित उनके बेटे के घर से बरामद होने के मामले में जांच की मांग को लेकर उन्होंने मोर्चा खोल दिया है.

इसे भी पढ़ें- सॉल्वर गैंग मामले में पटना में छापेमारी, हिरासत में प्रिंटिंग प्रेस संचालक, जानें कैसे काम करता है यह गैंग

इसी कड़ी में कामेश्वर सिंह शनिवार को मशरख के महावीर चौक पर हजारों समर्थकों के साथ सड़क पर उतर आए. उनके समर्थकों ने उस दौरान भाजपा सांसद का पुतला दहन किया और बेटे सहित गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजने की मांग की. जदयू नेता ने कहा कि वे इस मामले में दूध का दूध और पानी का पानी करके रहेंगे.

देखें वीडियो

वहीं, उन्होंने सिग्रीवाल को संसद की पेट्रोलियम कमेटी से भी हटाने की मांग की. जदयू नेता ने कहा कि सांसद इसके माध्यम से लोगों को डराने की कोशिश कर रहे हैं. जदयू नेता ने बताया कि उनके पेट्रोल पंप पर लगातार छापे पड़ रहे हैं. कभी बिजनेस का छापा पड़ जाता है तो कभी इनकम टैक्स का छापा पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें- कामेश्वर सिंह के पेट्रोल पंप पर रेड, बोले JDU नेता- 'MP सिग्रीवाल के इशारे पर हो रही छापेमारी'

कामेश्वर सिंह ने सांसद से अपने बेटे को खतरा बताया है. वहीं, सांसद सिग्रीवाल इस पूरे मामले पर पहले ही कह चुके हैं कि अगर उनके खिलाफ पुख्ता सबूत है तो कार्रवाई की जाए.

यह पूरा मामला बीते बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़ा है. जदयू नेता ने पूरी कहानी बताते हुए कहा है चुनाव के दौरान प्रचार प्रसार के लिए सांसद ने उनसे टॉप मॉडल स्कॉर्पियो मांगा था. जिसके बाद जदयू नेता ने गाड़ी दे दिया. लेकिन अंदरखाने से खबर थी कि टिकट की चाहत को लेकर उन्होंने स्कॉर्पियो दी थी. फिर जब उन्हें टिकट नहीं मिल सका तो सांसद के खिलाफ आरोप मढ़ना शुरू कर दिया.

सारण: जदयू नेता कामेश्वर सिंह (Kameshwar Singh) और महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल (Janardan Singh Sigriwal) के बीच स्कार्पियो विवाद खत्म नहीं हो रहा है. बीजेपी सांसद पर स्कॉर्पियो कब्जाने और फिर बेंगलुरू स्थित उनके बेटे के घर से बरामद होने के मामले में जांच की मांग को लेकर उन्होंने मोर्चा खोल दिया है.

इसे भी पढ़ें- सॉल्वर गैंग मामले में पटना में छापेमारी, हिरासत में प्रिंटिंग प्रेस संचालक, जानें कैसे काम करता है यह गैंग

इसी कड़ी में कामेश्वर सिंह शनिवार को मशरख के महावीर चौक पर हजारों समर्थकों के साथ सड़क पर उतर आए. उनके समर्थकों ने उस दौरान भाजपा सांसद का पुतला दहन किया और बेटे सहित गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजने की मांग की. जदयू नेता ने कहा कि वे इस मामले में दूध का दूध और पानी का पानी करके रहेंगे.

देखें वीडियो

वहीं, उन्होंने सिग्रीवाल को संसद की पेट्रोलियम कमेटी से भी हटाने की मांग की. जदयू नेता ने कहा कि सांसद इसके माध्यम से लोगों को डराने की कोशिश कर रहे हैं. जदयू नेता ने बताया कि उनके पेट्रोल पंप पर लगातार छापे पड़ रहे हैं. कभी बिजनेस का छापा पड़ जाता है तो कभी इनकम टैक्स का छापा पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें- कामेश्वर सिंह के पेट्रोल पंप पर रेड, बोले JDU नेता- 'MP सिग्रीवाल के इशारे पर हो रही छापेमारी'

कामेश्वर सिंह ने सांसद से अपने बेटे को खतरा बताया है. वहीं, सांसद सिग्रीवाल इस पूरे मामले पर पहले ही कह चुके हैं कि अगर उनके खिलाफ पुख्ता सबूत है तो कार्रवाई की जाए.

यह पूरा मामला बीते बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़ा है. जदयू नेता ने पूरी कहानी बताते हुए कहा है चुनाव के दौरान प्रचार प्रसार के लिए सांसद ने उनसे टॉप मॉडल स्कॉर्पियो मांगा था. जिसके बाद जदयू नेता ने गाड़ी दे दिया. लेकिन अंदरखाने से खबर थी कि टिकट की चाहत को लेकर उन्होंने स्कॉर्पियो दी थी. फिर जब उन्हें टिकट नहीं मिल सका तो सांसद के खिलाफ आरोप मढ़ना शुरू कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.