छपरा: शहर में छठ महापर्व को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. स्थानीय लोगों ने शहर की गलियों को आकर्षक ढंग से सजाया है. शहर की सड़कों और गलियों के अलावा छठ घाट की सफाई की पूरी जिम्मेदारी स्थानीय युवाओं के हाथ में है. छठ की तैयारियों को लेकर प्रशासन की कोई कदम नहीं उठाए जाने के बाद स्थानीय लोगों ने खुद ही छठ की तैयारियां शुरू कर दी हैं.
![chhapra](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4922294_chapra.jpg)
प्रशासन की लापरवाही
छपरा में बारिश की वजह से शहर के घाटों का बुरा हाल है. घाट पर लबालब पानी भरा हुआ है. जिस वजह से व्रतियों को खतरा हो सकता है. इसको लेकर प्रशासन की ओर से अबतक कुछ नहीं किया गया है. इस बात को ध्यान में रखते हुए स्थानीय लोग आपसी खर्च से ही चचरी पुल का निर्माण कर रहे हैं. छठ घाट की तैयारियां कर रहे कार्यकर्ताओं ने बताया कि स्थानीय प्रशासन की ओर से इस बार छठ की तैयारियों को लेकर किसी तरह का सहयोग नहीं किया गया है.
पूजा समिति के कार्यकर्ताओं पर जिम्मेदारी
छठ पर्व की तैयारी की पूरी जिम्मेदारी शहर के पूजा समिति के कार्यकर्ताओं के ऊपर है. कार्यकर्ताओं ने दावा किया है कि छठ व्रतियों के रहने, लोगों की गाड़ी लगाने और सुरक्षा व्यवस्था से लेकर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए वे लोग पूरी तरह से तैयार हैं.
![chhapra](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4922294_chapraa.jpg)
सैंड आर्टिस्ट दे रहे स्वच्छता का मैसेज
वहीं, इस बार छठ घाट पर सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार अपनी कलाकारी के जरिए लोगों तक जलीय जीवों को बचाने और नदियों को प्रदूषण मुक्त करने का मैसेज पहुंचा रहे हैं. इस बार स्वच्छता अभियान के मैसेज को वह बालू से आकर्षक कलाकृति बनाकर दिखाने का प्रयास कर रहे हैं.