सारणः बिहार में सारण (Saran News) के अमनौर बस स्टैंड स्थित एक होटल में अमनौर पुलिस (Amnaur Police) की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान दो युवती सहित पांच लोगों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया. छापेमारी के बाद बाजार में हड़कंप मच गया. छापेमारी के दौरान महिला पुलिस कर्मी के साथ दो दर्जन से अधिक पुलिस कर्मी शामिल थे. पुलिस सूत्रों के मुताबिक वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर अमनौर के विभिन्न होटलों में छापेमारी की गयी.
यह भी पढ़ें- गया: निजी होटल में घंटों से चल रही छापेमारी, कई जांच एजेंसी शामिल
हालांकि अन्य होटल से छापेमारी के दौरान कुछ भी नहीं पाया गया. वहीं छापेमारी कर बस स्टैंड स्थित एसआरएस होटल से दो जोड़ी युवक युवतियां सहित एक अन्य युवक को हिरासत मे लिया गया. पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है. पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है. छापेमारी की सूचना के बाद पुलिस निरीक्षक संतोष कुमार सिंह अमनौर थाना पहुंच इस मामले को लेकर जांच कर रहे हैं.
पकड़े गये युवतियों के अभिभावकों को थाने बुलाया गया है. बताया जाता है कि अमनौर के विभिन्न होटलों में जिस्मफरोशी का धंधा काफी दिनों से फल-फूल रहा था. जिसको लेकर पिछले कुछ दिनों से सोशल साइट्स पर काफी चर्चा हो रही थी.
यह भी पढ़ें- पटनाः छह अपराधी देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार, नक्सली लिंक होने का संदेह