ETV Bharat / city

सारण में पैगम्बरपुर के मुखिया पर फायरिंग, सीट पर लेटे होने के चलते नहीं लगी गोली - ईटीवी न्यूज

सारण जिले के पैगम्बरपुर पंचायत के मुखिया सुनील कुमार सिंह और उनके पुत्र जानलेवा हमले में बाल-बाल बच (Crime in Saran) गये. मुखिया पर अपराधियों ने उस समय गोली चलायी (attack on mukhiya in saran) जब वे अपना इलाज कराने जा रहे थे. मुखिया के साथ उनका पुत्र भी था. इस मामले में मुखिया सुनील कुमार सिंह ने बनियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

Crime in Saran
Crime in Saran
author img

By

Published : Mar 30, 2022, 7:36 AM IST

सारण: बिहार के सारण जिले के पैगम्बरपुर पंचायत के मुखिया सुनील कुमार सिंह और उनके पुत्र प्रकाश सिंह रूपक पर अपराधियों ने जानलेवा हमला किया. हालांकि अपराधियों द्वारा चलायी गयी गोली (Firing on Paigambarpur panchayat mukhiya) से मुखिया एवं उनके पुत्र बाल-बाल बच गये. गोली उनकी स्कॉर्पियो पर लगी. इस हमले को लेकर मुखिया सुनील कुमार सिंह ने बनियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. यह घटना मंगलवार अपराह्न की है. मुखिया अपने पुत्र के साथ इलाज कराने के लिए डॉक्टर के पास जा रहे थे. उसी समय यह हमला हुआ.

ये भी पढ़ें: मधुबनी: बाइक सवार अपराधियों को पिस्तौल ताना देख खेत में कूदे मुखिया, बदमाशों ने कमर में मारी गोली

मुखिया सुनील कुमार सिंह के पुत्र प्रकाश सिंह ने बताया कि उनके पिता को सीने में दर्द की शिकायत थी. वे उन्हें पिठौरी तवकल टोला स्थित अपने आवास से स्कॉर्पियो से खाकी मठिया बाजार ले जा रहे थे. प्रकाश के मुताबिक गांव के बाहर से पीछा कर रहे बाइक सवार अपराधियों ने घर से करीब आधा किलोमीटर दूर फायरिंग की. अपराधियों द्वारा दो राउंड फायरिंग की गई. इसमें से एक गोली गाड़ी के सामने वाले शीशे पर लगी जबकि दूसरी गोली खिड़की के शीशे से टकराई. गनीमत यह रही कि सीने में दर्द की वजह से मुखिया कार की पीछे की सीट पर लेटे हुए थे. इस वजह से उन्हें गोली नहीं लगी.

ये भी पढ़ें: भोजपुर में मुखिया पति पर अपराधियों ने किया हमला, 8 लोगों पर नामजद प्राथमिकी

दावा किया जा रहा है कि अपराधियों के निशाने पर मुखिया ही थे. मुखिया के पुत्र ने बताया कि गोली चलने के बाद हम शोर मचाने लगे जिससे आसपास के लोग वहां जुट गये. यह देखकर सभी अपराधी वहां से फरार हो गए. इधर, वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और मामले की तफ्तीश में जुट गई. घटनास्थल से दो खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सारण: बिहार के सारण जिले के पैगम्बरपुर पंचायत के मुखिया सुनील कुमार सिंह और उनके पुत्र प्रकाश सिंह रूपक पर अपराधियों ने जानलेवा हमला किया. हालांकि अपराधियों द्वारा चलायी गयी गोली (Firing on Paigambarpur panchayat mukhiya) से मुखिया एवं उनके पुत्र बाल-बाल बच गये. गोली उनकी स्कॉर्पियो पर लगी. इस हमले को लेकर मुखिया सुनील कुमार सिंह ने बनियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. यह घटना मंगलवार अपराह्न की है. मुखिया अपने पुत्र के साथ इलाज कराने के लिए डॉक्टर के पास जा रहे थे. उसी समय यह हमला हुआ.

ये भी पढ़ें: मधुबनी: बाइक सवार अपराधियों को पिस्तौल ताना देख खेत में कूदे मुखिया, बदमाशों ने कमर में मारी गोली

मुखिया सुनील कुमार सिंह के पुत्र प्रकाश सिंह ने बताया कि उनके पिता को सीने में दर्द की शिकायत थी. वे उन्हें पिठौरी तवकल टोला स्थित अपने आवास से स्कॉर्पियो से खाकी मठिया बाजार ले जा रहे थे. प्रकाश के मुताबिक गांव के बाहर से पीछा कर रहे बाइक सवार अपराधियों ने घर से करीब आधा किलोमीटर दूर फायरिंग की. अपराधियों द्वारा दो राउंड फायरिंग की गई. इसमें से एक गोली गाड़ी के सामने वाले शीशे पर लगी जबकि दूसरी गोली खिड़की के शीशे से टकराई. गनीमत यह रही कि सीने में दर्द की वजह से मुखिया कार की पीछे की सीट पर लेटे हुए थे. इस वजह से उन्हें गोली नहीं लगी.

ये भी पढ़ें: भोजपुर में मुखिया पति पर अपराधियों ने किया हमला, 8 लोगों पर नामजद प्राथमिकी

दावा किया जा रहा है कि अपराधियों के निशाने पर मुखिया ही थे. मुखिया के पुत्र ने बताया कि गोली चलने के बाद हम शोर मचाने लगे जिससे आसपास के लोग वहां जुट गये. यह देखकर सभी अपराधी वहां से फरार हो गए. इधर, वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और मामले की तफ्तीश में जुट गई. घटनास्थल से दो खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.