छपरा: जिले के साहेबगंज स्थित मुख्य टेलीफोन एक्सचेंज में रात 8 बजे के आसपास अचानक आग लग गई. लॉक डाउन के दौरान अमूमन इस समय तक सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है. लेकिन गुरुवार को स्थानीय लोगों ने जब भीषण आग की लपटें देखी, तब लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. घटना की गंभीरता को देखते हुए पूरे इलाके की विद्युत आपूर्ति को बंद कर दिया गया. दमकल की लगभग छह-सात गाड़ियां साहिबगंज स्थित टेलीफोन एक्सचेंज की तरफ रवाना हुई.
घटना के बाद पूरा इलाका सील
पुलिस ने इस घटना के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया है. किसी को भी टेलीफोन एक्सचेंज के पास जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है. वहां पहुंचे स्थानीय लोगों को भी वहां से हटाया जा रहा है. मुख्य सेंसर गेट बंद होने के कारण भी लोगों को आग बुझाने में काफी परेशानी हुई. टेलीफोन एक्सचेंज में धुआं भर जाने के कारण कई लोग के दम घुटने की भी खबरे आईं.
शार्ट सर्किट की वजह से लगी आग
मुख्य टेलीफोन एक्सचेंज की दूसरी मंजिल पर स्थित स्विच रूम में ही आग लगी है. आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी बताई जा रही है. स्विच रूम से भीषण आग दिखाई दे रही है. अभी तक कोई भी अधिकारी घटना स्थल पर नहीं पहुंचा है. दमकल की गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं.