ETV Bharat / city

सारण: DGP की आमजन से अपील- अपराधी संस्कृति पर ठोस कदम उठाएं तभी थमेगा अपराध

इस कार्यक्रम का संचालन अभिषेक अरुण ने किया. कार्यक्रम में बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय, सारण के डीआईजी विजय कुमार वर्मा, एसपी हरकिशोर राय सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

author img

By

Published : Sep 12, 2019, 11:03 PM IST

डीजीपी

सारण: जिले के छपरा शहर में हो रहे एक निजी कार्यक्रम के दौरान डीजीपी ने अपराध से लड़ने के लिए लोगों से साथ देने की अपील की. दरअसल, स्वर्ण व्यवसायियों की राष्ट्रीय स्तर की संगठन इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन ने सारण इकाई का उद्धघाटन किया है. इस दौरान स्वर्णजयंती समारोह का विधिवत आयोजन किया गया. इसी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय शामिल रहे, और लोगों से अपील की.

अपराध से लड़ने के लिए आमलोगों का साथ मांगा
अपराध को जड़ से मिटाने के लिए डीजीपी ने आमलोगों का साथ मांगा. उन्होंने कहा कि पुलिस अपराधियों से लड़ सकती है, लेकिन अपराध की संस्कृति से नहीं लड़ सकती. इसके लिए आम लोगों को साथ आना होगा. जाति, धर्म, मजहब, संप्रदाय, दल और रिश्तेदार के नाम पर अपराधियों को संरक्षण दी जाती है. अपराधी का कोई धर्म या जाति नहीं होता, लेकिन अपनी सुरक्षा के लिए अपराधी इन चीजों की छतरी ओढ़ लेते हैं.

कार्यक्रम में मौजूद रहे डीजीपी

उन्होंने कहा कि यदि सभी वर्ग के लोग पारिवारिक, जातीय या सामुदायिक संबंध को अलग रख अपराधी संस्कृति पर ठोस कदम उठाएंगे, तो ही अपराध की संस्कृति को जड़ से मिटा सकेंगे.

सारण
बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय

कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे
इस कार्यक्रम का संचालन अभिषेक अरुण ने किया था. कार्यक्रम में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय सहित सारण के डीआईजी विजय कुमार वर्मा, एसपी हरकिशोर राय, प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा, जिलाध्यक्ष वरुण प्रकाश, सचिव ओमप्रकाश गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजेश नाथ गुप्ता, एमसीएक्स की ओर से अमरपाल सिंह व गोदरेज की ओर से विजय ठाकुर मौजूद रहे. सभी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.

सारण: जिले के छपरा शहर में हो रहे एक निजी कार्यक्रम के दौरान डीजीपी ने अपराध से लड़ने के लिए लोगों से साथ देने की अपील की. दरअसल, स्वर्ण व्यवसायियों की राष्ट्रीय स्तर की संगठन इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन ने सारण इकाई का उद्धघाटन किया है. इस दौरान स्वर्णजयंती समारोह का विधिवत आयोजन किया गया. इसी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय शामिल रहे, और लोगों से अपील की.

अपराध से लड़ने के लिए आमलोगों का साथ मांगा
अपराध को जड़ से मिटाने के लिए डीजीपी ने आमलोगों का साथ मांगा. उन्होंने कहा कि पुलिस अपराधियों से लड़ सकती है, लेकिन अपराध की संस्कृति से नहीं लड़ सकती. इसके लिए आम लोगों को साथ आना होगा. जाति, धर्म, मजहब, संप्रदाय, दल और रिश्तेदार के नाम पर अपराधियों को संरक्षण दी जाती है. अपराधी का कोई धर्म या जाति नहीं होता, लेकिन अपनी सुरक्षा के लिए अपराधी इन चीजों की छतरी ओढ़ लेते हैं.

कार्यक्रम में मौजूद रहे डीजीपी

उन्होंने कहा कि यदि सभी वर्ग के लोग पारिवारिक, जातीय या सामुदायिक संबंध को अलग रख अपराधी संस्कृति पर ठोस कदम उठाएंगे, तो ही अपराध की संस्कृति को जड़ से मिटा सकेंगे.

सारण
बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय

कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे
इस कार्यक्रम का संचालन अभिषेक अरुण ने किया था. कार्यक्रम में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय सहित सारण के डीआईजी विजय कुमार वर्मा, एसपी हरकिशोर राय, प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा, जिलाध्यक्ष वरुण प्रकाश, सचिव ओमप्रकाश गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजेश नाथ गुप्ता, एमसीएक्स की ओर से अमरपाल सिंह व गोदरेज की ओर से विजय ठाकुर मौजूद रहे. सभी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.

Intro:SLUG:-DGP BIHAR
ETV BHARAT NEWS DESK
F.M:-DHARMENDRA KUMAR RASTOGI/ SARAN/BIHAR


Anchor:-सूबे में सुशासन की सरकार हैं और उसका संकल्प भी यही है की बिहार में सुशासन की सरकार में अमन व शांति का माहौल कायम हो, अपराध समाप्त होने से नहीं बल्कि अपराध की संस्कृति को समाप्त करने से होगा. अपराधी को समाप्त करना आसान है लेकिन अपराध की संस्कृति को समाप्त करने की जरूरत है. उक्त बातें बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पाण्डेय ने सारण के छपरा शहर स्थित एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने के दौरान कहा है.

स्वर्ण व्यवसायियों की राष्ट्रीय स्तर की संगठन इंडिया बुलियन एंड जवेलर्स एसोसिएशन सारण इकाई का प्रथम आयोजन सह स्वर्णजयंती समारोह का विधिवत उद्घाटन बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय, सारण के डीआईजी विजय कुमार वर्मा, एसपी हरकिशोर राय, प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा, जिलाध्यक्ष वरुण प्रकाश, सचिव ओमप्रकाश गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजेश नाथ गुप्ता, एमसीएक्स की ओर से अमरपाल सिंह व गोदरेज की ओर से विजय ठाकुर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया.



Body:उद्घाटन के बाद डीजीपी ने कहा कि पुलिस अपराध और अपराधियों से लड़ सकती है लेकिन अपराध की संस्कृति से लड़ने के लिए आम लोगों को भी साथ आना होगा. अपराध की संस्कृति जाति, धर्म, मजहब, संप्रदाय, दल व रिश्तेदार के नाम पर अपराधी को संरक्षण देते हैं तभी अपराध की संस्कृति बढ़ती है. अपराधी न हिंदू होता है ना मुसलमान होता है अपराधी सिर्फ अपराधी होता है. अपराधी अपनी सुरक्षा के लिए जात, दल, मजहब की छतरी ओढ़ लेता है.

उन्होंने कहा कि अगर सारे लोग संकल्प ले लेंगे की किसी अपराधी को जाति, धर्म के नाम पर संरक्षण नहीं देंगे तो अपराध की पेड़ सूख जाएगी. अपराधी अगर हिंदू हो तो उसके साथ खाने वाला ना मिले और मुस्लिम हो तो कब्रिस्तान में जाने वाला ना मिले तब जाकर अपराध की संस्कृति समाप्त होगी.




Conclusion:उन्होंने कहा कि व्यवसाई समाज के लोग बस यही चाहते हैं कि उनके व्यवसाय में कोई खलल पैदा ना करें, शांति से व्यवसाय करें, इनकी संपत्ति की सुरक्षा हो, इससे ज्यादा व्यवसाई वर्ग कुछ नहीं चाहते. उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि जब आप हमें खोजेंगे जहां खोजेंगे जिस स्थिति में खोजेंगे हम आपके साथ खड़े रहेंगे. मैं आपके परिवार का सदस्य हूं. आप लोगों का मनोबल बढ़ाने के लिए यहां मैं आया हूँ.


इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन सारण इकाई के कार्यक्रम का संचालन अभिषेक अरुण ने किया वहीं स्वागत भाषण प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने किया.



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.