सारण: जिले को मुजफ्फरपुर से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 722 पर बाढ़ का पानी 6 फीट ऊपर से बह रहा है. इस कारण सारण का मुजफ्फरपुर से संपर्क टूट गया है. एनएच पर आवागमन बाधित हो गया है. इस बार के हालात 1971 की याद दिला रहे हैं. उस दौरान पूरा बिहार बाढ़ के पानी में डूब गया था.
एनएच पर फैला बाढ़ का पानी
राष्ट्रीय राजमार्ग 722 पर बाढ़ का पानी का बहुत तेजी से फैल रहा है. अब नए इलाकों में भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर रहा है. मकेर प्रखंड के फुलवरिया बाजार इलाके में पानी फैल रहा है. कई लोग बाइक लेकर हाईवे से गुजरने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पानी का बहाव काफी तेज है और इस कारण कई लोग गिर जा रहे है. वही इस समस्या को लेकर के राष्ट्रीय यादव सेना के प्रदेश सचिव दरोगा राय ने प्रशासन को सूचित किया.
कैंप कर रही एनडीआरएफ
फिलहाल एनडीआरएफ की टीम और प्रशासन मकेर प्रखंड में कैंप कर रही है. एनडीआरएफ की टीम के लगातार लोगों को बाहर निकालने में जुटी है. फुलवरिया वार्ड नंबर 4 के लोगों ने बताया कि पानी बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है. इसी कारण फुलवरिया गांव के लोग अपने घर का सामान लेकर बांध के किनारे ऊंचे स्थान पर आश्रय ले रहे हैं.
बाढ़ का पानी पार करने को वसूले जा रहे रुपये
ग्रामीण महिला ने बताया कि गैस खत्म होने की वजह से 2 दिन से रुखी-सूखी खा कर अपनी और परिवार की जिंदगी बचा रही है. प्रशासन की तरफ से फिलहाल कोई व्यवस्था नहीं की गई है. इन सब के बीच ट्रैक्टर पर बाइक और लोगों को पार करने के लिए 100 रुपये वसूले जा रहे है.