ETV Bharat / city

भागलपुर: एक्जीक्यूटिव इंजीनियर के घर विजिलेंस के छापे में भारी मात्रा में कैश के साथ निवेश के दस्तावेज बरामद - ईटीवी न्यूज

भागलपुर में एक्जीक्यूटिव इंजीनियर के घर विजिलेंस का छापा (Vigilance Raid at Executive Engineer House in Bhagalpur) पड़ा है. विजिलेंस की टीम को तलाशी के दौरान 3.2 बोर की लाइसेंसी पिस्टल, एक स्कॉर्पियो, दो मोटरसाइकिल और निवेश से संबंधित 14 दस्तावेज भी बरामद हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर..

एक्जीक्यूटिव इंजीनियर के घर विजिलेंस का छापा
एक्जीक्यूटिव इंजीनियर के घर विजिलेंस का छापा
author img

By

Published : Mar 31, 2022, 11:00 PM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में आय से अधिक संपत्ति का मामला (Disproportionate Assets Case in Bhagalpur) सामने आया है. विजिलेंस टीम ने एक्जीक्यूटिव इंजीनियर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है. भागलपुर विजिलेंस की टीम ने भवन निर्माण विभाग में मोतिहारी में तैनात एग्जीक्यूटिव इंजीनियर मधुकांत मंडल (Executive Engineer Madhukant Mandal) के पटना के कुम्हरार स्थित आवास, मोतिहारी में सरकारी आवास और भागलपुर जिले में दो आवासों पर छापेमारी कर बड़ी संपत्ति का खुलासा किया है.

ये भी पढ़ें- Nawada News: प्रभारी DFO अखिलेश्वर प्रसाद के घर पर निगरानी का छापा, दस्तावेज जब्त

इंजीनियर के घर विजिलेंस की टीम ने मारा छापा: विजिलेंस की टीम ने बताया कि एक करोड़ 9 लाख 42 हजार 405 रूपये की संपत्ति का ब्यौरा सामने आ रहा है. 4 डीएसपी, 2 इंस्पेक्टर समेत अन्वेषण ब्यूरो की 10 सदस्य टीम भागलपुर में तलाशी ली है. तलाशी में विभिन्न बैंकों के 12 पासबुक, 32 लाख जमा, 5 लाख कैश और 4 लाख 85 हजार रूपये के जेवर मिले हैं. इंजीनियर और उनकी पत्नी के नाम से 1करोड़ 17 लाख की 13 जमीन से संबंधित डीड का भी पता चला है.

निवेश से संबंधित दस्तावेज बरामद: विजिलेंस की टीम को तलाशी के दौरान 3.2 बोर की लाइसेंसी पिस्टल, एक स्कॉर्पियो, दो मोटरसाइकिल और निवेश से संबंधित 14 दस्तावेज भी बरामद हुए हैं. पैतृक निवास पीरपैंती के घर में और भागलपुर के तिलकामांझी हटिया रोड स्थित आदर्श अपार्टमेंट की भी छापेमारी की गई. वहीं, मधुकांत मंडल के पैतृक आवास का ताला खुलवा कर देखा गया तो जप्त करने लायक ऐसा कोई सामान, वहां से बरामद नहीं हुआ. भागलपुर के तिलकामांझी हटिया रोड आदर्श अपार्टमेंट में भी कुछ खास नहीं मिला है. निगरानी टीम में डीएसपी अरुण पासवान, शिव कुमार साह, पवन कुमार, आदित्य राज, इंस्पेक्टर मुरारी प्रसाद, योगेंद्र कुमार एसआई गणेश कुमार धर्मवीर पासवान शामिल थे.

ये भी पढ़ें- धनकुबेर निकला सब रजिस्ट्रार मणि रंजन, 73.5 लाख रुपए कैश बरामद, करोड़ों की संपत्ति का खुलासा

ये भी पढ़ें- पटना के भ्रष्ट इंजीनियर के ठिकाने पर विजिलेंस की रेड, नोटों की गड्डियां देख अधिकारी दंग, गिनती जारी...

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में आय से अधिक संपत्ति का मामला (Disproportionate Assets Case in Bhagalpur) सामने आया है. विजिलेंस टीम ने एक्जीक्यूटिव इंजीनियर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है. भागलपुर विजिलेंस की टीम ने भवन निर्माण विभाग में मोतिहारी में तैनात एग्जीक्यूटिव इंजीनियर मधुकांत मंडल (Executive Engineer Madhukant Mandal) के पटना के कुम्हरार स्थित आवास, मोतिहारी में सरकारी आवास और भागलपुर जिले में दो आवासों पर छापेमारी कर बड़ी संपत्ति का खुलासा किया है.

ये भी पढ़ें- Nawada News: प्रभारी DFO अखिलेश्वर प्रसाद के घर पर निगरानी का छापा, दस्तावेज जब्त

इंजीनियर के घर विजिलेंस की टीम ने मारा छापा: विजिलेंस की टीम ने बताया कि एक करोड़ 9 लाख 42 हजार 405 रूपये की संपत्ति का ब्यौरा सामने आ रहा है. 4 डीएसपी, 2 इंस्पेक्टर समेत अन्वेषण ब्यूरो की 10 सदस्य टीम भागलपुर में तलाशी ली है. तलाशी में विभिन्न बैंकों के 12 पासबुक, 32 लाख जमा, 5 लाख कैश और 4 लाख 85 हजार रूपये के जेवर मिले हैं. इंजीनियर और उनकी पत्नी के नाम से 1करोड़ 17 लाख की 13 जमीन से संबंधित डीड का भी पता चला है.

निवेश से संबंधित दस्तावेज बरामद: विजिलेंस की टीम को तलाशी के दौरान 3.2 बोर की लाइसेंसी पिस्टल, एक स्कॉर्पियो, दो मोटरसाइकिल और निवेश से संबंधित 14 दस्तावेज भी बरामद हुए हैं. पैतृक निवास पीरपैंती के घर में और भागलपुर के तिलकामांझी हटिया रोड स्थित आदर्श अपार्टमेंट की भी छापेमारी की गई. वहीं, मधुकांत मंडल के पैतृक आवास का ताला खुलवा कर देखा गया तो जप्त करने लायक ऐसा कोई सामान, वहां से बरामद नहीं हुआ. भागलपुर के तिलकामांझी हटिया रोड आदर्श अपार्टमेंट में भी कुछ खास नहीं मिला है. निगरानी टीम में डीएसपी अरुण पासवान, शिव कुमार साह, पवन कुमार, आदित्य राज, इंस्पेक्टर मुरारी प्रसाद, योगेंद्र कुमार एसआई गणेश कुमार धर्मवीर पासवान शामिल थे.

ये भी पढ़ें- धनकुबेर निकला सब रजिस्ट्रार मणि रंजन, 73.5 लाख रुपए कैश बरामद, करोड़ों की संपत्ति का खुलासा

ये भी पढ़ें- पटना के भ्रष्ट इंजीनियर के ठिकाने पर विजिलेंस की रेड, नोटों की गड्डियां देख अधिकारी दंग, गिनती जारी...

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.