भागलुपर(नवगछिया): जिले के विक्रमशिला सेतु पुल पहुंच पथ पर भीषण सड़क हादसा हो गया. दो ट्रकों की जोरदार टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई. जगतपुर गांव के पास दो ट्रक आपस में भिड़ गए. मृतकों की पहचान भागलपुर जीरोमाइल थाना क्षेत्र के बहादुरपुर निवासी चालक बबलू पासवान और सुपौल के त्रिवेणीगंज निवासी खलासी प्रदीप कुमार के रूप में हुई है.
टक्कर की आवाज से जागे लोग
स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसकी आवाज से लोगों की नींद खुल गई. टक्कर की वजह से ट्रक के चालक और खलासी वहीं फंसे रह गए. दोनों ट्रकों पर लदे सामान सड़क पर बिखर गए. इस कारण आगे-पीछे से आने वाली गाड़ियां रुक गई और कुछ देर के लिए जाम लग गया था. पुलिस ने आकर बड़ी मशक्कत से सामानों को किनारे हटाकर जाम छुड़वाया.
एक चालक और खलासी की मौत
एक ट्रक पर बालू और दूसरे पर गेहूं लोड था. बालू लदा ट्रक तेज रफ्तार में बांका से सुपौल जा रहा था. दूसरा ट्रक नवगछिया के गोदाम से गेहूं लादकर बांका जा रहा था. हादसे में एक ट्रक के चालक और दूसरे ट्रक के खलासी की मौत हो गई. चालक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. खलासी की मौत मायागंज अस्पताल में इलाज कराने के दौरान हो गई. परबत्ता थाना अध्यक्ष रामचंद यादव ने दोनों ट्रकों को जप्त कर मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दी.