भागलपुर: बिहार के भागलपुर में युवक की संदिग्ध मौत (Suspicious death of youth in Bhagalpur) हो गई और दो गंभीर परिस्थिति में आईसीयू में भर्ती हैं. मामला भागलपुर के विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत पर्वती बुढ़िया काली स्थान के पास का है. ऐसी सूचना आ रही है कि जहरीली शराब पीने से तीन युवक की हालत एकाएक काफी ज्यादा बिगड़ गई. आपाधापी में उनको भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती किया गया. डॉक्टर ने कुछ देर के बाद उनमें से एक को मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें- भागलपुर में जहरीली शराब से 2 और लोगों की मौत, अब तक 24 लोगों ने गंवाई जान
जहरीली शराब पीने की आशंका: शहरी क्षेत्र के परबत्ती मोहल्ले में कथित जहरीली शराब पीने से तीन युवक की हालत एकाएक काफी ज्यादा गम्भीर हो गई. शुरू में वे लोग गुप्त रूप से इलाज कराने के लिए निजी क्लीनिक गए थे, लेकिन सभी की हालत देख निजी क्लीनिक ने हाथ खड़े कर दिए. तब जाकर तीनों लोग भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती हुए. जहां पर दो युवक का इलाज किया जा रहा है. वहीं, एक युवक की मौत (Death due to Poisonous Liquor in Bhagalpur) हो चुकी है. अब तक जिले में कई लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हो चुकी है.
1 की मौत, 2 की हालत गंभीर: रविवार की सुबह विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के परबत्ती काली स्थान मोहल्ले के रहने वाले 25 वर्षीय विकास कुमार, 22 वर्षीय अवधेश कुमार चौधरी और 23 वर्षीय गौतम कुमार मंडल को गम्भीर हालत में बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसमें चिकित्सक ने विकास कुमार को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. वहीं, गौतम कुमार और अवधेश कुमार की हालत की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सक ने उन्हें त्वरित आईसीयू में शिफ्ट कर दिया.
जिले में कई लोगों की संदिग्ध मौत: वहीं, मामले को लेकर बरारी थाना प्रभारी अमित कुमार ने उच्च स्तरीय आदेश के बाद उक्त दोनों मरीज को आईसीयू में मीडिया प्रतिबंधित नजरबंद में रख दिया है. किसी भी मीडिया कर्मी को आईसीयू में प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी जा रही है. बता दें कि बीते दिनों जिले में अबतक 100 से ज्यादा लोगों की संदिग्ध मौत हो गई है. वहीं, मृतकों के परिजनों ने शराब पीने से मौत की वजह बताई है, लेकिन प्रशासन इसे बीमारी का बहाना बताकर मामले को रफा दफा करने में जुटा हुआ है. वहीं, मृतक विकास के परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने की बात को स्वीकार करते हुए पुलिस को मृत्यु समीक्षा जांच प्रपत्र बनाये जाने की बात कही है.
मृत युवक के भाई का बयान: पुलिस प्रशासन द्वारा मृतक विकास कुमार के शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की कवायद शुरू कर दी है. विकास कुमार के छोटे भाई का कहना है कि ''एकाएक मेरे भाई को उल्टी हुई और पेट में दर्द होने लगा. जब हम लोग डॉक्टर के पास उसे लेकर गए तब तक मेरे बड़े भाई विकास की तबीयत काफी ज्यादा बिगड़ गई थी. कुछ देर में उसकी मौत हो गई. दो गंभीर इलाजरत युवक से विकास का कोई संबंध नहीं है.''
SHO रीता कुमारी निलंबित: मामले की गंभीरता को देखते हुए भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने विद्यालय थाना प्रभारी रीता कुमारी को निलंबित कर दिया है. एसएसपी ने व्हाट्सएप ग्रुप पर इस सूचना को मीडिया के साथ शेयर किया है, जिसमें यह लिखा गया है कि शराब निरोधी अनुशासनात्मक कार्रवाई में थाने की भूमिका संतुष्टि जनक नहीं पाई गई है. इसी वजह से एसएचओ विश्वविद्यालय को निलंबित किया गया है.
सूत्रों की माने तो तीनों दोस्त एक साथ रहते थे, दोस्तों ने मिलकर साथ में शराब पार्टी की थी. जिसके बाद तीनों की तबीयत खराब होने लगी. शुरू में तीनों को लेकर स्थानीय निजी क्लीनिक में ले जाया गया. जहां पर डॉक्टर ने तीनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया था जहां पर विकास की मौत हो गई है.
ये भी पढ़ें- भागलपुर में जहरीली शराब से मौत मामला: नकली शराब बनाने का सामान बरामद, 8 अपराधी गिरफ्तार
नोट- अगर आपको शराब की अवैध खरीद-बिक्री या उपभोग की जानकारी मिलती है तो मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के टॉल फ्री नंबर 15545 एवं 18003456268 पर कॉल कर शिकायत करें.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP