भागलपुर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले का भारत ने बदला ले लिया है. मंगलवार सुबह साढ़े तीन बजे भारतीय वायुसेना ने एलओसी पर जैश के आतंकी ठिकानों पर हमला कर दिया. इस मौके पर बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि पाकिस्तान आतंकियों का देश है उसे ऐसे ही जवाब दिया जाएगा.
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पहले भारत ने पहले सर्जिकल स्ट्राइक किया और अब एयर स्ट्राइक. अगर अभी भी पाकिस्तान नहीं सुधरा तो ऐसा जवाब मिलेगा जो जिंदगी भर याद रखेगा. उन्होंने भारतीय वायुसेना के इस हमले को सलूट करते हुए कहा कि इसे कहते हैं 56 इंच का सीना.
एक के बदले दस को मार गिराया
बीजेपी प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कसीदे पढ़ते हुए कहा कि पाकिस्तान को माकूल जवाब मिला है. वह जिंदगी भर याद रखेगा. हमने 40 के बदले 400 को मारा है. हमारे एक जवान के बदले 10 को मार गिराया है.