भागलपुर: लंबे समय बाद तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय टीएमबीयू को 67वां स्थायी कुलपति प्रो. जवाहर के रूप में मिल गया है. प्रो. डॉ जवाहरलाल ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया, तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय जहां महीनों से कुलपति के बाट जोह रहा था. आखिरकार उसे नया कुलपति मिल गया. बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति फागू चौहान ने बिहार राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम के अंतर्गत तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (tilkamanjhi bhagalpur university) को 3 साल के लिए जवाहरलाल को नियुक्त किया है.
ये भी पढ़ें -भागलपुर: तिलकामांझी विश्वविद्यालय में नियमित हुआ सत्र, कुलपति और रजिस्टार खुद कर रहे हैं मॉनिटरिंग
शैक्षणिक गुणवत्ता में जल्द से जल्द किया जाएगा सुधार: पदभार ग्रहण करते ही कई अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में साल भर बाद अब स्थायी कुलपति मिला. प्रोफेसर डॉक्टर जवाहर लाल (jawahar lal became the vice chancellor) ने पदभार ग्रहण करते ही विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक की और कई बिंदुओं पर वार्ता की. प्रति कुलपति , कुलसचिव, प्रॉक्टर ने गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया कुलपति ने बताया कि हमारी प्राथमिकता विश्वविद्यालय के लचर स्थिति को जल्द से जल्द दुरुस्त करना है, छात्र अपने डिग्रियों के लिए परेशान हैं जल्द से जल्द उनके हाथों में डिग्रियां होंगी और शैक्षणिक गुणवत्ता में भी जल्द से जल्द सुधार किया जाएगा.
'विश्वविद्यालय की गरिमा ऊपर उठाएंगे' : कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय की मूलभूत सुविधाओं को भी जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाएगा. वहीं उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में किसी भी तरह की गुटबाजी नहीं चलेगी जब तक मैं यहां कुलपति रहूंगा तब तक गुटबाजी करने वाले को मैं बर्दाश्त नहीं करने वाला. प्राथमिकता पर बात करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि जहां तक मुझे मालूम है, विश्वविद्यालय मे परीक्षाएं समय पर नहीं हो पा रही है सत्र सही समय से नहीं चल रहा है, वेतन को लेकर कर्मचारियों में कई तरह की समस्याएं हैं, छात्र एवं कर्मचारियों से सम्बंधित जो मामला हो उसका जल्द से जल्द निपटारा करेंगे चाहे रात दिन विश्वविद्यालय कर्मियों को इसके लिए क्यों ना काम करना पड़े, कुछ अन्तराल में जो विश्व विद्यालय की गरिमा नीचे हुई है, उसको ऊपर करेंगे.
"हमारी प्राथमिकता रहेगी विश्वविद्यालय के लचर स्थिति को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए, छात्र अपने डिग्रियों के लिए परेशान हैं जल्द से जल्द उनके हाथों में डिग्रियां होंगी और शैक्षणिक गुणवत्ता में भी जल्द से जल्द सुधार किया जाएगा साथ ही साथ विश्वविद्यालय के मूलभूत सुविधाओं को भी जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाएगा. विश्वविद्यालय में किसी भी तरह की गुटबाजी नहीं चलेगी जब तक मैं यहां कुलपति रहूंगा तब तक गुटबाजी करने वाले को मैं बर्दाश्त नहीं करने वाला. जहां तक मुझे मालूम है विश्वविद्यालय मे परीक्षाएं समय पर नहीं हो पा रही है सत्र सही समय से नहीं चल रहा है. वेतन को लेकर कर्मचारियों में कई तरह की समस्याएं हैं छात्र एवं कर्मचारियों से सम्बंधित जो मामला हो उसका जल्द से जल्द निपटारा करेंगे चाहे रात दिन विश्वविद्यालय कर्मियों को इसके लिए क्यों ना काम करना पड़े. कुछ अन्तराल में जो विश्विद्यालय की गरिमा निचे हुई है उसको ऊपर करेंगे ":-प्रोफेसर जवाहरलाल, कुलपति , टीएमबीयू
ये भी पढ़ें -भागलपुरः TMBU के रजिस्ट्रार पर अमर्यादित भाषा का आरोप, प्रति कुलपति से शिकायत