भागलपुर: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) को लेकर सरकार सख्त है. पुलिस प्रशासन भी इसको लेकर काफी मुस्तैद नजर आ रहे हैं. इसी क्रम में भागलपुर में शराब के साथ दो लोग गिरफ्तार किए गए हैं. मोजाहिदपुर थाना के बाल्टी कारखाना चौक की घटना बताई जा रही है. जहां, मोजाहिदपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बाल्टी कारखाना चौक के पास से कृष्ण मुरारी दास के साथ एक महिला को शराब की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- गायघाट शेल्टर होम केस में पटना HC ने लिया स्वतः संज्ञान, केस किया रजिस्टर्ड
तलाशी के दौरान दोनों के पास से 18 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई है. दोनों गिरफ्तार तस्कर नाथनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. झारखंड से बस के द्वारा शराब लेकर आ रहे थे. पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, गिरफ्तार तस्कर से गैंग से जुड़े अन्य लोगों के बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है.
गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी है. इसके बावजूद सूबे में शराब तस्करी का खेल जारी है. पुलिस शराब के धंधेबाजों पर नकले कसने के लिए पूरी कोशिश कर रही है लेकिन शराब तस्कर धड़ल्ले से शराब बेच रहे हैं और पीने वाले शराब खरीदकर पी रहे हैं. बता दें कि अप्रैल 2016 में बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Prohibition Law in Bihar) लागू किया गया था. तमाम राजनीतिक दलों ने प्रस्ताव का समर्थन किया था. अब शराबबंदी लागू हुए 6 साल बीत चुके हैं लेकिन अभी भी बिहार में शराब पीने के मामले कम नहीं हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें- ताड़ी से बनी 'नीरा' स्वास्थ्य के लिए है रामबाण, जानें पीने से क्या मिलता है लाभ
ये भी पढ़ें- मोतिहारी में सरकारी गाड़ियों की रोशनी में इंटर की परीक्षा का मामला, SDO ने DM को सौंपी रिपोर्ट
बिहार में मद्य निषेध अर्थात् शराब से जुड़ी कोई भी शिकायत टोल फ्री नंबर 15545 पर की जा सकेगी.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP