भागलपुर: बिहार के भागलपुर में चीनी व्यवसायी के स्टाफ से लूटपाट का खुलासा (Disclosed Robbery Case of 7 lakhs in Bhagalpur) हो गया है. सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने इस बारे में प्रेस वार्ता कर बताया कि जोग्सर थाना क्षेत्र के खलीफाबाग बूढ़ानाथ रोड में चीनी व्यवसायी के स्टाफ से 6 सितंबर को शाम में सात लाख रुपये की लूटपाट हुई थी. इस मामले में पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से लूट के 52 हजार रुपए बरामद कर लिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: भागलपुर उत्पाद कोर्ट ने शराब तस्करी के दो आरोपियों को सुनाई 10 साल की सजा
युवक पर कई आपराधिक मामले दर्ज: सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि लूट मामले में चुनिहारी टोला निवासी हरिओम शर्मा के बेटे विकास शर्मा को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से लूट की घटना में इस्तेमाल बाइक, 52 हजार नगद और दो फोन बरामद हुए हैं. सिटी एसपी ने बताया कि उस पर पहले से ही हत्या समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. कई बार वह जेल भी जा चुका है. हालांकि अभी भी इस लूटकांड का मास्टरमाइंड फरार है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
7 लाख रुपए की हुई थी लूट: बता दें कि जोग्सर थाना क्षेत्र के खलीफाबाग बूढ़ानाथ रोड में चीनी व्यवसायी भानु जैन के कर्मचारी बबलू और दीपक रिक्शे से 7 लाख रुपए लेकर चीनी व्यवसायी मालिक के आवास जा रहा था. इसी दौरान उससे हथियार के बल पर 7 लाख रुपए लूट लिया था.
"लूट मामले में चुनिहारी टोला निवासी हरिओम शर्मा के बेटे विकास शर्मा को गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से लूट की घटना में प्रयोग किया गया बाइक, 52 हजार नगद और दो फ़ोन बरामद हुआ है. एसपी ने बताया कि इस पर पहले से भी हत्या समेत कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. कई बार ये जेल जा चुका है. मामले का मास्टरमाइंड फरार है गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है" - स्वर्ण प्रभात, सिटी एसपी, भागलपुर
ये भी पढ़ें-छपरा मंडल कारा के बैरक में बरामद हुआ मोबाइल और चार्जर, छापेमारी में खुलासा