ETV Bharat / city

भागलपुर में चीनी व्यवसायी के स्टाफ से लूट मामले का खुलासा, शातिर गिरफ्तार - Bhagalpur Police has arrested criminal

भागलपुर पुलिस ने 7 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी को गिरफ्तार कर लिया (Bhagalpur Police has arrested criminal) है. उसके पास से 52 हजार रुपए नगद और दो फोन भी बरामद किए गए हैं. पढ़ें पूरी खबर.

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में बेख़ौफ़ अपराधी आये दिन गंभीर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. भागलपुर में (crime in bhagalpur) अपराधियों का ग्राफ बढ़ता ही चला जा रहा है. उसी मामले में आज सिटी एसपी भागलपुर चीनी व्यवसाई के कर्मचारी से सात लाख रुपये की लूट का पुलिस ने खुलासा (police disclosed robbery case of 7 lakhs ) किया है, आज सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने प्रेस वार्ता कर अहम जानकारी दी, बताते चलें कि भागलपुर के जोग्सर थाना क्षेत्र के खलीफाबाग बूढ़ानाथ रोड में चीनी व्यवसायी से 6 सितंबर को शाम में सात लाख रुपये लूट मामले में पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है.      यह भी पढ़ें: भागलपुर उत्पाद कोर्ट ने शराब तस्करी के दो आरोपियों को सुनाई 10 साल की सजा      युवक पर कई अपराधिक मामले दर्ज हैं: सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने प्रेसवार्ता कर बताया की लूट मामले में चुनिहारी टोला निवासी हरिओम शर्मा के बेटे विकास शर्मा को गिरफ्तार किया गया है.इसके पास से लूट की घटना में प्रयोग किया गया बाइक, 52 हजार नगद और दो फ़ोन बरामद हुआ है.एसपी ने बताया कि इस पर पहले से भी हत्या समेत कई अपराधिक मामले दर्ज हैं.कई बार ये जेल जा चुका है। मामले का मास्टरमाइंड फरार है गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.    बता दें कि जोग्सर थाना क्षेत्र के खलीफाबाग बूढ़ानाथ रोड में चीनी व्यवसायी भानु जैन के कर्मचारी बबलू एवं दीपक रिक्से से 7 लाख रुपया लेकर उक्त चीनी व्यवसायी मालिक के आवास जा रहा था इसी दौरान उससे हथियार के बल पर 7 लाख रुपया लूट ली गयी थी.    "लूट मामले में चुनिहारी टोला निवासी हरिओम शर्मा के बेटे विकास शर्मा को गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से लूट की घटना में प्रयोग किया गया बाइक, 52 हजार नगद और दो फ़ोन बरामद हुआ है. एसपी ने बताया कि इस पर पहले से भी हत्या समेत कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. कई बार ये जेल जा चुका है. मामले का मास्टरमाइंड फरार है गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है." - स्वर्ण प्रभात, सिटी एसपी भागलपुर    ये भी पढ़ें-छपरा मंडल कारा के बैरक में बरामद हुआ मोबाइल और चार्जर, छापेमारी में खुलासा
भागलपुर: बिहार के भागलपुर में बेख़ौफ़ अपराधी आये दिन गंभीर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. भागलपुर में (crime in bhagalpur) अपराधियों का ग्राफ बढ़ता ही चला जा रहा है. उसी मामले में आज सिटी एसपी भागलपुर चीनी व्यवसाई के कर्मचारी से सात लाख रुपये की लूट का पुलिस ने खुलासा (police disclosed robbery case of 7 lakhs ) किया है, आज सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने प्रेस वार्ता कर अहम जानकारी दी, बताते चलें कि भागलपुर के जोग्सर थाना क्षेत्र के खलीफाबाग बूढ़ानाथ रोड में चीनी व्यवसायी से 6 सितंबर को शाम में सात लाख रुपये लूट मामले में पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. यह भी पढ़ें: भागलपुर उत्पाद कोर्ट ने शराब तस्करी के दो आरोपियों को सुनाई 10 साल की सजा युवक पर कई अपराधिक मामले दर्ज हैं: सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने प्रेसवार्ता कर बताया की लूट मामले में चुनिहारी टोला निवासी हरिओम शर्मा के बेटे विकास शर्मा को गिरफ्तार किया गया है.इसके पास से लूट की घटना में प्रयोग किया गया बाइक, 52 हजार नगद और दो फ़ोन बरामद हुआ है.एसपी ने बताया कि इस पर पहले से भी हत्या समेत कई अपराधिक मामले दर्ज हैं.कई बार ये जेल जा चुका है। मामले का मास्टरमाइंड फरार है गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बता दें कि जोग्सर थाना क्षेत्र के खलीफाबाग बूढ़ानाथ रोड में चीनी व्यवसायी भानु जैन के कर्मचारी बबलू एवं दीपक रिक्से से 7 लाख रुपया लेकर उक्त चीनी व्यवसायी मालिक के आवास जा रहा था इसी दौरान उससे हथियार के बल पर 7 लाख रुपया लूट ली गयी थी. "लूट मामले में चुनिहारी टोला निवासी हरिओम शर्मा के बेटे विकास शर्मा को गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से लूट की घटना में प्रयोग किया गया बाइक, 52 हजार नगद और दो फ़ोन बरामद हुआ है. एसपी ने बताया कि इस पर पहले से भी हत्या समेत कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. कई बार ये जेल जा चुका है. मामले का मास्टरमाइंड फरार है गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है." - स्वर्ण प्रभात, सिटी एसपी भागलपुर ये भी पढ़ें-छपरा मंडल कारा के बैरक में बरामद हुआ मोबाइल और चार्जर, छापेमारी में खुलासा
author img

By

Published : Sep 12, 2022, 11:10 AM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में चीनी व्यवसायी के स्टाफ से लूटपाट का खुलासा (Disclosed Robbery Case of 7 lakhs in Bhagalpur) हो गया है. सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने इस बारे में प्रेस वार्ता कर बताया कि जोग्सर थाना क्षेत्र के खलीफाबाग बूढ़ानाथ रोड में चीनी व्यवसायी के स्टाफ से 6 सितंबर को शाम में सात लाख रुपये की लूटपाट हुई थी. इस मामले में पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से लूट के 52 हजार रुपए बरामद कर लिए गए हैं.

यह भी पढ़ें: भागलपुर उत्पाद कोर्ट ने शराब तस्करी के दो आरोपियों को सुनाई 10 साल की सजा

युवक पर कई आपराधिक मामले दर्ज: सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि लूट मामले में चुनिहारी टोला निवासी हरिओम शर्मा के बेटे विकास शर्मा को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से लूट की घटना में इस्तेमाल बाइक, 52 हजार नगद और दो फोन बरामद हुए हैं. सिटी एसपी ने बताया कि उस पर पहले से ही हत्या समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. कई बार वह जेल भी जा चुका है. हालांकि अभी भी इस लूटकांड का मास्टरमाइंड फरार है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

7 लाख रुपए की हुई थी लूट: बता दें कि जोग्सर थाना क्षेत्र के खलीफाबाग बूढ़ानाथ रोड में चीनी व्यवसायी भानु जैन के कर्मचारी बबलू और दीपक रिक्शे से 7 लाख रुपए लेकर चीनी व्यवसायी मालिक के आवास जा रहा था. इसी दौरान उससे हथियार के बल पर 7 लाख रुपए लूट लिया था.

"लूट मामले में चुनिहारी टोला निवासी हरिओम शर्मा के बेटे विकास शर्मा को गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से लूट की घटना में प्रयोग किया गया बाइक, 52 हजार नगद और दो फ़ोन बरामद हुआ है. एसपी ने बताया कि इस पर पहले से भी हत्या समेत कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. कई बार ये जेल जा चुका है. मामले का मास्टरमाइंड फरार है गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है" - स्वर्ण प्रभात, सिटी एसपी, भागलपुर

ये भी पढ़ें-छपरा मंडल कारा के बैरक में बरामद हुआ मोबाइल और चार्जर, छापेमारी में खुलासा


भागलपुर: बिहार के भागलपुर में चीनी व्यवसायी के स्टाफ से लूटपाट का खुलासा (Disclosed Robbery Case of 7 lakhs in Bhagalpur) हो गया है. सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने इस बारे में प्रेस वार्ता कर बताया कि जोग्सर थाना क्षेत्र के खलीफाबाग बूढ़ानाथ रोड में चीनी व्यवसायी के स्टाफ से 6 सितंबर को शाम में सात लाख रुपये की लूटपाट हुई थी. इस मामले में पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से लूट के 52 हजार रुपए बरामद कर लिए गए हैं.

यह भी पढ़ें: भागलपुर उत्पाद कोर्ट ने शराब तस्करी के दो आरोपियों को सुनाई 10 साल की सजा

युवक पर कई आपराधिक मामले दर्ज: सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि लूट मामले में चुनिहारी टोला निवासी हरिओम शर्मा के बेटे विकास शर्मा को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से लूट की घटना में इस्तेमाल बाइक, 52 हजार नगद और दो फोन बरामद हुए हैं. सिटी एसपी ने बताया कि उस पर पहले से ही हत्या समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. कई बार वह जेल भी जा चुका है. हालांकि अभी भी इस लूटकांड का मास्टरमाइंड फरार है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

7 लाख रुपए की हुई थी लूट: बता दें कि जोग्सर थाना क्षेत्र के खलीफाबाग बूढ़ानाथ रोड में चीनी व्यवसायी भानु जैन के कर्मचारी बबलू और दीपक रिक्शे से 7 लाख रुपए लेकर चीनी व्यवसायी मालिक के आवास जा रहा था. इसी दौरान उससे हथियार के बल पर 7 लाख रुपए लूट लिया था.

"लूट मामले में चुनिहारी टोला निवासी हरिओम शर्मा के बेटे विकास शर्मा को गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से लूट की घटना में प्रयोग किया गया बाइक, 52 हजार नगद और दो फ़ोन बरामद हुआ है. एसपी ने बताया कि इस पर पहले से भी हत्या समेत कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. कई बार ये जेल जा चुका है. मामले का मास्टरमाइंड फरार है गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है" - स्वर्ण प्रभात, सिटी एसपी, भागलपुर

ये भी पढ़ें-छपरा मंडल कारा के बैरक में बरामद हुआ मोबाइल और चार्जर, छापेमारी में खुलासा


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.