ETV Bharat / city

भागलपुर में जहरीली शराब से मौत मामला: नकली शराब बनाने का सामान बरामद, 8 अपराधी गिरफ्तार - बिहार में 2016 से ही पूर्ण शराबबंदी

भागलपुर में शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई (Police Action Against Liquor Smugglers in Bhagalpur) की है. 10 लीटर शराब के साथ-साथ 8 अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. जिले में जहरीली शराब से मौत के बाद पुलिस एक्शन मोड में है. सभी शराब तस्करों को चिन्हित कर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

राब तस्करों के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई
राब तस्करों के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई
author img

By

Published : Mar 24, 2022, 8:58 PM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में जहरीली शराब से मौत (Death Due to Poisonous Liquor in Bhagalpur) के बाद भागलपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. 8 अपराधी को गिरफ्तार करने के साथ-साथ, शराब बनाने के कई सामान बरामद किया है. भागलपुर में हुए कथित जहरीली शराब से मौत के बाद पुलिस पूरी तरह से एक्शन मोड में है. लगातार छापेमारी का सिलसिला जारी है. सभी शराब तस्करों को चिन्हित कर पुलिस लगातार रेड मार रही है. इस छापेमारी अभियान से शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है.

ये भी पढ़ें- होली में जमीन पर अधूरी रह गई तैयारी.. आसमान में खाक छानते रहे ड्रोन और हेलीकॉप्टर, 41 की मौत से उठे सवाल

भागलपुर जहरीली शराब से मौत मामले में कड़ी कार्रवाई: मिली जानकारी के अनुसार, विश्वविद्यालय ओपी अन्तर्गत हुई संदिग्ध परिस्थिति मौत के प्रारम्भिक जांच में जेएलएनएमसीएच में इलाजरत अरविन्द यादव ने बताया कि अभिषेक कुमार और मिथुन कुमार के साथ मिलकर शराब पिया था. अरविन्द यादव ने सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात को बताया कि शराब, सागर चौधरी और सचिन चौधरी से खरीदी गई थी. दरअसल, भागलपुर में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद प्रशासन चिर निंद्रा से जगकर, बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार किया है.

10 लीटर शराब बरामद: सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने प्रेसवार्ता कर मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शराब कारोबारी साहेबगंज निवासी श्याम चौधरी के बेटे सागर चौधरी और सचिन चौधरी से शराब खरीदा गया था. सागर चौधरी और सचिन चौधरी की गिरफ्तारी छापामारी कर की गई है. दोनों अभियुक्त को 10 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार अभियुक्त सागर चौधरी तथा सचिन चौधरी से पूछताछ किया गया तो उन्होने अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए, यह बताया कि ये लोग शराब ललमटिया थाना क्षेत्र के सोनू साह उर्फ लोहा सिह, सतीश चौधरी से लिये थे.

शराब कारोबारी गिरफ्तार: 'सोनू साह ने बताया कि मधुसुदनपुर थाना के अजय सिंह अपने टेम्पू से शराब गोड्डा से भागलपुर तक लेकर आता था. सतीश, सोनू और अजय तीनों मिलकर भागलपुर जिला में गोड्डा से लाकर नकली शराब का सप्लाई करता था. सोनू साह उर्फ लोहा सिह और अजय सिंह के निशानदेही पर ग्राम-हरियारी में छापामारी की गई. जहां से मनोज मंडल, अमित मंडल, मदू मंडल, कुंदन मंडल को गिरफ्तार किया गया. बौंसी के अवधेश कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है. उपरोक्त व्यक्तियों से पूछ-ताछ और अपराध कबूल करने के ब्यान के आधार के साथ-साथ इनकी निशानदेही पर हरियारी गांव में छापामारी की गई.' - स्वर्ण प्रभात, सिटी एसपी

शराब बनाने का सामान जप्त: सिटी एसपी ने बताया कि छापेमारी करके शराब की बोतल के ढक्कन के ऊपर चिपकाने वाला झारखण्ड सरकार का उत्पाद लोगो 150 पीस, एक पॉलिथीन मे रखा कंपनी का ढक्‍कन और लॉक 80 पीस, कपनी का रैपर 103 पीस, एक औक कंपनी का ढक्‍कन 85 पीस समेत कई सामान बरामद किया गया है. विश्वविद्यालय थाना अन्तर्गत घटित घटना में भागलपुर पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए भागलपुर जिला के 4 मुख्य अभियुक्त और 6 अन्तर्राज्यीय शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया गया है जो नकली विदेशी शराब का निर्माण कर बिहार में आपूर्ति करता था. इस प्रकार नकली शराब के अन्तर्राज्यीय नेटवर्क को ध्वस्त किया गया है.

भागलपुर में जहरीली शराब से 22 की मौत: गौरतलब है कि भागलपुर में जहरीली शराब से 22 लोगों की मौत (22 People died due to Poisonous Liquor in Bhagalpur) हो गई थी. मामले में पुलिस एक्शन में है. पुलिस ने सागर चौधरी और सचिन चौधरी को 21 मार्च को शराब बरामदगी के केस में गिरफ्तार किया था. पूछताछ में इन्होंने मिथुन और अरविंद को होली के दिन शराब बेचने की बात स्वीकार की थी. अरविंद यादव मोहल्ला साहेबगंज थाना यूनिवर्सिटी मायागंज अस्पताल में भर्ती है.

बिहार में पूर्ण शराबबंदी के 6 साल: बिहार में 2016 से ही पूर्ण शराबबंदी (Liquor Prohibition Law in Bihar) है. राज्य में पूर्ण शराबबंदी को लागू हुए 6 साल बीत चुके हैं. इन 6 सालों के दौरान शायद ही कोई ऐसा दिन बीता हो जिस दिन बिहार के शराबबंदी कानून तोड़ने की खबर ना आई हो. पुलिस की सख्ती के बावजूद शराबबंदी वाले बिहार में शराब धड़ल्ले से बिक रही है. होली पर जहरीली शराब पीने से अलग-अलग जिलों में अब 41 मौतें हो चुकी है, साथ ही 24 से ज्यादा लोगों का इलाज जारी है. इनमें कई लोगों की आंखों की रोशनी भी चली गई थी.

ये भी पढ़ें- होली में धड़ल्ले से बिकी बिहार में शराब... 72 घंटे में 41 लोगों की संदिग्ध हालात में मौत

ये भी पढ़ें- 'सिगंरिया' के बुढवा भी शराब पीकर चल बसे.. नीतीश के हेलीकॉप्टर ने नहीं देखा

ये भी पढ़ें- भागलपुर और बांका के बाद अब कैमूर में जहरीली शराब से मौत! होली पार्टी मनाने के बाद 2 की गई जान

नोट- अगर आपको शराब की अवैध खरीद-बिक्री या उपभोग की जानकारी मिलती है तो मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के टॉल फ्री नंबर 15545 एवं 18003456268 पर कॉल कर शिकायत करें.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में जहरीली शराब से मौत (Death Due to Poisonous Liquor in Bhagalpur) के बाद भागलपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. 8 अपराधी को गिरफ्तार करने के साथ-साथ, शराब बनाने के कई सामान बरामद किया है. भागलपुर में हुए कथित जहरीली शराब से मौत के बाद पुलिस पूरी तरह से एक्शन मोड में है. लगातार छापेमारी का सिलसिला जारी है. सभी शराब तस्करों को चिन्हित कर पुलिस लगातार रेड मार रही है. इस छापेमारी अभियान से शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है.

ये भी पढ़ें- होली में जमीन पर अधूरी रह गई तैयारी.. आसमान में खाक छानते रहे ड्रोन और हेलीकॉप्टर, 41 की मौत से उठे सवाल

भागलपुर जहरीली शराब से मौत मामले में कड़ी कार्रवाई: मिली जानकारी के अनुसार, विश्वविद्यालय ओपी अन्तर्गत हुई संदिग्ध परिस्थिति मौत के प्रारम्भिक जांच में जेएलएनएमसीएच में इलाजरत अरविन्द यादव ने बताया कि अभिषेक कुमार और मिथुन कुमार के साथ मिलकर शराब पिया था. अरविन्द यादव ने सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात को बताया कि शराब, सागर चौधरी और सचिन चौधरी से खरीदी गई थी. दरअसल, भागलपुर में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद प्रशासन चिर निंद्रा से जगकर, बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार किया है.

10 लीटर शराब बरामद: सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने प्रेसवार्ता कर मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शराब कारोबारी साहेबगंज निवासी श्याम चौधरी के बेटे सागर चौधरी और सचिन चौधरी से शराब खरीदा गया था. सागर चौधरी और सचिन चौधरी की गिरफ्तारी छापामारी कर की गई है. दोनों अभियुक्त को 10 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार अभियुक्त सागर चौधरी तथा सचिन चौधरी से पूछताछ किया गया तो उन्होने अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए, यह बताया कि ये लोग शराब ललमटिया थाना क्षेत्र के सोनू साह उर्फ लोहा सिह, सतीश चौधरी से लिये थे.

शराब कारोबारी गिरफ्तार: 'सोनू साह ने बताया कि मधुसुदनपुर थाना के अजय सिंह अपने टेम्पू से शराब गोड्डा से भागलपुर तक लेकर आता था. सतीश, सोनू और अजय तीनों मिलकर भागलपुर जिला में गोड्डा से लाकर नकली शराब का सप्लाई करता था. सोनू साह उर्फ लोहा सिह और अजय सिंह के निशानदेही पर ग्राम-हरियारी में छापामारी की गई. जहां से मनोज मंडल, अमित मंडल, मदू मंडल, कुंदन मंडल को गिरफ्तार किया गया. बौंसी के अवधेश कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है. उपरोक्त व्यक्तियों से पूछ-ताछ और अपराध कबूल करने के ब्यान के आधार के साथ-साथ इनकी निशानदेही पर हरियारी गांव में छापामारी की गई.' - स्वर्ण प्रभात, सिटी एसपी

शराब बनाने का सामान जप्त: सिटी एसपी ने बताया कि छापेमारी करके शराब की बोतल के ढक्कन के ऊपर चिपकाने वाला झारखण्ड सरकार का उत्पाद लोगो 150 पीस, एक पॉलिथीन मे रखा कंपनी का ढक्‍कन और लॉक 80 पीस, कपनी का रैपर 103 पीस, एक औक कंपनी का ढक्‍कन 85 पीस समेत कई सामान बरामद किया गया है. विश्वविद्यालय थाना अन्तर्गत घटित घटना में भागलपुर पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए भागलपुर जिला के 4 मुख्य अभियुक्त और 6 अन्तर्राज्यीय शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया गया है जो नकली विदेशी शराब का निर्माण कर बिहार में आपूर्ति करता था. इस प्रकार नकली शराब के अन्तर्राज्यीय नेटवर्क को ध्वस्त किया गया है.

भागलपुर में जहरीली शराब से 22 की मौत: गौरतलब है कि भागलपुर में जहरीली शराब से 22 लोगों की मौत (22 People died due to Poisonous Liquor in Bhagalpur) हो गई थी. मामले में पुलिस एक्शन में है. पुलिस ने सागर चौधरी और सचिन चौधरी को 21 मार्च को शराब बरामदगी के केस में गिरफ्तार किया था. पूछताछ में इन्होंने मिथुन और अरविंद को होली के दिन शराब बेचने की बात स्वीकार की थी. अरविंद यादव मोहल्ला साहेबगंज थाना यूनिवर्सिटी मायागंज अस्पताल में भर्ती है.

बिहार में पूर्ण शराबबंदी के 6 साल: बिहार में 2016 से ही पूर्ण शराबबंदी (Liquor Prohibition Law in Bihar) है. राज्य में पूर्ण शराबबंदी को लागू हुए 6 साल बीत चुके हैं. इन 6 सालों के दौरान शायद ही कोई ऐसा दिन बीता हो जिस दिन बिहार के शराबबंदी कानून तोड़ने की खबर ना आई हो. पुलिस की सख्ती के बावजूद शराबबंदी वाले बिहार में शराब धड़ल्ले से बिक रही है. होली पर जहरीली शराब पीने से अलग-अलग जिलों में अब 41 मौतें हो चुकी है, साथ ही 24 से ज्यादा लोगों का इलाज जारी है. इनमें कई लोगों की आंखों की रोशनी भी चली गई थी.

ये भी पढ़ें- होली में धड़ल्ले से बिकी बिहार में शराब... 72 घंटे में 41 लोगों की संदिग्ध हालात में मौत

ये भी पढ़ें- 'सिगंरिया' के बुढवा भी शराब पीकर चल बसे.. नीतीश के हेलीकॉप्टर ने नहीं देखा

ये भी पढ़ें- भागलपुर और बांका के बाद अब कैमूर में जहरीली शराब से मौत! होली पार्टी मनाने के बाद 2 की गई जान

नोट- अगर आपको शराब की अवैध खरीद-बिक्री या उपभोग की जानकारी मिलती है तो मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के टॉल फ्री नंबर 15545 एवं 18003456268 पर कॉल कर शिकायत करें.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.