भागलपुर: बिहार के भागलपुर में बबरगंज थाना (Babarganj police station in Bhagalpur) क्षेत्र के मोहद्दीनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (Mohaddinagar primary health center) के चाहरदीवारी पर बम फेंकने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार (One arrested in Bhagalpur) किया है. उसका नाम प्रद्युमन मंडल है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. उससे पूछताछ के बाद विवेकानंद की गिरफ्तारी हुई है. अन्य अभी भी फरार बताए जाते हैं. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें: VIDEO: भागलपुर में स्वास्थ्य केंद्र पर युवक ने फेंका बम, धुआं धुआं हुआ इलाका
क्षतिग्रस्त हो गयी थी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की चाहरदीवारी: बताया जाता है कि बबरगंज थाना क्षेत्र के मोहद्दीनगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार शाम बदमाशों ने बम फेंककर दहशत फैला दिया था. हम फेंके जाने से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की चहारदीवारी क्षतिग्रस्त हो गयी थी. हालांकि अस्पताल बंद हो चुका था इसलिए जानमाल का किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ था. इस संबंध में सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन एवं गोपनीय रूप से पूछताछ के क्रम में पता चला कि बम फेंकने वाला युवक विवेकानंद यादव उर्फ मक्खी था.
पहले ही गिरफ्तार हुआ था एक आरोपी: एक विवेकानंद को पुलिस ने उसी दिन देर रात गिरफ्तार भी कर लिया था. पुलिस उससे पूछताछ कर रही थी. पूछताछ के क्रम में विवेकानंद यादव ने बताया अपने साथी प्रद्युमन मंडल उर्फ श्रीकांत एवं अन्य एक साथी के कहने पर बम फेंका था. इस संबंध में तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध घटना के दिन 2 मई को मोजाहिदपुर बबरगंज थाना में कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया था. आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. अनुसंधान के क्रम में दोनों अभियुक्तों विवेकानंद यादव एवं प्रद्युमन मंडल को गिरफ्तार किया गया है.
विवेकानंद ने स्वीकारोक्ति में बताया है कि प्रदुमन मंडल एवं अन्य एक साथी ने फेंकने को कहा था. प्रद्युमन मंडल से पूछताछ करने पर उसने बताया कि मुझे एक अन्य साथी ने बम दिया था. इनका तीसरा साथी अभी फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. प्रद्युमन मंडल का पूर्व का आपराधिक इतिहास है. पूर्व में भी वह बम कांड से जुड़े मामलों में आरोपी रहा है.
ये भी पढ़ें: सीएम के कार्यक्रम में पटाखा फोड़नेवाले युवक ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों फोड़ा था 'बम'
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP